राउंड फेस के लिए इस तरह करें मेकअप, निखरकर बेस्ट लुक आएगा सामने

By: Ankur Mon, 07 Feb 2022 1:37:06

राउंड फेस के लिए इस तरह करें मेकअप, निखरकर बेस्ट लुक आएगा सामने

मेकअप आज के समय में महिलाओं की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन चुका हैं। हांलाकि महिलाएं प्रयोजन के अनुसार ही मेकअप करना पसंद करती हैं। लेकिन घर पर मेकअप करने के दौरान महिलाएं कुछ गलतियां कर बैठती है, खासतौर से अपने चहरे की शेप को लेकर। जी हां, है चहरे के अपने फीचर्स होते हैं जिनमें निखार लाने के लिए उसकी शेप के अनुसार ही मेकअप किया जाना चाहिए। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं राउंड फेस अर्थात गोल चहरे वाली महिलाओं की। आज हम आपको राउंड फेस पर किस तरह मेकअप किया जाना चाहिए इसके टिप्स देने जा रहे हैं ताकि आपका बेस्ट लुक निखरकर सामने आए। तो आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में...

makeup tips,round face makeup tips,makeup tips in hindi,makeup,face makeup tips

चहरे को समझना

आपके चहरे का आकार गोल है या नहीं, इसको भी समझना होता है ताकि मेकअप करने का तरीका समझा जा सके। इस गोल चहरे की कुछ ख़ासियतें होती हैं जैसे-गोल चिन, भरे हुए गाल और चबी लुक। हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा ऐसा ही है। इस चहरे को बेहतर लुक के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

makeup tips,round face makeup tips,makeup tips in hindi,makeup,face makeup tips

आंखों का मेकअप

गोल चेहरा है तो आंखों का अच्छा मेकअप करके चहरे पर और निखार लाया जा सकता है। राउंड फेस वाली लड़कियों को गाढ़े शेड चुनने चाहिए, जैसे ब्राउन, ब्लैक, डीप ब्लू और बैंगनी। आईब्रो को आकार दें और इसको फिल भी करें। इस चहरे पर एंगल्ड आईब्रो अच्छी लगती हैं। इससे चहरे थोड़ा लंबा लगता है।

makeup tips,round face makeup tips,makeup tips in hindi,makeup,face makeup tips

ब्रोंजर

राउंड फेस पर ब्रोंजर कमाल करता है। इससे चेहरा थोड़ा पतला लुक देता है। इसको गाल के बीचोंबीच और जबड़े के आस-पास लगाएं। ऐसा पाउडर ब्रश के साथ करें, इससे चहरे को डिफ़ाइंड लुक मिलेगा और चहरे को सॉफ्टर लुक मिलेगा।

makeup tips,round face makeup tips,makeup tips in hindi,makeup,face makeup tips

कॉन्ट्यूरिंग

अपनी चीकबोन्स को महसूस कीजिए। आपको यहीं से कॉन्ट्यूरिंग की शुरुआत करनी है। जितना ऊंचाई तक आप शेड अप्लाई करेंगी, उतना ही आपके चीकबोन्स शार्प लगेंगे। आप फाउंडेशन का डार्क शेड ले सकते हैं। इससे चहरे पर थोड़ा स्लिमर लुक आएगा।

makeup tips,round face makeup tips,makeup tips in hindi,makeup,face makeup tips

ब्लश ऑन

ज़्यादातर गोल चहरे वाली लड़कियां ब्लश ऑन का इस्तेमाल करने से बचते हैं। उनको लगता है, ऐसा करने से उनका चेहरा और फूला हुआ लगेगा। जबकि ऐसा नहीं होता है। ये पूरी तरह से कॉस्मेटिक एप्लीकेशन पर निर्भर करता है। इसके लिए आपको ब्लश ऑन के वार्मर और मेट कलर्स चुनने होंगे। ब्लश ऑन को चीकबोन्स के नीचे लगाएं। इससे चहरे की गोलाई थोड़ी कम लगेगी।

makeup tips,round face makeup tips,makeup tips in hindi,makeup,face makeup tips

लिपस्टिक

राउंड चहरे के लिए लिपस्टिक के कुछ खास शेड चुनने होते हैं। ये शेड ऐसे होने चाहिए कि आपके चहरे की गोलाई से लोगों का ध्यान हटे। आपको बेरी या डीप रेड का चुनाव करना होगा।

ये भी पढ़े :

# मुंहासो को दूर करने का काम करेगा शहद, त्वचा बनेगी मुलायम और चमकदार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com