रूखेपन के साथ सर्दियों में बढ़ जाता हैं स्किन का कालापन, इन 8 तरीकों से पाएं निखरी त्वचा

By: Ankur Wed, 05 Jan 2022 11:54:18

रूखेपन के साथ सर्दियों में बढ़ जाता हैं स्किन का कालापन, इन 8 तरीकों से पाएं निखरी त्वचा

सर्दियों का मौसम जारी हैं जहां अपनी सेहत के साथ ही स्किन का भी खास ख्याल (Winter Skin Care tips) रखने की जरूरत पड़ती हैं। देखा जाता है कि सर्दियों के दिनों में रूखेपन के साथ स्किन का कालापन भी बढ़ने लगता हैं और निखार खोने लगता हैं। इसका मुख्य कारण बनता हैं त्वचा का डीहाइड्रेट होना क्योंकि सर्दियों में पानी कम ही पीने में आता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि शरीर में पानी की कमी ना होने दे। इसी के साथ ही आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से अपनी स्किन का कालापन दूर करते हुए फिर से त्वचा को निखार दिया जा सकता हैं। इन्हें आजमाकर अपनी त्वचा की सुंदरता को आसानी से बढ़ाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

skin darkening treatment,winter skin care tips,winter dryness,beauty tips

नारियल पानी

नारियल पानी का इस्तेमाल करने से भी सर्दियों में चेहरे के निखार को बरकरार रहने में मदद मिलती है। और इसके इस्तेमाल के लिए आप नारियल पानी को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। और ऐसा रात को सोने से पहले करें, फिर सुबह उठकर साफ़ पानी से मुँह धो लें।

skin darkening treatment,winter skin care tips,winter dryness,beauty tips

निम्बू का रस और गुलाबजल

निम्बू का रस प्राकृतिक क्लींजिंग एजेंट का काम करता है। ऐसे में निम्बू के रस को एक कटोरी में निकल लें और उसमे कुछ बूंदें गुलाबजल की मिलाएं। उसके बाद इस मिक्सचर को रुई की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा आप रात को सोने से पहले करें और सुबह उठकर चेहरे को धो लें। ऐसा करने से भी आपको सर्दियों में चेहरे के कालेपन की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी।

skin darkening treatment,winter skin care tips,winter dryness,beauty tips

बादाम तेल

सर्दियों में रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे पर बादाम तेल लगाएं। और सुबह उठकर पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने से भी सर्दियों में आपके चेहरे की ख़ूबसूरती को बरकरार रहने में मदद मिलती है।

skin darkening treatment,winter skin care tips,winter dryness,beauty tips

मलाई और हल्दी

आधा चम्मच हल्दी पाउडर में मलाई मिलाएं और इसे अच्छे से मिक्स कर दें। अब इसे फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं और बीस मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो दें ऐसा हफ्ते में दो से तीन बार करें। ऐसा करने से आपको सर्दियों में चेहरे को गोरी और निखरी हुई रहने में मदद मिलेगी।

skin darkening treatment,winter skin care tips,winter dryness,beauty tips

आलू का रस

आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें और उसके बाद इस रस को रुई की मदद से तीन से चार बार चेहरे पर लगाएं और चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें। उसके बाद जैसे ही आपकी स्किन आलू के रस को अच्छे से सोख लें। उसके बाद नोर्मल या फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

skin darkening treatment,winter skin care tips,winter dryness,beauty tips

एलोवेरा जैल

चेहरे से जुडी हर एक समस्या के समाधान के लिए एलोवेरा जैल का इस्तेमाल करने बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा जैल के इस्तेमाल के लिए आप एलोवेरा जैल के ताजे पत्ते को तोड़कर उसके साइड के हिस्सों को काट दें और उसके बाद बीच में से एलोवेरा के पत्ते को काटें। फिर एलोवेरा जैल से चेहरे की मसाज करें और चेहरे को जब तक ऐसे ही छोड़ दें जब तक की चेहरे की स्किन जैल को अच्छे से सोख नहीं लें। उसके बाद साफ़ पानी से चेहरे को धों लें ऐसा रोजाना करें क्योंकि ऐसा करने से आपको सर्दियों में भी अपने चेहरे को ग्लोइंग बने रहने में मदद मिलेगी।

skin darkening treatment,winter skin care tips,winter dryness,beauty tips

पपीता

पपीते के कुछ टुकड़े लेकर उन्हें अच्छे से पीस लें अब उसमे कुछ बूंदे गुलाबजल की मिलाएं और इसे मास्क की तरह चेहरे पर लगाएं। उसके बाद चेहरे को दस से पंद्रह मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। और फिर चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। यह नुस्खा भी सर्दियों में आपके चेहरे को निखरा हुआ रहने में मदद करता है।

skin darkening treatment,winter skin care tips,winter dryness,beauty tips

ब्लैक टी

सर्दियों में चेहरे के कालेपन की समस्या को दूर करने का सबसे बेहतरीन उपाय ब्लैक टी है। इसके इस्तेमाल के लिए आप थोड़ी सी ब्लैक टी बनाएं। और उसे ठंडा करके रुई की मदद से तीन से चार बार अपने चेहरे पर लगाएं और उसके बाद चेहरे को सूखने के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को धो दें ऐसा रोजाना करें, ऐसा करने से आपको जरूर फायदा मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com