रूखी, सूखी और बेजान है त्वचा, चली गई है प्राकृतिक रंगत, इन स्क्रब को आजमाकर हटाएं Tan

By: Nupur Fri, 06 Aug 2021 9:51:11

रूखी, सूखी और बेजान है त्वचा, चली गई है प्राकृतिक रंगत, इन स्क्रब को आजमाकर हटाएं Tan

स्किन टैन होना एक आम समस्या है, जो किसी भी मौसम में हो सकती है। इस समस्या में त्वचा अपनी प्राकृतिक रंगत खो देती है। नतीजा यह होता है कि त्वचा रूखी, सूखी और बेजान लगने लगती है। ऐसे में टैन हटाने का स्‍क्रब काफी उपयोगी साबित हो सकता है। टैन हटाने के सबसे अच्छे स्क्रब के नाम

tan removing tips,beauty tips,beauty hacks ,टैन दूर करने के बेहतरीन स्क्रब

1. बायोटीक बायो पपाया रिविटलाइजिंग टैन रिमूवर स्क्रब

बायोटीक के इस बॉडी स्क्रब को तैयार करने के लिए पपीता, केला और खजूर फल के साथ नीम की छाल, मेथी व आम के बीज को उपयोग में लाया गया है। इस कारण यह प्राकृतिक रूप से टैन की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है। यही वजह है कि इसे एक अच्छा टैन हटाने का स्‍क्रब कहा जा सकता है।

2. एम कैफीन नेकेड एंड रॉ कॉफी फेस स्क्रब

टैन हटाने के लिए बेस्ट स्क्रब के तौर पर एम कैफीन नेकेड एंड रॉ कॉफी फेस स्क्रब को इस्तेमाल में लाया जा सकता है। कंपनी ने अपने इस स्क्रब को मुख्य रूप से कॉफी और अखरोट के मिश्रण से तैयार किया है। वहीं, इसमें गुड़हल, ऑर्गन ऑयल और प्राकृतिक विटामिन-ई भी शामिल है। इनकी मौजूदगी के कारण यह स्क्रब टैनिंग की समस्या में काफी हद तक सहायक साबित हो सकता है। यही वजह है कि इसे टैन दूर करने के बेहतरीन स्क्रब की टॉप लिस्ट में शामिल किया गया है।

tan removing tips,beauty tips,beauty hacks ,टैन दूर करने के बेहतरीन स्क्रब

3. पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी सन डलनेस रिमूवल डेली फेशियल स्क्रब

पॉन्ड्स व्हाइट ब्यूटी सन डलनेस रिमूवल डेली फेशियल एक बेहतरीन टैन हटाने का स्‍क्रब माना जा सकता है। इसका उपयोग कर टैनिंग की समस्या में धीरे-धीरे सुधार आ सकता है। कंपनी ने अपने इस स्क्रब को जेंटल फॉर्मूला के तहत तैयार किया है, जो त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को सौम्यता के साथ निकालने में मदद कर सकता है।

4. ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक्स बायो एक्टिव टैन रिमूवल एंड एक्सफोलिएटिंग स्क्रब

टैन दूर करने के बेहतरीन स्क्रब में ग्रीनबेरी ऑर्गेनिक्स बायो एक्टिव टैन रिमूवल एंड एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का नाम भी शामिल है। ग्रीनबेरी के इस स्क्रब को खासतौर पर शिया बटर के साथ प्राकृतिक विटामिन-सी और विटामिन-ई के उपयोग से तैयार किया गया है। इसमें रैस्पबेरी, एलोवेरा, कोजिक और नारियल तेल शामिल है। इस वजह से यह प्राकृतिक तरीके से स्किन टैनिंग की समस्या से राहत दिलाने में मदद कर सकता है।

tan removing tips,beauty tips,beauty hacks ,टैन दूर करने के बेहतरीन स्क्रब

5. जेमब्लू बायो केयर डि-टैन स्क्रब

जेमब्लू ने अपने इस स्क्रब को खासतौर पर दूध और शहद के उपयोग से तैयार किया है, ताकि यह त्वचा को पोषण प्रदान करने के साथ ही टैनिंग की समस्या से राहत दिला सके। यह त्वचा पर मौजूद डेड सेल्स को हटाकर त्वचा को प्राकृतिक सुंदरता प्रदान कर सकता है। यही कारण है कि इसे टैन हटाने के लिए बेस्ट स्क्रब में शामिल किया गया है।

6. लोटस हर्बल सेफ सन एब्सोल्यूट एंटी टैन स्क्रब

लोटस के इस स्क्रब में हल्दी, अखरोट और स्ट्राबेरी का उपयोग शामिल है, जो त्वचा की टैनिंग को ठीक करने में सहायक है। यह त्वचा पर मौजूद गंदगी को साफ करने के साथ ही डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद कर सकता है।

tan removing tips,beauty tips,beauty hacks ,टैन दूर करने के बेहतरीन स्क्रब

7. खादी मौरी हर्बल एंटी टैन फेस स्क्रब

टैन हटाने के लिए बेस्ट स्क्रब में खादी मौरी हर्बल एंटी टैन फेस स्क्रब भी शामिल है। खादी का यह स्क्रब पूरी तरह से हर्बल है। इसे बनाने के लिए कपूर, लौंग और एप्रीकोट तेल को उपयोग में लाया गया है। यह चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स को निकाल कर रंगत में सुधार करने का काम कर सकता है। वहीं, यह त्वचा से जुड़ी कुछ समस्याओं में भी राहत पहुंचाने का काम कर सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com