अनचाहे बालों से है परेशान, इन 8 तरीकों से करें इन्हें दूर

By: Ankur Wed, 07 June 2023 08:02:38

अनचाहे बालों से है परेशान, इन 8 तरीकों से करें इन्हें दूर

हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती हैं। ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते, पार्लर से लेकर महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल इस खूबसूरती पर दाग जैसे होते हैं। अनचाहे बालों की अधिक मात्रा आपके सुंदरता और आकर्षण को कम कर देती हैं। इसलिए अधिकतर महिलाएं साफ और निखरी त्वचा पाने के लिए वैक्सिंग, ब्लीच और थ्रेडिंग करवाती हैं। लेकिन इनमें होने वाली परेशानियां कई बार संकोच पैदा करती हैं। ऐसे में आप कुछ ऐसे तरीकों की मदद ले सकते हैं जिनके इस्तेमाल से स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता हैं। इन उपायों को अपनाने के बाद आप वैक्सिंग को गुड बॉय कह देंगी। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

diy hair removal,at-home hair removal methods,removing unwanted hair naturally,diy hair removal techniques,homemade hair removal remedies,diy hair removal tips,natural ways to remove unwanted hair,diy hair removal at home,homemade hair removal solutions,diy hair removal methods

अंडे और कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल

चेहरे के बालों को हटाने के लिएअंडे की सफेदी और कॉर्नस्टार्च का मास्क सबसे अच्छे घरेलू उपचारों में से एक है। अंडे की सफेदी त्वचा की सतह से डेड स्किन सेल्से और चेहरे के बालों को हटाने के लिए हल्के से एक्सफोलिएट करती हैं जबकि कॉर्नस्टार्च त्वचा को मुलायम बनाता है। मास्क बनाने के लिए अंडे की सफेदी में कॉर्नस्टार्च मिलाएं। अपनी त्वचा पर पेस्ट की एक समान परत लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसे धोने से पहले 15-20 मिनट तक बैठने दें। यह उपाय सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है और प्रभावी रिजल्टे पाने के लिए आप इसे हफ्ते में 1 बार उपयोग कर सकती हैं।

diy hair removal,at-home hair removal methods,removing unwanted hair naturally,diy hair removal techniques,homemade hair removal remedies,diy hair removal tips,natural ways to remove unwanted hair,diy hair removal at home,homemade hair removal solutions,diy hair removal methods

पपीता और हल्दी का इस्तेमाल

चेहरे के बाल हटाने के घरेलू उपाय के रूप में पपीते के उपयोग भी किया जा सकता है। इस कंपाउंड का उपयोग कई कॉस्मेटिक उत्पादों में भी किया जाता है। वहीं, हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को कई समस्याओं से बचाने में सहायक हो सकते हैं। कच्चे पपीते को छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर दें। अब इन टुकड़ों को अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें। इस पपीते के पेस्ट में आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर जहां-जहां बाल हैं, वहां लगाएं। इसके बाद 15 से 20 मिनट तक मालिश करें। फिर इसे पानी से धो लें। चेहरे पर बाल हटाने के उपाय के लिए हफ्ते में एक या दो बार इस मिश्रण को लगा सकते हैं।

diy hair removal,at-home hair removal methods,removing unwanted hair naturally,diy hair removal techniques,homemade hair removal remedies,diy hair removal tips,natural ways to remove unwanted hair,diy hair removal at home,homemade hair removal solutions,diy hair removal methods

बेसन का इस्तेमाल

हर भारतीय किचन में आसानी से मिलने वाले बेसन को पकवान के लिए ही नहीं बल्कि सुंदरता के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन की लोई को अनचाहे बाल हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बेसन में एक चुटकी हल्दी और पानी मिलाकर पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर या उस जगह जहां से आप अनचाहे बाल हटाना चाहते हैं वहां लगाएं। इसके नियमित इस्तेमाल से अनचाहे बाल कुछ समय में बिलकुल गायब हो सकते हैं।

diy hair removal,at-home hair removal methods,removing unwanted hair naturally,diy hair removal techniques,homemade hair removal remedies,diy hair removal tips,natural ways to remove unwanted hair,diy hair removal at home,homemade hair removal solutions,diy hair removal methods

सरसों तेल और बेसन का इस्तेमाल

शरीर और चेहरे से अनचाहे काले बालों को हटाने के लिए सरसों का तेल बढ़िया होता है। चीनी डेड सेल को साफ करती है और अनचाहे बालों को भी। चीनी के साथ मिलकर बेसन क्लींजर और स्क्रबर के रूप में काम करता है। इसके लिए एक बाउल में 4 चम्मच बेसन लेकर उसमें 1 चम्मच चीनी मिला लें। इसमें 2 चम्मच सरसों का तेल डाल दें। सभी चीजों को एक साथ मिला लें। स्क्रबिंग ग्रेन्युल होने के कारण चीनी को बहुत ज्यादा न मिलाएं। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर ऊपर की दिशा में मालिश करें। ध्यान रहे, ज्यादा रगड़ना नहीं है। इसे 10 मिनट तक रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इस मिश्रण को सप्ताह में दो बार लगाया जा सकता है।

diy hair removal,at-home hair removal methods,removing unwanted hair naturally,diy hair removal techniques,homemade hair removal remedies,diy hair removal tips,natural ways to remove unwanted hair,diy hair removal at home,homemade hair removal solutions,diy hair removal methods

चीनी का इस्तेमाल

आपको चेहरे के जितने हिस्से के बाल हटाने हैं उस हिसाब से चीनी और पानी को मिलाकर धीमी आंच पर तब तक गर्म करें जब तक चीनी पिंघल ना जाए। अब इस चीनी को इतना ठंडा होने दें कि ये जमे भी नहीं और आप इसे त्वचा पर लगा पाएं। अब इसमें नींबू का रस मिलाकर अनचाहे बालों पर लगाएं। हल्के हाथों से रगड़कर साफ कर दें। इस नुस्खे को हफ्ते में सिर्फ 2 से 3 बार करें। अनचाहे बाल धीरे-धीरे पूरी तरह गायब हो जाएंगे।

diy hair removal,at-home hair removal methods,removing unwanted hair naturally,diy hair removal techniques,homemade hair removal remedies,diy hair removal tips,natural ways to remove unwanted hair,diy hair removal at home,homemade hair removal solutions,diy hair removal methods

शहद और नींबू का इस्तेमाल

आप वैक्सिंग की जगह शहद और नींबू का पेस्ट लगा सकती है। इसलिए आपको 2 चम्मच चीनी,नींबू का रस और एक चम्मच शहद चाहिए। इन तीनों चीज को मिलाकर गर्म कर लें। अगर मिश्रण को पतला करना चाहते हैं तो थोड़ा सा पानी मिलाएं। अब सबसे पहले बालों पर हल्का सा कॉर्न स्टॉर्च लगाएं इसके बाद इस मिश्रण को बालों की तरफ लगाएं और अब वैक्सिंग स्ट्रिप की मदद से बालों को उल्टी दिशा में खींचे। शहद त्वचा को मॉश्चराइज करने का काम करता है और ड्राई स्किन के लिए प्रभावी तरीका है।

diy hair removal,at-home hair removal methods,removing unwanted hair naturally,diy hair removal techniques,homemade hair removal remedies,diy hair removal tips,natural ways to remove unwanted hair,diy hair removal at home,homemade hair removal solutions,diy hair removal methods

ओटमील और केले का इस्तेमाल

दलिया एक सौम्य बॉडी स्क्रबर की तरह काम करता है और केला आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है। जब आप इस मिश्रण की मसाज करती हैं, तो यह न केवल सभी अनचाहे बालों को हटाता है बल्कि आगे की वृद्धि को भी कम करता है। इस मिश्रण को बनाने के लिए ओटमील को केले के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस मिश्रण को आवश्यक क्षेत्रों पर लगाएं और अपने बालों के विकास की विपरीत दिशा में धीरे से मसाज करें। इसे 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें और सुखा लें।

diy hair removal,at-home hair removal methods,removing unwanted hair naturally,diy hair removal techniques,homemade hair removal remedies,diy hair removal tips,natural ways to remove unwanted hair,diy hair removal at home,homemade hair removal solutions,diy hair removal methods

बेसन और मसूर दाल का इस्तेमाल

इस उबटन का प्रयोग सदियों से देश-विदेश में किया जाता रहा है। मसूर दाल एक प्रभावी स्क्रबिंग एजेंट है, जो चेहरे और शरीर के बालों को एक्सफोलिएट और पतला करता है। सबसे पहले 2 टेबलस्पून मसूर दाल पीस लें। उसमें 2 चम्मच बेसन मिला दें। इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। यह मिश्रण पतला नहीं होना चाहिए। इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने पर इसे स्क्रब करें। इसे सप्ताह में कम से कम 2-3 बार करना होगा। यदि आप चाहें, तो बेसन के साथ दूध मिलाकर गाढ़ा पेस्ट भी अनचाहे बालों को हटाने के लिए प्रयोग कर सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# सेहत के लिए अच्छी नहीं हैं पानी पीते समय की गई ये गलतियां, रखें इनका ध्यान

# असहनीय पीड़ा में बदल सकता हैं कान का दर्द, समय रहते आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

# चाहते हैं गर्मी की तपन से छुटकारा तो भारत के इन ठंडे स्थानों का करें भ्रमण, साथ ही आएंगी चिरस्थायी यादें

# वीकेंड पर घूमने के लिए यादगार पर्यटन स्थल है बलुआ पत्थरों से निर्मित धौलपुर

# चेहरे की रंगत बिगाड़ने का काम करते हैं ब्लैकहेड्स, इन घरेलू उपायों से पाएँ छुटकारा

# स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है नियमित सम्भोग करना, मैटाबॉलिज्म को करता है मजबूत, तनाव से मिलती है मुक्ति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com