दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाएं कि बालों को हैं खास देखभाल की जरूरत

By: Ankur Sun, 17 Oct 2021 11:36:10

दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाएं कि बालों को हैं खास देखभाल की जरूरत

बालों की खूबसूरती महिलाओं के लिए बहुत मायने रखती हैं जो उनके रूप का आकर्षण बढ़ाने का काम करती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि बालों की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए इनका उचित ख्याल रखा जाए। अक्सर देखा जाता हैं कि कई महिलाऐं बालों का ख्याल रखने में अनदेखी कर बैठती हैं जिसकी वजह से बालों को रूसी, रूखेपन जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता हैं जो बाद में तकलीफ देह हो सकता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें देखते ही आपको समझ लेना चाहिए कि बालों को खास देखभाल की जरूरत हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair makeover

जब बाल लगने लगें बूढ़े

जब आपको अपने बाल अपनी उम्र से एक क़दम आगे लगने लगे, जैसे- बालों के रंग में बदलाव नज़र आए या फिर बालों के ट्रेक्सचर में फ़र्क महसूस हो, तो समझ लीजिए कि आपके बालों को मेकओवर की ज़रूरत है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair makeover

जब बाल बेजान नज़र आने लगें

रूखे और बेजान बाल भी मेकओवर की मांग करते हैं, ताकि मेकओवर की बदौलत उनमें नई जान डाली जा सके। अतः आपके बाल जब बेजान नज़र आएं, तो हेयर मेकओवर के लिए तैयार हो जाएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair makeover

जब पोनी वी शेप में नज़र आए

जब आप यूं महसूस करें कि आपकी पोनी का शेप वी शेप नज़र आने लगा है यानी आपके बाल ऊपर से मोटे और नीचे से पतले लगने लगे हैं या फिर शेपलेस नज़र आ रहे हैं, तो समझ लें कि हेयर मेकओवर का वक़्त आ चुका है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair makeover

जब बाल हो जाएं दो मुंहे

बाल जब दो मुंहे हो जाते हैं, तो बालों की ग्रोथ थम जाती है। ऐसी स्थिति में हेयर मेकओवर के लिए ट्रिमिंग एक बेहतरीन विकल्प है। इससे न स़िर्फ बाल घने नज़र आते हैं, बल्कि बालों की ग्रोथ पर भी असर होता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair makeover

जब बाल पतले लगने लगें

बाल जब अंदर से अस्वस्थ होते हैं, तभी वो बाहर से पतले और कमज़ोर नज़र आते हैं। मतलब जब आपके बाल पतले नज़र आने लगे तो समझ लें कि बालों को न स़िर्फ मेकओवर की, बल्कि ऑयल और प्रोटीन की भी ज़रूरत है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair makeover

जब बाल झड़ने लगें

झड़ते हुए बालों को रोकने के लिए आप हेयर मेकओवर की मदद ले सकती हैं। इसके लिए बहुत अधिक कुछ करने की ज़रूरत नहीं, बस एक बार बालों को ट्रिम करवा कर दिखें, हो सकता है बालों का झड़ना कम हो जाए।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair makeover

जब हेयर कलर डल नज़र आने लगे

हालांकि कलर किए हुए बाल बेहद ख़ूबसूरत नज़र आते हैं, लेकिन जैसे-जैसे कलर फीका पड़ता जाता है, बालों की सुंदरता भी कम होती जाती है। जब आपके बालों के साथ भी कुछ ऐसा होने लगे, तो हेयर मेकओवर से अपने बालों को फिर से अट्रैक्टिव लुक दें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair makeover

जब डैंड्रफ अधिक हो जाए

सुनने में अजीब ज़रूर लगता है, लेकिन ये बात सच है कि बालों को ट्रिम करवाकर भी आप डैंड्रफ से छुटकारा पा सकती हैं, लेकिन ख़ासकर तब जब बालों में डैंड्रफ की वजह कैमिलकयुक्त लोशन या हेयर ट्रीटमेंट हो।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)

ये भी पढ़े :

# महाराष्ट्र की ये 7 जगहें देगी आपको रोमांच का तड़का, यहां लें खूबसूरत नजारों का मजा

# सस्ती और अच्छी शॉपिंग के लिए जाने जाते हैं भारत के ये 7 मार्केट, करें दिवाली की खरीददारी

# बेहद फायदेमंद है नारियल पानी, पथरी समेत दूर हो सकती हैं ये बीमारियां

# यौन शक्ति बढ़ाती है अंजीर, नियमित सेवन से होते हैं और भी कई फायदे

# नींद भरी आंखों में चमक लाने के लिए आजमाए ये टिप्स, बढ़ेगा आकर्षण

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com