बालों को चमकदार बनाने के लिए रखें इन 7 बातों का ध्यान, मिलेगा आकर्षण
By: Ankur Tue, 30 Nov 2021 10:22:23
बालों की सुंदरता और खूबसूरती बढ़ाने की चाहत सभी की होती हैं जो कि सर्दियों के इन दिनों में कहीं खोती नजर आती हैं। सर्दियों के दिनों में नमी छिनने की वजह से बालों की चमक गायब होने लगती हैं। बालों को चमकदार बनाने के लिए आपको कई गलतियां करने से भी बचना चाहिए और बालों की सही देखभाल की जानी चाहिए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताए जा रहे हैं जिनकी मदद से सर्दियों के इन दिनों में अपने बालों को रूखे होने से बचाया जा सकता हैं और आकर्षण पाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
नारियल तेल
ये सबसे सही तरीका होता है प्राकृतिक चीजे कभी भी हमें नुकसान नहीं पहुंचाती और ये हमारे लिए सही भी रहती है क्योंकि इनमें किसी भी तरह का कैमिकल नहीं होता है, इसलिए नारियल तेल आपके लिए सबसे सही रहेगा, इसे इस्तेमाल करने के लिए आप सबसे पहले अपने हाथों पर तेल लगाए औऱ बालों की जड़ो पर लगाएं, अपने बालों की लंबाई के हिसाब से तेल लगाएं, नारियल का तेल बहुत ही हल्का होता है इसलिए ये आपके बालों को चिपचिपा नहीं बनाते है साथ ही इसे लगाने के बाद आप अपने बालों को नया स्टाइल दे सकती है।
ठंडे पानी से धोएं बाल
हल्का गर्म पानी आपके बालो के लिए सही रहता है हल्का गर्म पानी आपके बालों के पोर्स खोलता है साथ ही आपके स्केलप को भी सही करता है, साथ ही यह ड्राई बालों के लिए भी सही रहता है, इस तरीके से नहाने से आपके बाल अधिक साइन करेंगे और साथ ही स्मूथ भी लगेंगे।
गर्म उपकरणों से बचें
बालों को कभी भी ज्यादा तापमान पर न सूखाएं ऐसा करने से बाल और अधिक खराब हो सकते है जिससे आपके बालो की शाइन खत्म हो जाती है, अपने बालों में शाइन बनाएं रखने के लिए आप किसी भी गर्म उपकरण का इस्तेमाल करने से बचें, अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो इस बात का ध्यान का रखें की बालों को सही रखने के लिए प्रोटेक्ट स्प्रे का इस्तेमाल 20 मिनट पहले ही कर लें ऐसा करने से बाल सही रहते है।
बोअर की कंघी इस्तेमाल करें
बोअर की कंघी का इस्तेमाल करने से आपके बालों को सही सेप मिलेगा साथ ही ये आपके बालों को सही लुक भी देगा साथ ही बालों में शाइन भी देगा बोअर की कंघी से बाल झाड़ने से आपके बालों के स्केलप में जमा गंदगी भी दूर होगी अगर आप एक घटिया कंघी खरीदते हो तो उससे अच्छा है आप इस कंघी का इस्तेमाल करें ये काफी लंबे समय तक आपका साथ देगी।
अपने बालों को ट्रिम करें
दो मुंहे बालों को खत्म करने के लिए अपने बालों को ट्रिम जरुर करें साथ ही बालों को सूखा और खारब होने से बचाने के लिए आप ट्रिम का सहारा ले सकती है, बालों को सही सलामत रखने के लिए ट्रिम को जरुर अपनाएं।
बालों में तेल लगाएं
एक औऱ आसान तरीक है अपने बालों को सुरक्षित रखने का साथ ही उन्हें बेजान और रुखे होने से बचाने का, तेल लेकर अपने स्केलप पर मसाज करे हफ्ते में एक बार अपने बालों में तेल जरुर लगाएं ताकि बालों मे शाइन बनी रहे साथ ही बालों की चमक भी रहें।
बालों में डीप कंडीशनर करें
कंडीशनर आपके बालों के लिए बहुत जरुरी है साथ ही इन्हे अच्छी तरह से अपने बालों में लगाएं ताकि ये बालों को अच्छे से पोषण दे सके अगर आप कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती तो आप घर पर बने कंडीशनर का इस्तेमाल कर सकती है, जो की DIY तरीके से घर पर बना हो।
ये भी पढ़े :
# कोहनी का कालापन बनता हैं शर्मिंदगी का कारण, दूर करने के लिए आजमाए ये 6 तरीके
# सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में कारगर हो सकता है लहसुन, जानें कैसे करें इस्तेमाल
# करना चाहते हैं वजन को नियंत्रित, नाश्ते में करें इन 6 चीजों को शामिल
# चिंता बढ़ा रहा कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन, इन 7 आदतों से प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाए मजबूत
# आगरा : जीवनी मंडी में फ्लैट से मिला बुजुर्ग महिला का शव, बाहर से लगा हुआ था ताला