ब्लैकहेड्स से भद्दा दिखने लगता हैं चेहरा, इन 5 नेचुरल तरीकों से दूर होगी परेशानी

By: Ankur Sun, 13 Feb 2022 10:18:49

ब्लैकहेड्स से भद्दा दिखने लगता हैं चेहरा, इन 5 नेचुरल तरीकों से दूर होगी परेशानी

अक्सर देखा जाता हैं कि चहरे और नाक के कई हिस्सों पर काले निशान पड़ने लगते हैं और चेहरा भद्दा दिखने लगता हैं। इन निशानों को ब्लैकहेड्स के तौर पार जाना जाता हैं जो कि मृत कोशिकाओं की वजह से पड़ते हैं। यह त्वचा की सुदरता छीनने के साथ ही चहरे को को भद्दा दिखाते हैं। बाजार में इससे छुटकारा पाने के कई प्रोडक्ट मिल जाएंगे। अगर आप प्राकृतिक उपायों की मदद लेना चाहते हैं तो आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं जो इस परेशानी को दूर करने में मददगार साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

natural remedies to treat blackheads,beauty tips,beauty hacks

सेंधा नमक

सेंधा नमक ब्लैकहैड के लिए अच्छा होता है, क्योंकि इसके उपयोग से त्वचा की सूजन कम हो जाती है और ब्लैकहेड्स साफ हो जाने के बाद त्वचा मुलायम लगने लगती है।

आवश्यक सामग्री

- एक बड़ा चम्मच सेंधा नमक।
- एक बड़ा चम्मच आयोडीन नमक।
- पेस्ट बनाने के लिए जरूरत अनुसार पानी।

इस्तेमाल करने का तरीका

- सबसे पहले सेंधा नमक और आयोडीन नमक को एक साथ मिला दें।
- अब इसमें पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- अब पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और लगाने के बाद दस मिनट के लिए पेस्ट को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
फिर पेस्ट को पानी से धो दें।

natural remedies to treat blackheads,beauty tips,beauty hacks

ग्रीन टी

ग्रीन टी में कई विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। ग्रीन टी के इस्तेमाल से चेहरे पर जमा तेल साफ हो जाता है और सूजन भी कम हो जाती है।

आवश्यक सामग्री

- एक बड़ा चम्मच सूखी ग्रीन टी की पत्तियां।
- पेस्ट बनाने के लिए पानी।

इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले ग्रीन टी की पत्तियों को पानी में मिला लें।
- अब एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।
- अब पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और लगाने के बाद 20 मिनट तक पेस्ट को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
- फिर पेस्ट को गुनगुने पानी से धो लें।

natural remedies to treat blackheads,beauty tips,beauty hacks

शहद

शहद प्रभावित क्षेत्र के लिए बेहद प्रभावी है और ब्लैक हेड्स को साफ करने में भी मदद करता है।

आवश्यक सामग्री
- एक से दो बड़ा चम्मच आटा।
- एक बड़ा चम्मच शहद।

इस्तेमाल करने का तरीका

- सबसे पहले आटे को शहद के साथ मिला दें।
- अब इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और लगाने के बाद कुछ मिनट तक मसाज करें।
- अब 20 मिनट तक पेस्ट को ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें।
- फिर प्रभावित क्षेत्र को गुनगुने पानी से धो दें और अगर जरूरत पड़े तो आप फिर से इस पेस्ट को लगा सकते हैं।

natural remedies to treat blackheads,beauty tips,beauty hacks

दालचीनी पाउडर

दालचीनी ब्लैक हेड्स को साफ करती है और त्वचा संबंधी अन्य समस्याओं को भी कम करती है।

आवश्यक सामग्री
- एक बड़ा चम्मच दालचीनी पाउडर।
- एक बड़ा चम्मच नींबू का जूस।
- एक चुटकीभर हल्दी।

इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले दालचीनी पाउडर और नींबू के जूस को मिला दें।
- अब इसमें हल्दी भी मिला लें।
- पूरे पेस्ट को अच्छे से मिलाने के बाद इसे 15 मिनट के लिए प्रभावित क्षेत्र पर लगे रहने दें।
- अब पेस्ट को पानी से धो लें।

natural remedies to treat blackheads,beauty tips,beauty hacks

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा ब्लैक हेड्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में बेहद लाभकारी होता है।

आवश्यक सामग्री

- एक से दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा।
- पेस्ट तैयार करने के लिए पानी।

इस्तेमाल करने का तरीका
- सबसे पहले बेकिंग सोडा को पानी में मिला दें।
- अब पेस्ट को प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं और लगाने के बाद पांच मिनट तक उस क्षेत्र पर मसाज करें।
- अब प्रभावित क्षेत्र को गुनगुने पानी से धो दें।
- हफ्ते में दो बार से ज्यादा इस उपाय का इस्तेमाल न करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com