
बॉलीवुड में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के रूप में पहचान बना चुके सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों का बढ़िया रिस्पोंस मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। आमिर पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी लगातार खबरों में बने हुए हैं। दरअसल आमिर ने 14 मार्च को अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर अपनी प्रेमिका गौरी स्प्रैट से रिश्ते को पहली बार सार्वजनिक किया था।
उसके बाद से आमिर कई दफा गौरी के साथ नजर आ चुके हैं। लोगों को आमिर-गौरी को लेकर काफी दिलचस्पी बनी हुई है। इस बीच आमिर ने हाल ही में एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में तीसरी शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि गौरी और मैं एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं और हमारा रिश्ता बहुत कमिटेड है। हम एक-दूसरे के पार्टनर हैं और साथ हैं। जहां तक शादी की बात है, मेरे दिल में तो मैं पहले ही उनसे शादी कर चुका हूं। इसे ऑफिशियल रूप देना है या नहीं, ये हम वक्त के साथ तय करेंगे।
आमिर ने अपने बर्थडे पर खुलासा किया था कि वे पिछले 18 महीनों से गौरी को डेट कर रहे हैं और अब उन्हें लगा कि यह रिश्ता दुनिया के सामने लाने का सही वक्त है। गौरी बेंगलुरु से हैं और फिल्मी दुनिया से बिल्कुल अलग हैं। उल्लेखनीय है कि आमिर पहले दो बार शादी कर चुके हैं। उन्होंने साल 1985 में रीना दत्ता के साथ शादी की थी। साल 2001 में उनके रास्ते जुदा हो गए। उनके बेटा जुनैद और बेटी आयरा खान हैं। इसके बाद आमिर ने साल 2005 में फिल्ममेकर किरण राव के साथ शादी कर ली। हालांकि यह रिश्ता भी टूट गया और साल 2021 में उनका तलाक हो गया। उनके एक बेटा आजाद है। आमिर की दोनों पूर्व पत्नियों और बच्चों के साथ अब भी अच्छी बोंडिंग है और वे कई दफा साथ नजर आते हैं।

निहारिका चौकसी ने शरद केलकर की तारीफ करते हुए कहा…
एक्ट्रेस निहारिका चौकसी फिलहाल टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ के लिए लाइमलाइट में हैं। इसमें वो एक्टर शरद केलकर के अपोजिट हैं। शो में 46 साल के एक बिजनेसमैन को 19 साल की लड़की से प्यार हो जाता है। कुछ समय पहले जब शो का प्रोमो रिलीज हुआ था तब काफी एक्टर्स और मेकर्स को ट्रॉलिंग झेलनी पड़ी थी। अब निहारिका ने इस पर रिएक्शन दी है। पिंकविला के साथ बातचीत में निहारिका से जब पूछा गया कि क्या 27 साल का एज गैप उनके और शरद के कैरेक्टर को इफेक्ट करता है तो इस पर उन्होंने कहा कि वास्तव में नहीं।
ट्रॉलिंग को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की पब्लिसिटी अच्छी पब्लिसिटी होती है। जिनको नहीं पसंद आया है वो लोग सिर्फ ट्रेलर से जज कर रहे हैं। मैं श्योर हूं कि जब वो एपिसोड देखेंगे, तो उनको भी अनु और आर्य से प्यार हो जाएगा। शरद सर सीनियर हैं। उन्होंने इतना टाइम दिया है इस क्राफ्ट को। जितनी मेरी उम्र भी नहीं है उतना उन्होंने क्राफ्ट को टाइम दिया है तो मैं रोज उनसे कुछ न कुछ सीखती हूं। बारीकियां सीखती हूं और वो जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं।
तो उनसे सीखती हूं कि ऊंचाई पे पहुंच के भी आप जमीन से जुड़े कैसे रह सकते हो। शरद सर काफी प्रेक्टिकल इंसान हैं। वो इतने सालों से काम कर रहे हैं, उन्हें पता है कि इस तरह की चीजों को कैसे हैंडल करना है। शरद सर ऐसी चीजों को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं। उन्हें भरोसा है कि जब शो रिलीज होगा तब जो लोग ट्रॉल कर रहे हैं, वो भी हमें प्यार देने लगेंगे।














