चहरे और आंखों की शेप के अनुसार करें आईलाइनर का चुनाव, मिलेगा परफेक्ट लुक

By: Ankur Fri, 15 Apr 2022 1:54:36

चहरे और आंखों की शेप के अनुसार करें आईलाइनर का चुनाव, मिलेगा परफेक्ट लुक

आकर्षक दिखने के लिए महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं जिसमें खासतौर से आंखों के मेकअप पर ध्यान दिया जाता हैं और आईलाइनर से इसे सुसज्जित किया जाता हैं। आमतौर पर लड़कियां आईलाइनर लगाते समय तरह-तरह के लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करती हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाएं दूसरों की आंखों में लगा आईलाइनर देख उसी तरह अप्लाई करती हैं लेकिन उनपर वो अच्छा नहीं लगता हैं क्योंकि आईलाइनर तभी आकर्षक लुक देता हैं जब इसे चहरे और आंखों की शेप के अनुसार लगाया जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं कि अपने चहरे और आंखों की शेप के अनुसार किस तरह आईलाइनर लगाना चाहिए ताकि आपको परफेक्ट लुक सके। तो आइये जानते हैं इसके बारे में...

tips to choose eye liner,beauty tips,beauty hacks

चहरे की शेप के अनुसार आईलाइनर

डायमंड फेस शेप

वाइड चीकबोन्स और छोटा फोरहेड आपके चेहरे को एक डायमंड फेसशेप देता है। ऐसे में आपको आईलाइनर अप्लाई करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इससे आपके फोरहेड अधिक ब्रॉडर लुक दें। साथ ही आप अपनी आईज को एक ड्रामेटिक लुक देने की कोशिश करें। इसके लिए विंग्ड आईलाइनर या अरेबिक स्टाइल आईलाइनर को चुन सकती हैं। यकीन मानिएगा कि इसके बाद आपकी आंखें बेहद ही स्टाइलिश लुक देंगी। साथ ही आपका चेहरा भी काफी हद तक बैलेंस लगेगा।

हार्ट शेप फेस

अगर आपका चेहरे का माप माथे से होकर नीचे जॉ लाइन तक आते-आते संकरा हो जाता है, तो इसका मतलब है कि आपका चेहरा दिल के आकार का है। इसे फेस शेप पर नॉर्मल आईलाइनर स्टाइल ही सूट करता है। यह देखने में जितना आसान है, उतना ही ग्लैमरस लुक भी देता है। आप इस तरह के लाइनर के लिए पेंसिल या लिक्विड लाइनर इस्तेमाल कर सकती है। नीचे की पलकों को खाली छोड़ दें। इसके बाद न्यूड पेंसिल को काजल की तरह अंदर की तरफ लगाएं। इससे आपकी आंखे बड़ी और बेहद सुंदर नजर आएंगी।

tips to choose eye liner,beauty tips,beauty hacks

राउंड फेस शेप
चूंकि आपके चेहरे की लंबाई व चौड़ाई लगभग एकसमान ही है। इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने आईलाइनर के जरिए अपनी आंखों में थोड़ा ड्रामा एड करें। सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपकी आईब्रो एकदम क्लीन दिखें क्योंकि वे वास्तव में आपके चेहरे को फ्रेम करने में मदद करेंगे। फिर एक विंग्ड लाइनर के साथ मोटी विंग्ड लाइनर या स्मोकी आइज़ लुक चुनें। इसके बाद आपकी आंखें ही नहीं, पूरा फेस मेकअप भी बेहद ही ब्यूटीफुल लगेगा।

ऑब्लॉन्ग फेस

चूंकि आपका फेस शेप ऑब्लॉन्ग हैग, जिसके कारण आपका चेहरा अधिक लॉन्गर हाता है और इसलिए आपके माथे, चीकबोन्स और जॉलाइन अपेक्षाकृत समान चौड़ाई के होंगे। ऐसे में आपको आईलाइनर अप्लाई करते समय थोड़ा बोल्ड लुक चुनना चाहिए। इसके लिए आप बोल्ड आईशैडो कलर्स को चुन सकती हैं। साथ ही आप कैट आईलाइनर लुक को भी अप्लाई कर सकती हैं। यह आपकी आंखों व फेस को एक स्टाइलिश लुक देंगे।

tips to choose eye liner,beauty tips,beauty hacks

स्क्वेयर फेस शेप

अगर आपका फेस शेप स्क्वेयर है तो इसका अर्थ है कि आपका फोरहेड और जॉ आपके फेस को एक स्ट्रांग व एंग्युलर शेप देते हैं। इससे आपके चेहरे की लंबाई व चौड़ाई एकसमान नजर आती है। ऐसे में आपको आईलाइनर अप्लाई करते समय एंगल्स को थोड़ा सॉफ्टन लुक देना होगा, जिससे आपको अधिक फेमिनिन लुक मिले। ऐसे में आप अपर व लोअर लैश लाइन पर आईलाइनर अप्लाई करने के बाद क्यू-टिप या ब्रश की मदद से उसे एक सॉफ्ट लुक दें। वहीं आखिरी में अपनी आईलैशेज पर मस्कारा का हैवी कोट लगाना ना भूलें।

ओवल फेस शेप

अगर आपका फेस शेप ओवल है तो यकीनन आप काफी लकी हैं, क्योंकि ऐसे चेहरे पर कई तरह के आईलाइनर काफी अच्छे लगते हैं। इसलिए अगर आप चाहें तो आईलाइनर के जरिए कई अलग-अलग लुक्स क्रिएट कर सकती हैं। हालांकि अगर आप बहुत अधिक ड्रामेटिक लुक नहीं चाहती हैं तो ऐसे में आप अपनी लोअर लैशलाइन के आउटर हाफ पर लाइनर अप्लाई करें। यह आपके चेहरे पर एक आकर्षण देगा, जिससे आपका लुक ब्यूटीफुल नजर आएगा।

tips to choose eye liner,beauty tips,beauty hacks

आंखों की शेप के अनुसार आईलाइनर

बादाम शेप की आँखें

इस शेप की आंखों वाली महिलाएं किसी भी तरह से आईलाइनर लगा सकती हैं। लेकिन विंग्ड आईलाइनर बादाम शेप की आंखों पर ज्यादा अच्छा लगता है। अपनी आंखों के इनर कॉर्नर से लाइन खींचना शुरू करें और धीरे-धीरे लाइन को मोटा करें। आईलाइनर आपकी आंखों के आउटर कॉर्नर के बीच में मोटा होना चाहिए। आंखों के कोने पर विंग को हल्का सा फैला दें।

हुडेड आई

आंखों की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कैट आई बनाने की कोशिश करें। आईलाइनर को मोटा रखें। इससे आपकी आंखों का डिफिनेशन और शेप बेहतर नजर आएगा। साथ ही आपकी आंखें बड़ी दिखेंगी। आईलाइनर लगाते समय बीच में इसे मोटा और कॉर्नर पर पतला रखें।

tips to choose eye liner,beauty tips,beauty hacks


अपटर्न आई

इस शेप की आंखों में आईलाइनर लगाते समय आउटर कॉर्नर से हल्का सा विंग दें। अपटर्न आई आमतौर पर बादाम शेप की आंखों की तरह होती है। आंखों के आउटर कॉर्नर पर अधिक ध्यान दें। लोअर लैश लाइन पर हल्के हाथों से आईलाइनर लगाएं और इनर टियर डक्ट पर बिल्कुल न जाएं।

डाउनटर्न आई

डाउनटर्न आई पर बहुत साधारण तरीके से आईलाइनर लगाना चाहिए। आंखों को बड़ा और शार्प दिखाने के लिए आउटर कॉर्नर तक हल्का फ्लिक करें। मेकअप आर्टिस्ट इस तरह की आंखों को सुंदर दिखाने के लिए इनर कॉर्नर पर सिमरी आई शैडो या पेंसिल का यूज करते हैं। लोअर लैश लाइन पर न्यूड लाइनर या पेंसिल का इस्तेमाल करें।

tips to choose eye liner,beauty tips,beauty hacks

डीप सेट आई

इस तरह की आंखें बड़ी होती हैं। इसलिए आईलाइनर आउटर कॉर्नर से लगाना शुरू करना चाहिए। डीप सेट आई पर बहुत अधिक लंबा या मोटा आईलाइनर नहीं लगाना चाहिए। इससे आंखों का आकार छोटा दिखता है। इसके अलावा डार्क आई शैडो और वाटर प्रूफ हैवी मस्कारा का इस्तेमाल करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com