आपके मेकअप किट में जरूर होनी चाहिए ये 8 चीजें, कभी भी आ सकती हैं काम

By: Ankur Mon, 22 Aug 2022 4:09:22

आपके मेकअप किट में जरूर होनी चाहिए ये 8 चीजें, कभी भी आ सकती हैं काम

आप कभी भी कहीं भी बाहर जाती है तो मेकअप जरूर करती हैं जो आपके लुक को परफेक्ट दिखाने का काम करते हैं। इस दौरान चहरे के साथ ही बालों को भी संवारा जाता हैं। लेकिन कई बार गंतव्य पर पहुंचते-पहुंचते आपका लुक खराब हो जाता हैं। ऐसे में आपको फिर से टचअप देने की जरूरत होती हैं। ऑफिस वर्क करने वाली युवतियों के लिए तो ये और भी जरूरी है। इसके लिए आपको अपने मेकअप किट में कुछ चीजों को शामिल किया जाना चाहिए। इससे आप किसी भी वक्त अपने मेकअप को टचअप कर सकती हैं जिससे आपका लुक पूरे दिन परफेक्ट रहेगा। आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में जो आपके मेकअप किट में जरूर होनी चाहिए।

makeup kits,things to keep in makeup kit,makeup tips,beauty,beauty tips in hindi

फेस क्लींजर

दिन भर हमारी त्वचा के रोमछिद्रों से चिपकी हुई सारी गंदगी से छुटकारा पाने के लिए अपने चेहरे को रोजाना साफ करना जरूरी है। चेहरे पर जमा गंदगी हमारी त्वचा को काला और सुस्त बना देती है। ये त्वचा की गंदगी को दूर करने में मदद करता है और आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है।

makeup kits,things to keep in makeup kit,makeup tips,beauty,beauty tips in hindi

हेयर पिन या बॉबी पिन

कई बार आप काफी पैसा खर्च कर पार्लर से हेयर स्टाइल बनवाकर आती हैं लेकिन पार्टी वेन्यू पर पहुंचते ही कुछ लटें इधर-उधर से निकलने लगती हैं। इस तरह की सिचुएशन होने पर बॉबी पिन्स आपके काम आ सकती हैं। इन छोटी-छोटी हेयर पिन्स या बॉबी पिन्स की मदद से आप अपने बालों को उनकी सही जगह पर परफेक्ट बनाकर रख सकतीं हैं।

makeup kits,things to keep in makeup kit,makeup tips,beauty,beauty tips in hindi

लिपस्टिक

एक मेकअप प्रॉडक्ट जो सबसे पहले काम में आता है वह है लिपस्टिक। इसलिए आपको अपने इमरजेंसी ब्यूटी किट में हमेशा एक न्यूट्रल शेड की लिपस्टिक जरूर रखनी चाहिए। पार्टी में पहुंचकर कुछ खाने या ड्रिंक करने के बाद अगर आपकी लिपस्टिक खराब हो जाए तो आप उसे आसानी से सही कर पाएंगी। इसलिए किट में लिपस्टिक रखना जरूरी है।

makeup kits,things to keep in makeup kit,makeup tips,beauty,beauty tips in hindi

मॉइश्चराइज़र

चा में खिंचाव, जलन, खुजली व रेडनेस की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए समय-समय पर मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए अपनी ब्यूटी किट में ऐसे मॉइश्चराइज़र को शामिल करें जो लंबे समय तक बरकरार रहे। साथ ही यह कैमिकल्स की जगह नैचुरल चीजों से तैयार हो। ताकि स्किन पर कोई साइड इफेक्ट होने का खतरा ना रहे। साथ ही जरूरत पड़ने पर आप इसे इस्तेमाल कर सके।

makeup kits,things to keep in makeup kit,makeup tips,beauty,beauty tips in hindi

कॉम्पैक्ट
पार्टी में कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि हम ज्यादा बोलते या मुस्कुराते हैं तो मेकअप बिगड़ने लगता है चेहरे पर लाइन्स दिखने लगती हैं इसलिए हमें एक कॉम्पैक्ट जरूर रखना चाहिए। यह आपके मेकअप को तुरंत फिक्स करने में मदद करेगा। इसलिए इसे ब्यूटी किट में कैरी करना न भूलें।

makeup kits,things to keep in makeup kit,makeup tips,beauty,beauty tips in hindi

पेट्रोलियम जेली

सर्दियों में पेट्रोलियम जेली को अलग-अलग स्किन प्रॉब्लम में इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में इसे भी हमेशा अपने पास रखें। इसे आप लिप बाम, क्रीम, मेकअप रिमूवर आदि की तरह इस्तेमाल कर सकती है। इसके साथ फटी एड़ियों पर पेट्रोलियम जेली लगाने से त्वचा का रूखापन दूर होकर एड़ियां मुलायम होने में मदद मिलती है।

makeup kits,things to keep in makeup kit,makeup tips,beauty,beauty tips in hindi

फेस वाइप्स

फेस वाइप्स इमरजेंसी सिचुएशन में बहुत काम आते हैं। क्योंकि कुछ खाते समय कपड़ों पर गिर जाए तो आप उसे आसानी से साफ कर सकती हैं। कई बार हमारा लाइनर और काजल फैल जाता है ऐसे में आप आसानी से उसे ठीक कर सकती हैं।

makeup kits,things to keep in makeup kit,makeup tips,beauty,beauty tips in hindi

परफ्यूम

कई बार पार्टी में ज्यादा देर तक रुकने और हेवी आउटफिट पहनने की वजह से आपको थकान महसूस होने लगती है और चेहरे से फ्रेशनेस गायब होने लगती है। ऐसे में आप चाहें तो परफ्यूम छिड़क कर फिर से रिफ्रेश और एनर्जाइज्ड महसूस कर सकती हैं। लिहाजा अपना फेवरिट परफ्यूम ब्यूटी किट में साथ रखना बिलकुल न भूलें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com