मेकअप नहीं हेयरकट से भी छुपा सकते हैं अपना चौड़ा माथा, जानें और आजमाए ये 5 हेयर स्टाइल

By: Ankur Tue, 11 Jan 2022 4:34:51

मेकअप नहीं हेयरकट से भी छुपा सकते हैं अपना चौड़ा माथा, जानें और आजमाए ये 5 हेयर स्टाइल

जब भी कभी चौड़े माथे की बात आती हैं तो उन्हें उज्ज्वल भविष्य वाला माना जाता हैं। लेकिन जब बात आती हैं अपने लुक की तो महिलाएं चौड़े माथे को छुपाने में लगी रहती हैं क्योंकि इसमें आपकी उम्र ज्यादा दिखने लगती हैं। इसके लिए महिलाएं कई बार मेकअप की मदद लेती हैं लेकिन इससे उतना फर्क नहीं पड़ पाता हैं। ऐसे में आप हेयर स्टाइल की मदद ले सकते हैं जिससे चौड़े माथे को छुपाने के साथ ही आकर्षक लुक भी पाया जा सकता हैं। जब आगे के बाल कम हो, क्योंकि इसकी वजह से फोरहेड को छुपाना मुश्किल हो जाता है। आज इस कड़ी में हम आपको उन हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जो चौड़ा माथा छुपाने में आपकी मदद करेंगे।

hairstyles for beautiful look,beauty tips,beauty hacks,hairstyles

फुल फ्रिंज हेयरकट

अगर सामने से आपके बालों की डेंसिटी अच्छी है तो आप फुल फ्रिंज हेयरकट ले सकती हैं। लॉन्ग फेस और चौड़े माथे पर यह हेयरकट काफी अच्छा दिखता है। यही नहीं ये हेयरकट लंबे और छोटे दोनों बालों पर लिया जा सकता है। फुल फ्रिंज हेयरकट में आप चाहें तो फ्रिल या फिर माइक्रो-फ्रिंज कट ले सकती हैं। अगर आपके बालों की डेंसिटी फ्रंट से कम है तो माइक्रो फ्रिंज ऑप्शन चुना जा सकता है। फुल फ्रिंज हेयरकट में बालों को खुला भी रखा जा सकता है। इसके अलावा पोनी टेल भी बन सकती हैं।

hairstyles for beautiful look,beauty tips,beauty hacks,hairstyles

साइड बैंग्स हेयरकट

साइड बैंग्स हेयरकट चौड़े फोरहेड के अलावा उन लड़कियों पर भी अच्छा लगता है, जो बीच मांग निकालती हैं। बीच मांग के अलावा साइड से भी इस हेयरकट को स्टाइल किया जा सकता है। साइड बैंग्स हेयरकट अपने बालों की लेंथ के अनुसार लें। इसमें आपको कई ऑप्शन मिल जाएंगे, लेकिन इस हेयरकट को लेने से पहले एक्सपर्ट को इस बारे में जरूर बताएं। अगर आपके बाल स्ट्रेट हैं और तिरछी मांग निकलती है तो साइड बैंग्स हेयरकट करवा सकती हैं। चौड़े फेस और बड़े फेस पर यह हेयरकट देखने में अच्छा लगता है।

hairstyles for beautiful look,beauty tips,beauty hacks,hairstyles


बॉब हेयरकट

बॉब हेयरकट में एक साइड से बाल नुकीले शेप में निकले हुए दिखाई देते हैं। खास बात है कि इन दिनों बॉब हेयरकट शॉर्ट हेयर रखने वाली लड़कियों के बीच पहली पसंद बना हुआ है। बॉब हेयरकट में भी कई हेयर स्टाइल ऑप्शन हैं, जिसे आप अपने फेस शेप के अनुसार चुन सकती हैं। ओवल शेप या डायमंड फेस शेप वाली महिलाएं यह हेयरकट ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि बॉब हेयरकट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस इस हेयरकट में नजर आ चुकी हैं।

hairstyles for beautiful look,beauty tips,beauty hacks,hairstyles

लेयर्ड बॉब हेयरकट

लेयर्ड बॉब हेयरकट महिलाओं के बीच काफी समय से ट्रेंड में है। खास बात है कि आप इस हेयरकट को पीछे से ही नहीं बल्कि फ्रंट स भी ट्राई कर सकती हैं। जिन महिलाओं का माथा चौड़ा होता है वह फ्रंट से लेयर्ड हेयरकट करवाती हैं। दरअसल, फ्रंट से बालों की डेंसिटी पीछे की तुलना में कम होती है, इसकी वजह से वह फ्रिंज करवाने के बजाय उसे लेयर में कट करवाती हैं। शॉर्ट हेयर रखना पसंद करती हैं तो आप इस हेयरकट के करवा सकती हैं। इससे बालों में वॉल्यूम आ जाता है। बालों को खुला रखना पसंद करती हैं, तो पीछे के अलावा फ्रंट से भी बालों को लेयर में कटवाएं।

hairstyles for beautiful look,beauty tips,beauty hacks,hairstyles

चॉपी लेयर्स हेयरकट

खुले बाल हमेशा से एक स्टाइलिश लुक देते हैं, लेकिन एक नए हेयरकट के साथ ऐसा करें, तो लुक और भी निखरकर सामने आता है। चॉपी लेयर्स चौड़े माथे पर भी अच्छे लगते हैं। दरअसल, इन दिनों मेसी हेयरस्टाइल काफी ट्रेंड में है, जहां बालों को सेट करने की आवश्यकता नहीं होती। आप भी इस हेयरस्टाइल को फॉलो करती हैं तो उससे पहले एक बार इस चॉपी लेयर्स कट को जरूर ट्राई करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com