
इस वर्ष की ईद पर हिन्दी सिनेमा के सुपर सितारा सलमान खान के साथ सिकन्दर और बीते वर्षों में आमिर खान के साथ गजनी सरीखी फिल्म देने वाले दक्षिण भारत के सुख्यात निर्देशक ए.आर. मुरुगादास एक बार फिर से अपने को सफल निर्देशक साबित करने का प्रयास करने जा रहे हैं। लेकिन इस बार वे हिन्दी में किसी बड़े सितारे के साथ नहीं अपितु दक्षिण भारत के लोकप्रिय सितारे शिवा कार्तिकेयन के साथ दिल मदरासी नामक एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं।
सुपरस्टार शिवाकार्तिकेयन और हिटमेकर ए.आर. मुरुगादास की बहुप्रतीक्षित फिल्म दिल मदरासी अब रिलीज़ के बिल्कुल करीब है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, यह साउथ इंडियन सिनेमा के दर्शकों के बीच चर्चाओं में बनी हुई है। अब फिल्म की रिलीज़ में केवल 50 दिन शेष हैं और इसके पोस्टर, टीज़र और कलाकारों के दमदार लुक्स ने फैंस की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है।
'अमरन' की सफलता के बाद शिवाकार्तिकेयन फिर तैयार हैं धमाका करने
दिल मदरासी एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें भरपूर एक्शन, दमदार ड्रामा और सिनेमाई भव्यता का वादा किया गया है। यह पहली बार है जब शिवाकार्तिकेयन और गजनी व हॉलीडे जैसी फिल्में बनाने वाले निर्देशक ए.आर. मुरुगादास एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं है।
हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म अमरन में नज़र आने के बाद शिवाकार्तिकेयन इस बार बेहद आक्रामक और एक्शन-पैक्ड अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म के टाइटल ग्लिम्प्स ने ही यह साबित कर दिया है कि यह एक विशाल स्तर की प्रस्तुति होगी, जो बड़े पर्दे पर दर्शकों को चौंकाने का माद्दा रखती है।
स्टारकास्ट, तकनीकी टीम और अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूज़िक
फिल्म में शिवाकार्तिकेयन के साथ रुक्षमणी वसंत मुख्य भूमिका में हैं, जो हाल ही में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से चर्चा में रही हैं। इसके अलावा विद्युत जामवाल, बिजू मेनन, शब्बीर और विक्रांत जैसे कलाकार भी फिल्म को मजबूती दे रहे हैं। फिल्म का निर्माण श्री लक्ष्मी मूवीज़ ने किया है, जबकि एडिटिंग का जिम्मा अनुभवी श्रीकर प्रसाद और एक्शन कोरियोग्राफी केविन और धिलिप मास्टर्स ने संभाला है।
फिल्म का संगीत व्हाय दिस कोलावेरी दी और जवान, विक्रम, बीस्ट, LEO जैसी फिल्मों के सुपरहिट संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। म्यूज़िक इस फिल्म का एक बड़ा आकर्षण होगा और संभव है कि आने वाले दिनों में इसके गाने ट्रेंड में नजर आएं।
5 सितंबर को बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी 'दिल मदरासी'
फिल्म की रिलीज़ डेट 5 सितंबर 2025 तय की गई है, यानी अब फैंस को इस मास एंटरटेनर के लिए सिर्फ 50 दिन और इंतज़ार करना है। मुरुगादास की यह फिल्म न सिर्फ एक्शन का डोज़ देने वाली है, बल्कि सामाजिक मुद्दों के साथ एक संदेश भी देने की उम्मीद है।
दिल मदरासी एक ऐसी फिल्म बनने जा रही है जो दक्षिण भारतीय सिनेमा की सीमाओं को पार कर अखिल भारतीय स्तर पर धमाल मचा सकती है। शिवाकार्तिकेयन का ट्रांसफॉर्मेशन, मुरुगादास की निर्देशन क्षमता और फिल्म की टेक्निकल टीम – सब कुछ इस प्रोजेक्ट को साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल करता है। अब बस फैंस को 50 दिनों का इंतज़ार करना है, जब यह धमाकेदार फिल्म सिनेमाघरों में उतरने वाली है।














