होठों को काला बनाती है ये 5 चीजें, पिंक लिप्स पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय

By: Priyanka Maheshwari Wed, 02 Mar 2022 3:52:40

होठों को काला बनाती है ये 5 चीजें, पिंक लिप्स पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय

गुलाबी पतले होंठ हर लड़की का सपना होते हैं। ये न सिर्फ आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं बल्कि अच्छी सेहत की भी निशानी होते हैं। लेकिन कई बार रोजमर्रा से जुड़ी कुछ चीजें आपके गुलाबी होंठ पाने के सपने को तोड़कर उन्हें रूखा और काला बना सकती हैं। कुछ महिलाएं तो लिपस्टिक लगाकर अपने होंठो का कालापन छिप लेती हैं लेकिन उनका क्‍या जिन्हें लिपस्टि‍क लगाना पसंद न हो? या फिर अगर आप बिना लिपिस्‍टक लगाए नैचुरल लुक में रहना चाहें तो यह कैसे मुमकिन हो सकता है। सबसे पहले आपको ये जानने की जरूरत है कि आखिर होंठ काले कैसे हो जाते हैं।

lips,lips care,dark lips care,pink lips,pink lips care,tips to get pink lips,beauty,beauty tips

डेड स्किन

होंठों पर जमा डेड स्किन की वजह से कई बार न केवल होठों पर झुर्रियां पड़ सकती हैं बल्कि होंठों की त्वचा खराब हो सकती है। ऐसे में नियमित रूप से डेड स्किन को हटाना बेहद जरुरी है। इसके लिए होंठों को रोजाना एक्सफोलिएट करें।

lips,lips care,dark lips care,pink lips,pink lips care,tips to get pink lips,beauty,beauty tips

दवाएं

कई ऐसी दवाएं होती हैं जिनके सेवन से होंठ काले पड़ सकते हैं। इन दवाइयों में दर्द निवारक गोलियां, एंटीबायोटिक दवाइयां शामिल हैं। ऐसे में इन दवाओं के साइड इफेक्ट होठों को काला बना सकते हैं।

lips,lips care,dark lips care,pink lips,pink lips care,tips to get pink lips,beauty,beauty tips

लिपस्टिक से एलर्जी

लिपस्टिक में मौजूद केमिकल होंठों को काला बनाकर एलर्जी का भी कारण बन सकता है। इतना ही नहीं इस तरह की एलर्जी से होठों पर हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या भी पैदा हो सकती हैं, जिससे होंठ काले नजर आ सकते हैं। ऐसे में हमेशा होंठों पर लगाने के लिए अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक खरीदें।

lips,lips care,dark lips care,pink lips,pink lips care,tips to get pink lips,beauty,beauty tips

धूम्रपान

धूम्रपान न सिर्फ फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है बल्कि ये आदत होंठों का रंग भी काला कर देती है। अधिक धूम्रपान होठों को काला बना सकते हैं।

lips,lips care,dark lips care,pink lips,pink lips care,tips to get pink lips,beauty,beauty tips

पानी की कमी

जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो इसके कारण भी होठों के रंग में बदलाव आ सकता है। जी हां, खासतौर पर सर्दियों में व्यक्ति उतना पानी नहीं पी पाता जितना उसके शरीर को जरूरत होती है। ऐसे में सर्दियों में अधिकतर लोग काले होठों की समस्या का सामना करते हैं।

lips,lips care,dark lips care,pink lips,pink lips care,tips to get pink lips,beauty,beauty tips

वैसे तो बाजार में ऐसे कई उपाय मौजूद हैं जिनसे काले होंठों का रंग ठीक किया जा सकता है लेकिन कुछ घरेलू उपाय भी हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इनके इस्तेमाल से किसी प्रकार के साइडइफेक्ट का खतरा भी नहीं रहता है।

नींबू

नींबू का इस्तेमाल अक्सर काले घेरों को दूर करने के लिए किया जाता है। आप इसका इस्तेमाल होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए भी कर सकती हैं। नींबू के ब्लीचिंग गुण होंठों के गहरी हो रही रंगत को कम करने में बहुत कारगर होते हैं। अच्छा रहेगा, अगर आप नींबू की कुछ बूंदों को अपने होंठों पर लगाकर सो जाएं। एक-दो महीने तक यह ऐसा करते रहने से होंठों का कालापन दूर हो जाएगा।

lips,lips care,dark lips care,pink lips,pink lips care,tips to get pink lips,beauty,beauty tips

गुलाब

गुलाब में राहत देने, ठंडक देने और मॉइश्चराइज करने का काम करता है। गुलाब की पंखुडि़यां होंठों के कालेपन को दूर करके उन्हें गुलाबी बनाती हैं। गुलाब जल की कुछ बूंदों को शहद में मिलाकर होंठों पर लगाने से फायदा होता है।

lips,lips care,dark lips care,pink lips,pink lips care,tips to get pink lips,beauty,beauty tips

जैतून का तेल

जैतून का तेल भी आपके गहरे होंठों को हल्का बनाने में कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आप जैतून के तेल की कुछ बूंदों को उंगलियों पर लगाकर, प्रभावित जगह पर हल्की मसाज करें। ऐसा करने से होंठ मुलायम भी बनते हैं।

lips,lips care,dark lips care,pink lips,pink lips care,tips to get pink lips,beauty,beauty tips

चीनी

होंठों की डेड स्किन हट जाने से भी कालापन दूर होता है। चीनी को मिक्सर में पीस ले और इसमें कुछ मात्रा में मक्खन मिलाकर होंठों पर लगाएं। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से होंठ कोमल मुलायम हो जाएंगे और उनका गहरापन भी कम होगा।

lips,lips care,dark lips care,pink lips,pink lips care,tips to get pink lips,beauty,beauty tips

अनार

अनार होंठों को पोषित करने के साथ ही मॉइश्चराइज करने का काम भी करता है। होंठों की नमी लौटाने के साथ ही अनार उन्हें नेचुरली गुलाबी भी करता है। अनार के कुछ दानों को पीस कर उसमें थोड़ा सा दूध और गुलाब जल मिला लें। इस पेस्ट को होंठों पर हल्के हाथ से मलने पर जल्दी फायदा होता है।

lips,lips care,dark lips care,pink lips,pink lips care,tips to get pink lips,beauty,beauty tips

चुकंदर

चुकंदर में नेचुरल ब्लीचिंग का गुण होता है, जिससे ये होंठों के कालेपन को दूर करने का काम करता है और साथ ही इसका नेचुरल लाल रंग होंठों को गुलाबी भी बनाता है। चुकंदर का रस या पेस्‍ट रात के समय होंठों पर लगाएं। रात भर इसे यूं ही रहने दें और अगली सुबह साफ कर दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com