रूसी की समस्या से निजात दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खें, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

By: Ankur Sat, 23 Apr 2022 5:48:57

रूसी की समस्या से निजात दिलाएंगे ये घरेलू नुस्खें, आजमाते ही दिखने लगेगा असर

सभी को अपने बालों से बहुत प्यार होता हैं फिर वो चाहे पुरुष हो या महिलाएं, यहां तक की बच्चे भी अपने बालों को लेकर बहुत संवेदनशील रहते हैं। सभी अपने बालों का बहुत ख्याल रखते हैं कि इन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। लेकिन देखा जाता हैं कि गर्मियों के दिनों में पसीने की वजह से बालों के स्कैल्प से जुड़ी कई परेशानियां हो जाती हैं जिसमें से एक हैं रूसी अर्थात डैंड्रफ जो आजकल बेहद आम समस्या बन चुकी हैं। इससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती हैं और बाल गिरना शुरू हो जाते हैं। इसके इलाज के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपकी रसोई में ही तमाम ऐसी चीजें हैं, जिनसे आप डैंड्रफ का इलाज कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं रूसी की समस्या से निजात दिलाने वाले इन घरेलू नुस्खों के बारे में...

tips to reduce dandruff,beauty tips,beauty hacks

नीम की पत्तियां

नीम, नेचुरल एंटीसेप्टिक है। बालों की समस्या से निपटने के लिए भी हजारों साल से इसका इस्तेमाल होता रहा है। डैंड्रफ की समस्या होने पर नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें। बाद में पत्तियों को पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे पेस्ट को 10 मिनट तक सिर पर लगाकर रखें। बाद में पानी से सिर को धो लें। नीम की पत्तियों को उबालने के बाद बचे हुए पानी को बचाकर रख लें। इस पानी का इस्तेमाल आप शैंपू के बाद सिर को धोने के लिए कर सकते हैं।

tips to reduce dandruff,beauty tips,beauty hacks

मेथीदाना

स्कैल्प पर मेथीदाने का शीतल प्रभाव पड़ता है और इससे खुजली भी कम हो सकती है। मेथीदाने के बीजों में कई एंटीफंगल गुण होते हैं। आधा कटोरी मेथीदाना लें और उसे रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बना लें और बालों पर लगाएं। कुछ घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी और शैंपू से धो लें।

tips to reduce dandruff,beauty tips,beauty hacks

दही

पुराने और खट्टे दही या मट्ठे को अपने पूरे सिर पर लगाएं। कम से कम 10 मिनट तक लगाकर रखें (बेहतर होगा कि कम से कम 30 मिनट तक लगाएं)। बाद में सिर को पानी से धो लें। दही असल में लैक्टोज और प्रोटीन का अच्छा सोर्स है। बालों में लगाने पर दही न सिर्फ बालों को गहराई से पोषण देता है बल्कि इसे डैंड्रफ से बचाने में भी मदद करता है। डैंड्रफ की समस्या का मुख्य कारण बालों के नीचे की ड्राई स्किन होती है। दही स्कैल्प को इतना पोषण देती है कि, ड्राई स्किन की समस्या लगभग खत्म ही हो जाती है।

tips to reduce dandruff,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा लगाएं

एलोवेरा के भी बहुत सारे स्वास्थ्य लाभ हैं। एलोवेरा न केवल ठंडक देता है, बल्कि त्वचा को हल्के ढंग से एक्सफोलिएट भी करता है और इसमें एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो इसे रूसी के इलाज के लिए एक आसान उपाय बनाते हैं। एलोवेरा के पौधे को खोपड़ी पर लगाना सबसे अच्छा है। इसे लगभग 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे किसी औषधीय एंटी-डैंड्रफ या माइल्ड शैम्पू से धो लें।

tips to reduce dandruff,beauty tips,beauty hacks

नींबू का रस और नारियल तेल

नारियल तेल लेकर उसे गर्म कर लें। गुनगुने नारियल तेल में बराबर मात्रा में नींबू का जूस मिला लें। इस मिश्रण को अच्छे से बालों की जड़ों में लगा लें। 10 मिनट या पूरी रात लगाकर रखें और सुबह किसी माइल्ड शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लें। नारियल के तेल में लॉरिक एसिड पाया जाता है। ये एसिड बालों के रेशों के सहारे स्कैल्प के नीचे जाकर बालों की जड़ों तक पोषण देता है। इसके अलावा, नींबू स्कैल्प के पीएच लेवल को मेंटेन करने में मदद करता है। नींबू के इस्तेमाल से स्कैल्प पर जमा एक्स्ट्रा सीबम भी हटाया जा सकता है

tips to reduce dandruff,beauty tips,beauty hacks

नीम और बेकिंग सोडा

नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। नीम की पत्तियों को पीसकर उसमें कुछ बूंद पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को बालों में लगाएं। पेस्ट लगाने के आधे घंटे बाद बालों को धो लें।
नीम के अलावा बेकिंग सोडा भी डैंड्रफ को दूर कर सकता है। शैंपू में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलकर बालों को वॉश करें। ये स्क्रब का काम करेगा और स्कैल्प को एक्सफोलिएट करेगा। इससे सिर की त्वचा पर डैंड्रफ नहीं बनेगा।

tips to reduce dandruff,beauty tips,beauty hacks

मेंहदी, चाय की पत्ती और नींबू

एक टेबल स्पून चाय की पत्ती को डेढ़ कप पानी में उबाल लें। बाद में जब एक कप बच जाए तो उसे छान लें। इसी पानी में मेंहदी पाउडर और दो चम्मच नींबू का जूस मिला लें। गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसी पेस्ट को अपने सिर और बालों में लगाएं। कम से कम 10 मिनट या फिर पूरी रात के लिए लगा रहने दें। सुबह इस पेस्ट को माइल्ड शैंपू से धोकर निकाल दें।

tips to reduce dandruff,beauty tips,beauty hacks

अंडा

रूखे बालों की वजह से बालों में रूसी होती है और अंडे से बालों के रूखेपन को आसानी से दूर किया जा सकता है। अंडे से बाल स्वस्थ और घने भी होते हैं। एक अंडा लें और उसमें एक नींबू का रस निचोड़ दें। इस अंडे को बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें और फिर शैंपू लगाकर गुनगुने पानी से बालों को वॉश करें।



tips to reduce dandruff,beauty tips,beauty hacks

नारियल तेल

नारियल तेल आपकी सिर की त्वचा को मॉश्चराइज करता है और जरूरी पोषण प्रदान करता है। इस घरेलू उपाय को इस्तेमाल करने के लिए आप तीन से चार चम्मच नारियल तेल को सिर की त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें। अब तेल लगाने के बाद आधा घंटा सूखने दें और फिर किसी माइल्ड शैंपू से सिर धो लें।


tips to reduce dandruff,beauty tips,beauty hacks

लहसुन और एलोवेरा जेल

जरूरत के अनुसार लहसुन लें और उसे घिसकर उसमें थोड़ासा पानी मिलाएं। इस पेस्ट को स्कैल्प पर लगाएं। लहसुन में एंटी फंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है। इसके अलावा एलोवेरा में भी फंगस रोधी और बैक्टीरिया रोधी गुण होते हैं। बालों को धोने से पहले स्कैल्प पर एलोवेरा जेल लगाएं और थोड़ी देर बाद बालों को शैंपू से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com