बालों की सेहत और खूबसूरती के लिए इस्तेमाल करें पपीते से बने ये हेयर मास्क, जानें कैसे करें तैयार
By: Priyanka Maheshwari Mon, 22 Nov 2021 11:27:56
पपीता सेहत ही नहीं स्किन और बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसमें विटामिन ए और सी, मैग्नीशियम, पोटेशियम और कॉपर जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को सिल्की, शाइनी और स्ट्रांग बनाने में काफी मदद करते हैं। आइये आज हम आपको बालों की सेहत को संवारने के लिए पपीते के कुछ हेयर मास्क बताने जा रहे हैं...
पपीता-एलोवेरा हेयर मास्क
सामग्री
एक कप पपीते के टुकड़े
दो चम्मच एलोवेरा जेल
बनाने का तरीका
- पपीता-एलोवेरा हेयर मास्क बनाने के लिए आप करीब एक कप पपीते के टुकड़ों को अच्छी तरह से ब्लेंड कर पेस्ट तैयार कर ले।
- अब इस पेस्ट में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिला कर अच्छी तरह से दोनों चीजों को मिक्स कर लें।
- अब इस मिक्सचर को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से अप्लाई करके आधा घंटा छोड़ दें।
- आधा घंटे बाद पांच मिनट तक बालों और स्कैल्प की अच्छी तरह मसाज करे फिर शैम्पू से धो ले।
पपीता-शहद-नारियल का दूध हेयर मास्क
सामग्री
आधा कप पपीते के टुकड़े
आधा कप नारियल का दूध
एक चम्मच शहद
बनाने का तरीका
- इस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले पपीते को ब्लेंड कर के एक बाउल में इसको निकाल लें।
- अब इसमें आधा कप नारियल का दूध और एक चम्मच शहद मिलाएं।
- इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर एक पेस्ट तैआर कर ले।
- अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं।
- बालों और स्कैल्प पर आधा घंटा लगे रहने के बाद पांच मिनट तक हलके हाथों से मसाज करे फिर शैम्पू से धो लें।
पपीता-ऑलिव ऑयल हेयर मास्क
सामग्री
एक कप पपीते के टुकड़े
दो चम्मच ऑलिव ऑयल
बनाने का तरीका
- इस मास्क को बनाने के लिए सबसे पहले एक कप पपीते के टुकड़ों को अच्छी तरह से मैश कर लें।
- अब दो चम्मच पपीते को एक बाउल में निकालें और इसमें दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें।
- इन दोनों चीजों को आपस में अच्छी तरह से मिला लें और इसको बालों और स्कैल्प पर लगाकर 10 मिनट तक सर की मालिश करें। - इसके बाद आधा घंटा इसको लगा रहने दें फिर शैम्पू कर लें।
पपीता-दही हेयर मास्क
सामग्री
एक कप पपीते के टुकड़े
दो चम्मच दही
बनाने का तरीका
- पपीता और दही का हेयर मास्क बनाने के लिए एक कप पपीते को ब्लेंड करके पल्प तैयार कर लें।
- अब इसको छलनी या कपड़े की मदद से छान कर इसका रस अलग कर लें।
- अब चार-पांच चम्मच पपीते का रस लें और फिर इसमें दो चम्मच दही मिक्स कर लें।
- दोनों चीजों को फेंट कर आपस में मिक्स कर लें और ब्रश या उंगलियों की मदद से स्कैल्प और बालों पर लगा कर आधा घंटा ऐसे ही छोड़ दें।
- इसके बाद पांच मिनट तक सर की मसाज करें फिर शैम्पू से धो लें।
पपीता-बेसन-दही हेयर मास्क
सामग्री
एक कप कटा हुआ पपीता
तीन चम्मच बेसन
दो चम्मच दही
बनाने का तरीका
- सबसे पहले पपीते को मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार करें।
- पपीते के पेस्ट में दही और बेसन मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें।
- हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।
- अब इस पेस्ट को ब्रश या उंगलियों की मदद से स्कैल्प और बालों पर लगा कर आधा घंटा ऐसे ही छोड़ दें।
- इस हेयर मास्क को 15 दिनों में एक बार दोहराएं।
ये भी पढ़े :
# करना चाहते है बजट में अपनी शादी की शॉपिंग, भारत की ये 5 जगहें रहेगी बेस्ट
# भारत में घूमने के लिए विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनती है ये 7 जगहें
# आईशैडो देता हैं आकर्षक लुक, आंखों के रंग के अनुसार करें इसका चुनाव
# ये घरेलू ट्रीटमेंट दिलाएंगे त्वचा को पिम्पल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा, जानें और आजमाए
# ये 8 सुपरफूड बच्चों की इम्युनिटी को बनाएंगे मजबूत, शारीरिक व मानसिक रूप से रहेंगे स्वस्थ
# कब्ज की है शिकायत, तो इलाज के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
# बच्चे होने लगे हैं बड़े तो शुरू से ही उनमें डालें ये आदतें, बनेंगे जिम्मेदार
# लड़कों की इन 6 गलतियों की वजह से खराब होती हैं उनकी रिलेशनशिप, रिश्ते में आती है दरार
# घर में लगाएं ये 9 औषधीय गुणों से भरपूर पौधे, सेवन से होंगे ये फायदे
# क्या आपके घर के नलों में भी लग गए हैं जंग, इन उपायों से बनाए उन्हें नए जैसा