
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा नेशनिवार को20 साल की उम्र में मौत को गले लगा लिया। तुनिशा शर्मा नेसेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीरियल के सेट पर मौजूद हर कलाकार स्तब्ध है। उनका कहना है कि अभी तो वह ठीक थी। अचानक क्या हो गया? इस बीच तुनिशा शर्मा का आखिरी फोटो भी सामने आ गई है। जो तुनिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी।
फोटो में तुनिशा मेकअप रूम में तैयार होती नजर आ रही हैं। तुनिशा को देख कर बिल्कुल पता नहीं लग रहा कि वो सुसाइड करने की सोच सकती हैं। हालांकि, उनके चेहरे पर मायूसी जरूर नजर आ रही है। पर फिर भी उन्होंने एक्सप्रेशन से अपने गम को जाहिर नहीं होने दिया।
सोनी सब टीवी के सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' में शहजादी मरियम का किरदार निभा रहीं तुनिशा को 'फितूर', 'बार बार देखो' और 'कहानी 2' जैसे फिल्मों में देखा गया था। तुनिशा ने महज 20 साल की उम्र में कामयाबी की बड़ी उड़ान भर ली थी। 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' के अलावा तुनिशा 'इंटरनेट वाला लव', 'इश्क सुभल्लाह', और 'शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह' जैसे कई शोज में काम कर चुकी थीं। टेलीविजन पर अपनी पहचान बनाने वाली तुनिशा कैटरीना कैफ और विद्या बालन की फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं।
तुनिशा की मौत की खबर जानने के बाद 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' सीरियल के सभी कलाकार बेहद हैरान हैं। उनका कहना है कि तुनिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं। वह हमेशा खुश रहती थीं और सेट पर हर किसी के साथ हंसी-मजाक करती थीं। तुनिशा के इस कमद से हर कोई सदमे में हैं।














