स्किन की समस्याओं को दूर करने का काम करता हैं टमाटर, चेहरा बनता हैं चमकदार

By: Ankur Tue, 02 Aug 2022 4:44:20

स्किन की समस्याओं को दूर करने का काम करता हैं टमाटर, चेहरा बनता हैं चमकदार

स्किन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को दूर करते हुए इसे चमकदार व मुलायम बनाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल होता आया हैं जिसमें से एक हैं टमाटर। टमाटर में ऐंटी-बैक्टीरियल, ऐंटी-फंगल और ऐंटी एजिंग, विटामिन सी जैसे गुण होते है जिसके चलते इसका इस्तेमाल कई फेस पैक में किया जाता हैं। टमाटर में पोटेशियम, विटामिन-सी, विटामिन-ए, विटामिन-बी और मैग्नीशियम उपलब्ध होते हैं जो चहरे की क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करते हुए स्किन की समस्याओं को दूर करने का काम करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर टमाटर को एक ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर भी क्यों देखा जाता हैं और यह स्किन को कैसे फायदा पहुंचाता हैं।

tomato beauty benefits,beauty tips,beauty hacks


चेहरे को सनबर्न से बचाए

टमाटर सनस्क्रीन का विकल्प नहीं है, लेकिन टमाटर में मौजूद लाइकोपीन यूवी किरणों से स्किन को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है। 2006 के एक अध्ययन में पाया गया कि टमाटर वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स यूज करने से 10-12 सप्ताह के बाद लोगों में यूवी रेडिएशन के प्रति संवेदनशीलता में कमी थी। टमाटर सूरज की क्षति के जोखिम को कम कर सकता है। फिर भी सनबर्न और त्वचा के कैंसर से बचने के लिए हमेशा एसपीएफ 30 या उससे अधिक वाले सनस्क्रीन का उपयोग करना अधिक फायदेमंद हो सकता है।

tomato beauty benefits,beauty tips,beauty hacks

डेड स्किन हटाता है

डेड स्किन को हटाने मेंटमाटर बहुत ही फायदेमंद है। दरअसल, टमाटर में एक बेहतरीन स्क्रब की तरह काम करता है और फेस क्लीनजिंग में मददगार है। दरअसल, जब आप चेहरे पर टमाटर का गुदा लगाते हैं तो ये आपके स्किन के पोर्स को अंदर से साफ करता है और डेड स्किन का सफाया करता है। इसके साथ ही ये इन पोर्स में हाइड्रेशन भी बनाए रखता है और त्वचा की ताजगी बढ़ाता है।

tomato beauty benefits,beauty tips,beauty hacks

चेहरे के घाव जल्दी भरे

कई बार शेविंग, थ्रेडिंग या वैक्स के दौरान चेहरे पर चोट लग जाती है या फिर घाव बन जाता है। ऐसे में टमाटर फायदेमंद हो सकता है। टमाटर त्वचा के घाव को जल्दी भरने में मदद कर सकता है। अमेरिकी कृषि विभाग के न्यूट्रीएंट्स डेटाबेस के अनुसार 1 कप टमाटर में लगभग 30 ग्राम विटामिन-सी होता है। विटामिन-सी आमतौर पर स्किन केयर प्रोडक्ट्स में पाया जाता है। यह नए टिश्यू के विकास को बढ़ावा दे सकता है, जो चेहरे या स्किन के घाव को जल्दी भरने में मदद करता है।

tomato beauty benefits,beauty tips,beauty hacks

चेहरे की सूजन कम करे

टमाटर में कई कंपाउड, जैसे - लाइकोपीन, बीटा कैरोटीन, लुटेइन, विटामिन-ई और विटामिन-सी होते हैं। इन सभी कंपाउंड में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों के कारण टमाटर चेहरे की जलन व सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।

tomato beauty benefits,beauty tips,beauty hacks

दाग धब्बे ठीक करता है

टमाटर में बीटा कैरोटीन, ल्यूटिन, विटामिन सी और ई जैसे कई एंटी-इंफ्लेमेटरी यौगिक होते हैं, जो त्वचा को अंदर से स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। पर इन तत्वों का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये दाग-धब्बों को ठीक करने में मददगार है। ये पहले तो स्किन को अंदर से रिफ्रेश करता है और फिर धीमे-धीमे इसे अंदर से साफ करने लगता है। जैसे जैसे इसके बायोएक्टिव गुण त्वचा की हीलिंग करते जाते हैं वैसे वैसे स्किन से दाग-धब्बे ठीक हो जाते हैं। इसके अलावा कोलेजन स्किन की बनावट को बेहतर बनाने में भी मदद करता है। इसके लिए बर आपको टमाटर काटना है और इसे अपने चेहरे पर रगड़ना है।

tomato beauty benefits,beauty tips,beauty hacks

एजिंग के लक्षण कम करे

टमाटर एंटी एजिंग का भी कम कर सकता है। टमाटर में विटामिन-बी1, विटामिन-बी3, विटामिन-बी5, विटामिन-बी6 और विटामिन-बी9 पाया जाता है। इन विटामिन में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं। चेहरे पर टमाटर लगाने से झुर्रियों व फाइन लाइंस से छुटकारा मिल सकता है। विटामिन-बी स्किन सेल्स की मरम्मत करने में मदद करता है। इसके अलावा, ये सभी विटामिन हाइपरपिगमेंटेशन और सूरज की क्षति को भी कम कर सकते हैं।

tomato beauty benefits,beauty tips,beauty hacks

मुंहासे रोकता है

मुंहासे आमतौर पर गंदगी या बैक्टीरिया के कारण होते हैं जो त्वचा में फंस जाते हैं या तेल भी छिद्रों में फंस जाता है। इससे आपके चेहरे की त्वचा पर कई तरह के दाग-धब्बे हो जाते हैं। टमाटर में विटामिन ए, सी और के होते हैं, और इसमें अम्लीय गुण भी होते हैं। ये आपकी त्वचा के पीएच स्तर को बनाए रखने में मदद करते हैं। इसमें गहरी सफाई के गुण होते हैं। टमाटर का इस्तेमाल मुंहासों के लिए फायदेमंद हो सकता है। ये ब्रेकआउट को रोकने में मदद करता है।

tomato beauty benefits,beauty tips,beauty hacks

चेहरे को मॉइश्चराइज करे

टमाटर चेहरे की नमी को बनाए रखने में मदद कर सकता है। टमाटर फेस पैक लगाने से ड्राई या सूखी स्किन से छुटकारा मिल सकता है। टमाटर में पोटेशियम अधिक होता है। एक शोध के अनुसार पोटेशियम की कमी ड्राई स्किन की समस्या को बढ़ा सकती है। हालांकि, इसके लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि टमाटर के रस का उपयोग अन्य मॉइश्चराइजर की तरह लाभ प्रदान कर सकता है या नहीं।

tomato beauty benefits,beauty tips,beauty hacks

त्वचा के ऑयल को कम करने के लिए

त्वचा की देखभाल के लिए टमाटर बेहद फायदेमंद है। अगर आपकी त्वचा तैलीय या मुंहासे वाली है, तो टमाटर आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद है। तैलीय त्वचा काफी परेशान करने वाली हो सकती है। टमाटर इसका मुकाबला करने और आपकी त्वचा से तेल की मात्रा को कम करने में बहुत अच्छा काम करता है।

tomato beauty benefits,beauty tips,beauty hacks

स्किन व्हाइटनिंग में मददगार

स्किन व्हाइटनिंग में टमाटर काफी कारगर तरीके से काम करता है। ये स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है और चेहरे की रंगत और बनावट को बेहतर बनाता है। आप इसे कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि आप इससे फेस पैक बना कर लगा सकते हैं। आप इसे रेगुलर स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो आप इसे टोनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com