सर्दियों में आपके भी झड़ते है बाल, लगाए घर पर बना ये तेल, आसान है रेसिपी
By: Priyanka Maheshwari Tue, 21 Dec 2021 2:25:41
सर्दी में ठंडी हवा बहुत चलती है। इससे बालों का नेचुरल मॉइश्चराइजर कम हो जाता है, जिससे बाल टूटने और झड़ने की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं एक खास तेल के बारे में। जिसे करीना कपूर खान की डाइटीशियन ऋजुता दिवेकर की मां रेखा दिवेकर ने बनाया है। ऋजुता दिवेकर ने इस तेल को बनाने का तरीका वीडियो के माध्यम से इंस्टा पर शेयर किया है।
सामग्री
हिबिस्कस फ्लॉवर - 20
नीम के पत्ते - 30
कड़ी पत्ते - 30
प्याज - 5 (छोटे)
मेथी के दाने 1 चम्मच
एलोवेरा - 1
चमेली के फूल - 15-20
नारियल तेल - 1 लीटर
बनाने की विधि
- तेल बनाने के लिए सबसे पहले मेथी दाने को पानी में आधे घंटे के लिए भिगाना है।
- एलोवेरा जेल को छोटे छोटे टुकड़ों में काटना है।
- इसके बाद सभी सामान मिक्स करके पीसना है।
- इसके बाद 1 लीटर नारियल तेल में इस मिक्सचर को मिलाना है।
- इसके बाद इसे 30-45 मिनट तक उबलने है। फिर इसे ठंडा होने दे।
- तेल ठंडा होने पर छानकर किसी ग्लास बोतल में स्टोर करें।
इस तेल को आप अपने स्कैल्प पर लगाएं और हलके-हलके हाथों से मसाज करें। है ना बहुत ही आसान। घर पर बनाए गए इस तेल से आप अपने बालों को झड़ने से रोक सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# सर्दियों में स्विटजरलैंड बन जाती है भारत की ये 7 जगहें, स्नोफॉल देखने के लिए बेस्ट