गर्मियों में ज्यादा होती है मुंहासे, फुंसियों व रूखी त्वचा की समस्या, लें इन घरेलू चीजों की मदद

By: Nupur Sun, 13 June 2021 4:34:33

गर्मियों में ज्यादा होती है मुंहासे, फुंसियों व रूखी त्वचा की समस्या, लें इन घरेलू चीजों की मदद

त्वचा के लिए घरेलू उपचार के बारे में बात करें, हमारे यहां सदियों से ऐसी कई चीजों का इस्तेमाल होता रहा है, जो त्वचा से जुड़ी विभिन्न बीमारियों का उपाय हैं। गर्मियां आते ही कील मुंहासे, फुंसियां, झाइयां, रूखी त्वचा जिससे सिर्फ स्त्री ही नहीं बल्कि पुरुष भी काफी संख्या में परेशान रहते हैं। इसका मुख्य कारण है – तेज धूप, गर्म हवाएं तथा जीवनशैली भी बहुत हद तक निर्भर करती हैं।

दूषित पानी का पीना, फ़ूड पोइज़निंग जैसे हम क्या खाते, क्या पीते हैं। आम तौर पर गर्मियों के दिनों में लोग जंक फ़ूड, कोल्ड ड्रिंक पर ज्यादा ध्यान देते हैं, जिससे त्वचा संबंधित रोग होने के ज्यादा खतरे बढ़ जाते हैं। इन समस्याओं से बचा जा सकता है, वो भी घर में मौजूद कुछ चीजों को अपनाकर। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं घरेलू उपायों के बारे में जिनको अपनाकर आप त्वचा को हेल्दी रख सकते हैं।


skin,skin home tips,acne,dry skin,summer,cucumber,Lemon,sunflower oil,curd,beauty article in hindi ,त्वचा, त्वचा घरेलू उपाय, मुंहासे, रूखी त्वचा, गर्मी, खीरा, नींबू, सूरजमुखी का तेल, दही, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी लेख

सूरजमुखी के बीज का तेल

सूरजमुखी के बीज का तेल मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है और ये हाइड्रेशन को संतुलित करता है। इसे आप ड्राई स्किन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।


skin,skin home tips,acne,dry skin,summer,cucumber,Lemon,sunflower oil,curd,beauty article in hindi ,त्वचा, त्वचा घरेलू उपाय, मुंहासे, रूखी त्वचा, गर्मी, खीरा, नींबू, सूरजमुखी का तेल, दही, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी लेख

बर्फ

अपने चेहरे को ठंडक पहुंचाने के लिए आप बर्फ के टुकड़े को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, ऐसा करने से आपके चेहरे को ठंडक मिलेगी तथा चेहरे की जलन कम हो जाएगी, ये आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। खोई हुई चेहरे की नमी वापस लाने में।


skin,skin home tips,acne,dry skin,summer,cucumber,Lemon,sunflower oil,curd,beauty article in hindi ,त्वचा, त्वचा घरेलू उपाय, मुंहासे, रूखी त्वचा, गर्मी, खीरा, नींबू, सूरजमुखी का तेल, दही, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी लेख

एलोवेरा

एलोवेरा हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट से चेहरे की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। एलोवेरा के इस्तेमाल से चेहरे में नमी आती है और आवश्यक पोषण मिलता है जिससे त्वचा को हेल्दी रखा जा सकता है।


skin,skin home tips,acne,dry skin,summer,cucumber,Lemon,sunflower oil,curd,beauty article in hindi ,त्वचा, त्वचा घरेलू उपाय, मुंहासे, रूखी त्वचा, गर्मी, खीरा, नींबू, सूरजमुखी का तेल, दही, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी लेख

शहद

शहद मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर है, जो कि चेहरे में नमी बरकरार रखते हैं। शहद कई प्रकार के गुणों से भरपूर है, जो त्वचा के कई रोगों के लिए इस्तेमाल होता है।


skin,skin home tips,acne,dry skin,summer,cucumber,Lemon,sunflower oil,curd,beauty article in hindi ,त्वचा, त्वचा घरेलू उपाय, मुंहासे, रूखी त्वचा, गर्मी, खीरा, नींबू, सूरजमुखी का तेल, दही, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी लेख

खीरा

ग्लोइंग त्वचा के लिए आप खीरे का पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं, लगाने के 15-20 मिनट बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।


skin,skin home tips,acne,dry skin,summer,cucumber,Lemon,sunflower oil,curd,beauty article in hindi ,त्वचा, त्वचा घरेलू उपाय, मुंहासे, रूखी त्वचा, गर्मी, खीरा, नींबू, सूरजमुखी का तेल, दही, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी लेख

नींबू

नींबू विटामिन सी का अच्छा सोर्स माना जाता है। नींबू में विटामिन सी नहीं बल्कि कई अन्य विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं। नींबू के रस का इस्तेमाल करने से चेहरे में चमक आ जाती है। इतना ही नहीं इससे चेहरे की गंदगी को भी साफ किया जा सकता है।


skin,skin home tips,acne,dry skin,summer,cucumber,Lemon,sunflower oil,curd,beauty article in hindi ,त्वचा, त्वचा घरेलू उपाय, मुंहासे, रूखी त्वचा, गर्मी, खीरा, नींबू, सूरजमुखी का तेल, दही, हिन्दी में सौंदर्य संबंधी लेख

दही

दही को त्वचा के लिए काफी लाभदायक माना जाता है। दही से स्किन को नमी मिलती है और चेहरे से गंदे कण बाहर निकल जाते हैं। इतना ही नहीं ये टैनिंग हटाने में भी बेहद कारगर है। दही का इस्तेमाल कर त्वचा को हेल्दी रखा जा सकता है।

डिस्क्लेमर : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com