शैम्पू के बाद करें घर पर बने इन हेयर रिंस का इस्तेमाल, बाल बनेंगे घने और चमकदार

By: Ankur Tue, 01 Mar 2022 4:56:55

शैम्पू के बाद करें घर पर बने इन हेयर रिंस का इस्तेमाल, बाल बनेंगे घने और चमकदार

बालों से सभी को प्यार होता हैं जिन्हें सुंदर, चमकदार और घने बनाने के लिए महिलाएं कई जतन करती हैं। वर्तमान समय के इस प्रदूषण, धूल-मिट्टी और खानपान में पोषण की कमी की वजह से बालों की सेहत को बहुत नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में महिलाओं बालों में ओइलिंग कर शैम्पू का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन सिर्फ इससे कुछ नहीं होगा। आपको जरूरत हैं हेयर रिंस की जिसका इस्तेमाल शैम्पू और कंडीशनर के बाद सबसे आखिरी बार हेयर वॉश के लिए करना चाहिए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू हेयर रिंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो बालों को खूबसूरत, घने और हेल्दी बनाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन घरेलू हेयर रिंस के बारे में...

home made hair rinses after shampoo,beauty tips,beauty hacks

मेथी और पुदीना हेयर रिंस

मेथी एक ट्रेंडिंग नैचुरल इंग्रीडिएंट है जिसका इस्तेमाल इन दिनों कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स में देखा जा सकता है। ये ना सिर्फ हेयर ग्रोथ प्रमोट करता है बल्कि कई तरह की हेयर प्रॉब्लम्स से भी लड़ता है। 3 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच मेथी और एक मुट्ठी पुदीने की पत्तियां डाल कर धीमी आंच पर ढक कर पकाएं। जब लगभग 2 कप पानी रह जाए तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। अब इसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस और आधा छोटा चम्मच शहद मिला लें। शैम्पू और कंडीशनर के बाद इससे बालों को रिंस करें और फिर एक बार ठंडे पानी से बालों को धो लें।

home made hair rinses after shampoo,beauty tips,beauty hacks

नीम और करी पत्ता हेयर रिंस

नीम एक मैजिक इंग्रीडिएंट है जिसके पेड़ के हर हिस्से के कुछ ना कुछ फायदे हैं। ये बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है। इसी के साथ करी पत्ता भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद है जिसका इन दिनों कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट्स में इस्तेमाल हो रहा है। 3 कप पानी में 1 मुट्ठी नीम की पत्तियां, 1 मुट्ठी करी पत्ता और 2 बड़े चम्मच सूखे गुलाब की पंखुड़ियां डाल कर धीमी आंच पर ढक कर पकाएं। जब पानी 2 कप जितना रह जाए तो इसे गैस बंद कर दें और इसे ठंडा कर के छान लें। इसे शैम्पू और कंडीशनर के बाद बालों पर इस्तेमाल करें। ये ना सिर्फ डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा बल्कि स्कैल्प ऐक्ने और सिर की खुजली से भी आराम दिलाएगा।

home made hair rinses after shampoo,beauty tips,beauty hacks

कॉफी रिंस

कॉफी जिस तरह सुबह-सुबह आपको एनर्जी देता है उसी तरह ये आपके बेजान बालों में भी जान डालने में बेहद असरदार है। ये हेयर ग्रोथ भी प्रमोट करेगा और आपके बालों को एक खूबसूरत शाइन भी देगा। कॉफी रिंस करना बहुत आसान है क्योंकि इसमें आपको कॉफी और पानी के अलावा और किसी भी चीज़ की ज़रूरत नहीं है। 1 कप स्ट्रॉन्ग काफी तैयार करें। इसके लिए 2 चम्मच कॉफी में 1 कप उबलता पानी डालकर ढक दें। कुछ देर बाद इसे छान लें। शैम्पू और कंडीशनर के बाद इसे स्कैल्प पर मसाज करते हुए बालों पर धीरे-धीरे डालें। इसके बाद एक शावर कैप पहन कर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और 20 मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें।

home made hair rinses after shampoo,beauty tips,beauty hacks

चावल के पानी से तैयार हेयर रिंस

चावल के पानी से तैयार हेयर रिंस को बालों में लगाने से आपके बाल हेल्दी हो सकते हैं। दरअसल, चावल के पानी में अमीनो एसिड और इनोसिटोल नामक घटक पाया जाता है। यह दोनों तत्व आपके बालों को अंदर से मजबूत करता है। साथ ही आपके रूखे और बेजान बालों की समस्या को दूर करने में असरदार होता है। साथ ही आपके बालों की नमी बरकरार रहती है। शहद से आपके बालों की मॉइश्चराइजिंग होती है। सबसे पहले 1 कप पानी को बर्तन में डालें। अब इसमें आधा कप चावल डाल दें और करीब 2 से 3 घंटे के लिए रहने दें। इसके बाद 1 कप पानी लें और इसमें शहद डालकर इसे गर्म करें। इसके बाद चावल के पानी को एक दूसरे बर्तन में छान लें। अब चावल के पानी में शहद के पानी को मिक्स करें। अब इस तैयार हेयर रिंस को अपने बालों में लगा सकते हैं। तैयार हेयर रिंस को अपने बालों की जड़ों में लगाते हुए बालों की लंबाई तक लगाएं। करीब 15 से 20 मिनट बाद अपने बालों को धो लें। अगर आप चाहें, तो रातभर इसे लगा हुआ छोड़ सकते हैं।

home made hair rinses after shampoo,beauty tips,beauty hacks

एप्पल साइडर विनेगर हेयर रिंस

एग मग पानी में 2-3 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं और शैम्पू और कंडीशनर के बाद इससे अपने बालों को धोएं। इस मिश्रण से बालों को धोने के बाद सादे पानी से बालों को ना धोएं। ये हेयर रिंस ऑयली स्कैल्प वालों के लिए रामबाण इलाज है। इतना ही नहीं एप्पल साइडर विनेगर एक माइल्ड एक्सफोलिएंट भी है जिस वजह से ये डैंड्रफ और प्रोडक्ट बिल्ड-अप को साफ करने में भी मदद करता है। ये आपके बालों के फ्रिज़ को कम करने में भी काफी असरदार है। बालों पर इस्तेमाल करने के लिए ऑर्गैनिक और अनफिल्टर्ड एप्पल साइडर विनेगर ही खरीदें। इसे हफ्ते में 1 बार से ज़्यादा इस्तेमाल ना करें वरना आपके स्कैल्प का पीएच बैलेंस बिगड़ सकता है।

home made hair rinses after shampoo,beauty tips,beauty hacks

कैमोमाइल रोज़ हेयर रिंस

कैमोमाइल के रिलैक्सिंग और एंटीऑक्सिडेंट फायदों के बारे में तो लगभग हर किसी को पता होगा। मगर ये आपके बालों के लिए भी बेहद असरदार और फायदेमंद है, ये शायद बहुत कम ही लोगों को पता होगा। इस हेयर रिंस की खासियत ये है कि अगर आपके बाल बहुत गंदे या ग्रीसी नहीं हैं तो आप इसका इस्तेमाल शैम्पू की जगह भी कर सकती हैं। इसके लिए दो कप पानी में दो कैमोमाइल टी बैग्स, आधा कप गुलाब की पंखुड़ियां डालें और इसे ढक कर उबालें। जब ये उबल कर डेढ़ कप से थोड़ी कम रह जाए तो इसमें ¼ छोटा चम्मच नारियल तेल और आधा छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और इसका इस्तेमाल बालों को धोने के लिए करें। आप इसे 2-3 बार के हिसाब से बना कर स्टोर भी कर सकती हैं। हफ्ते में 2 बार से ज़्यादा इसका इस्तेमाल ना करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com