इन जरूरी स्टेप्स के साथ करें मूंछ को ट्रिम, त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए मिलेगी सफलता

By: Ankur Thu, 25 Nov 2021 10:37:29

इन जरूरी स्टेप्स के साथ करें मूंछ को ट्रिम, त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए मिलेगी सफलता

पुरुषों के लिए उनकी मूंछ बहुत मायने रखती हैं जो उनके लुक को आकर्षक बनाने का काम करती हैं। सेहत के लिहाज से भी मूंछ की देखभाल बहुत जरूरी हैं और इसके लिए इसे समय-समय पर ट्रिम किया जाना चाहिए। मूंछ को ट्रिम करते हुए आकर्षक शेप दिया जाता हैं। लेकिन कई बार गलती करने की वजह से ट्रिम के दौरान त्वचा को नुकसान हो जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए जरूरी स्टेप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से त्वचा को बिना नुकसान पहुंचाए मूंछ को ट्रिम किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

grooming tips,grooming tips in hindi,mustache trim

मूंछ को ट्र‍िम करने से पहले साफ करें

सबसे पहला स्‍टेप है आप अपनी मूंछ को शैम्‍पू और कंडीशनर की मदद से साफ करें। इसके बाद पूरे चेहरे को आप सुखा लें, जब चेहरा ब‍िल्‍कुल ड्राय हो जाए तब मूंछें ट्र‍िम करना शुरू करें। हमेशा साफ चेहरे पर ही ट्र‍िम‍िंग करनी चाह‍िए नहीं तो इंफेक्‍शन का डर रहता है। चेहरा साफ कर लेने से मूंछ भी मुलायम रहती है और आसानी से ट्र‍िम हो जाती है।

grooming tips,grooming tips in hindi,mustache trim

मूंछ की स्‍क्रबिंग करें

मूंछ को साफ करने के बाद स्‍क्रबिंग भी एक जरूरी स्‍टेप है, आप स्‍क्रब करने के ल‍िए चीनी और शहद का इस्‍तेमाल कर सकते हैं, इससे डेड स्‍क‍िन सैल्‍स साफ हो जाएंगे और ट्र‍िम करने में आसानी होगी।

grooming tips,grooming tips in hindi,mustache trim

ट्र‍िम करने से पहले चेहरे को भावव‍िहीन रखें

अगर आप खुद से मूंछ के बाल ट्र‍िम करने जा रहे हैं तो आप ध्‍यान रखें क‍ि फेल को ब‍िल्‍कुल प्‍लेन रखना है उस पर हंसने या अन्‍य क‍िसी तरह के भाव नहीं होने चाह‍िए तभी चेहरा एक सामान रहेगा। कैंची को होंठ के सामान रखें, ल‍िप लाइन के जरिए मूंछ के बाल ट्र‍िम करें। ट्र‍िम करने से पहले भी आप छोटी कंघी की मदद से मूंछ के बाल पर कंघी कर लें।

grooming tips,grooming tips in hindi,mustache trim

बाहर से अंदर की तरफ ट्र‍िम करें

आप एक बार में मूंछ के थोड़े बाल ही ट्र‍िम करें क्‍योंक‍ि कई बार ट्र‍िमर का यूज करते समय ज्‍यादा बाल ट्र‍िम हो जाते हैं। आपको बाहर से अंदर की तरफ मूंछ के बालों को ट्र‍िम करना है। जब आप मूंछ के बीच वाले ह‍िस्‍से में पहुंच जाएं तो दूसरी साइड के एंड प्‍वॉइंट से मूंछ ट्र‍िम करना शुरू करें।

grooming tips,grooming tips in hindi,mustache trim

कंघी की मदद से एक्‍सट्रा बालों को हटाएं

ऐसे बालों को भी ट्र‍िम करें जो छूट गए हों। इसके ल‍िए आप कंघी करके देखें क‍ि कोई बाल छूट न गया हो। मूंछ के बाल पर कंघी करने से आपको पता चलेगा क‍ि क‍ितने एक्‍सट्रा बाल आपको और ट्र‍िम करने हैं। हालांक‍ि ज‍िस समय आप मूंछ ट्र‍िम कर रहे हों, उस वक्‍त एक बार में ज्‍यादा बाल न ट्र‍िम करें, ज‍ितने ज्‍यादा बाल होंगे मूंछ उतनी ही भरी हुई नजर आएगी।

grooming tips,grooming tips in hindi,mustache trim

एक बार में एक ही साइड के बाल ट्र‍िम करें

आप अपने अंगूठे और इंडेक्‍स फ‍िंगर की मदद से मूंछ के स‍िरे को ट्व‍िस्‍ट करें। मूंछ के बाल को एकसाथ ट्व‍िस्‍ट करने से उसे ट्र‍िम करना आसान हो जाता है। आप एक बार में एक तरफ ही ट्र‍िम करें ज‍िससे मूंछ दोनों तरफ से बराबर लगे। आप मूंछ को दोनों साइड से ख‍िंचकर चेक करें ताक‍ि पक्‍का हो जाए क‍ि दोनों तरफ बराबर है। अंत में मूंछ को मॉइश्चराइजर करना न भूलें, आप कोई भी माइल्‍ड मॉइश्चराइजर या एलोवेरा जेल इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# हर रोज आधा किलो तक बालू खाती हैं 75 साल की महिला, ये है वजह

# कब्ज़, दस्त, एसिडिटी के साथ ही कई परेशानियों का निवारण करती हैं लौकी, जानें इसके 31 बेहतरीन फ़ायदे

# कहीं आप भी तो नहीं पीते भोजन के तुरंत बाद पानी, पाचन क्रिया बिगड़ने के साथ ही आती हैं ये 6 समस्याएं

# कानपुर टेस्ट : 3 फिफ्टी से भारत मजबूत, इन क्रिकेटर्स ने रहाणे और मयंक की तकनीक में बताई ये खामियां

# पार्टनर का रूखा व्यवहार डाल सकता हैं रिश्ते को परेशानी में, इन 7 तरीकों से दूर करें यह परेशानी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com