पतले होंठों को भी दिखा सकते हैं मोटे और आकर्षक, लें मेकअप के इन टिप्स की मदद

By: Ankur Thu, 18 Aug 2022 6:09:13

पतले होंठों को भी दिखा सकते हैं मोटे और आकर्षक, लें मेकअप के इन टिप्स की मदद

चहरे की सुंदरता को बढ़ाने में जितना महत्व आपकी आंखें रखती हैं उतना ही आपके होंठ भी रखते हैं। आकर्षक और सुंदर होंठ खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मोटे और भरे हुए होंठ से सही लुक मिल जाता हैं लेकिन परेशानी आती हैं पतले होंठ होने पर। कई महिलाएं मोटे होंठ की चाहत में सर्जरी करवाना पसंद करती हैं। लेकिन आप मेकअप की मदद से भी इस चाहत को पूरा कर सकते हैं। मेकअप करके आप अपने चेहरे को जैसे चाहे वैसे दिखा सकती हैं, ये अपने आप एक आर्ट है। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल कर पतले होंठों को मोटे और आकर्षक दिखाने में मदद मिलेगी। आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में...

thin lips,make thick lips,lips beauty,lips beauty,makeup tips,lips care tips,beauty,beauty tips

होठों की अच्छी तरह देखभाल करें

अपने होंठों को सुंदर दिखाने के लिए, सबसे पहले आपको अपने होंठों की उचित देखभाल करने की आवश्यकता है। क्योंकि अगर होंठ झुर्रियों वाले या सूखे हैं, तो वे मेकअप के साथ भी अच्छे नहीं दिखेंगे। इसके लिए इसे लिप बाम और लिप प्राइमर के साथ नियमित रूप से हाइड्रेट रखें। चीनी और शहद का स्क्रबर इस्तेमाल करें। ये आपके होंठों पर काले घेरे को कम करने में मदद कर सकता है। आप अपने दांतों को ब्रश करते समय अपने होंठों को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग कर सकते हैं। होंठों को स्क्रब करने और साफ करने के तुरंत बाद लिप बाम जरूर लगाएं। इससे आपके होंठ साफ और मुलायम बनेंगे।

thin lips,make thick lips,lips beauty,lips beauty,makeup tips,lips care tips,beauty,beauty tips

होंठो पर आउटलाइन करें

अगर आप लिप लाइनर का उपयोग करती हैं, तो उसकी मदद से भी आप फुलर लिप्स पा सकती हैं। इसके लिए न्यूड या पिंकिश न्यूड शेड चुनें और इसे अपने होठों की आउटलाइन पर लगाकर ब्लेंड करें। इससे फुलर लिप्स का भ्रम पैदा होगा, जिससे आपके होंठ बड़े और भरे हुए दिखेंगे।

thin lips,make thick lips,lips beauty,lips beauty,makeup tips,lips care tips,beauty,beauty tips

हाइलाइटिंग करना न भूलें

होठों को हाइलाइट करना उतना ही जरूरी है, जितना कि आपके गालों को उभारना। ऊपरी लिप्स की आउटलाइन और क्यूपिड बो पर हाइलाइटर की मदद से हल्का उभार दें, जिससे होंठ बड़े और भरे हुए दिखें। इसके बाद आप चाहें तो होंठो की लाइनिंग कर सकती हैं या फिर ऐसे भी छोड़ सकती हैं।

thin lips,make thick lips,lips beauty,lips beauty,makeup tips,lips care tips,beauty,beauty tips

लिपलाइनर से दें आकार

मुख्य काम होता हैं होंठो को आकार देने का। इसके लिए हल्के रंग का लिपलाइनर लें और उससे होंठो का आकार बनाएं। आकार ऐसा बनाएं जिससे वे मोटे और बड़े लगें। लेकिन होंठो का यह आकार चेहरे के हिसाब से होना चाहिए। यानी ऐसा जो आपके चेहरे पर सूट करे।

thin lips,make thick lips,lips beauty,lips beauty,makeup tips,lips care tips,beauty,beauty tips

ओवरलाइन ड्रा करें

मेकअप आर्टिस्ट अक्सर अपने होठों को बड़ा करने के लिए इस तकनीक का उपयोग करते हैं। लेकिन आप इसमें एक्सपर्ट नहीं हैं, इसलिए आपको सावधानी से ओवरलाइन ड्रा करनी होगी। यह आपके होठों को बड़ा करने का एक आसान तरीका है। ऐसा करने के लिए, अपनी नेचुरल लिप लाइन के ठीक बगल में इस लाइन को खींचें। इसके अलावा, एक लिप लाइनर चुनें जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो।

thin lips,make thick lips,lips beauty,lips beauty,makeup tips,lips care tips,beauty,beauty tips

इस तरह लगाएं होंठो पर कंसीलर

दाग-धब्बों को छुपाने के लिए लड़कियां जिस कंसीलर का प्रयोग करती हैं। वही कंसीलर होंठो को भरा दिखाने में भी मदद कर सकता है। इसके लिए लिपस्टिक लगाने से पहले कंसीलर को ऊपर की तरफ होठों के बीच में लगाएं। फिर इसे बाहरी किनारों की ओर रब करें। क्योंकि यह आपके होंठों को भरा हुआ दिखाने में मदद करता है।

thin lips,make thick lips,lips beauty,lips beauty,makeup tips,lips care tips,beauty,beauty tips

लिपस्टिक का चुनाव

होंठो को उभरा हुआ दिखाने के लिए एक ग्लॉसी लिपस्टिक का चुनाव करें। क्योंकि यह मैट लिपस्टिक की तुलना में आपके होंठों को भरा हुआ बनाएगी। यदि आपके पतले होंठ हैं, तो डार्क लिपस्टिक का उपयोग करने से बचें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com