खूबसूरत नाखूनों को बर्बाद कर सकती हैं आपकी ये मामूली गलतियां, बरतें सावधानी

By: Ankur Tue, 26 July 2022 3:48:53

खूबसूरत नाखूनों को बर्बाद कर सकती हैं आपकी ये मामूली गलतियां, बरतें सावधानी

आकर्षक लुक पाने के लिए चहरे की ख़ूबसूरती के साथ ही हाथों पर भी ध्यान देने की जरूरत होती हैं। हाथों के आगे मौजूद नाखून साफ-सुथरे होते हैं तो आपके लुक को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। इसके लिए महिलाएं हाथों में कई तरह की आकर्षक नेलपेंट लगाती हैं जो खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि कई महिलाओं के नाखून समय के साथ बर्बाद हो जाते हैं। कई बार हमारी खुद की लापरवाही की वजह से भी नाखून पीले और टेढ़े-मेढ़े हो जाते हैं। अगर नाखूनों की देखभाल ठीक से न की जाए तो आपके नाखून खराब हो सकते हैं। आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूबसूरत नाखूनों को बर्बाद कर सकती हैं।

nails care tips,beauty tips,beauty hacks


मॉइश्चराइज न करना

यदि आप अपने नाखूनों को मॉइश्चराइज नहीं करेंगे तो वह रुखे और बेजान होने लगते हैं। महिलाएं अक्सर नाखून काटने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल नहीं करती। इसके कारण भी नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं। स्वस्थ नाखूनों के लिए उनकी नमी बनाए रखना बहुत ही आवश्यक होता है। इसलिए नाखून काटने के बाद मॉइश्चराइजर जरुर लगाएं।

nails care tips,beauty tips,beauty hacks


ड्राई नाखून न काटें

जैसे ही नाखून सूख जाते हैं तो वह बहुत ही सख्त हो जाते हैं और काटने में भी मुश्किल हो जाते हैं। गर्मी के मौसम में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। आप नाखून काटने से पहले उन्हें थोड़ा सॉफ्ट जरुर कर लें। आप नाखून काटने से पहले कुछ समय हाथ गर्म पानी में रखें। इससे नाखून सॉफ्ट हो जाएंगे और आप उन्हें आसानी से काट पाएंगे।

nails care tips,beauty tips,beauty hacks

नेल पेंट का डबल और ट्रिपल कोट ना लगाएं

लड़कियों को हमेशा नाखूनों पर डबल और ट्रिपल कोट नेल पेंट लगाने की आदत होती है। कभी-कभार लगाना सही है, लेकिन लगातार ऐसा करने से नाखूनों की चमक चली जाती है। बेहतर होगा कि लाइट कोट अप्लाई करें। इससे नेलपेंट जल्दी सूख भी जाता है और उसे छुड़ाना भी आसान होता है।

हर वक्त नेलपेंट लगाना

कई लड़कियां अपने नाखूनों पर हमेशा नेलपेंट लगाकर रखना पसंद करती हैं। ऐसा करने से नाखूनों की चमक फीकी पड़ने लगती है और नाखून पर दाग भी बनने लगते हैं। इसलिए हमेशा नाखूनों पर नेलपेंट लगाने से बचना चाहिए। कुछ लड़कियां नेलपेंट की दो से तीन कोट नाखूनों पर लगाती हैं, जो कि सही आदत नही हैं। बेहतर होगा कि आप हर वक्त नाखूनों पर नेलपेंट लगाने से बचें।

nails care tips,beauty tips,beauty hacks


सही डाइट न लेना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक हम जो खाते हैं उसका असर हेल्थ, स्किन और बालों के अलावा हमारे नाखूनों पर नजर आता है। अच्छी डाइट न लेने की वजह से नाखून टूटने लगते हैं और उनके अंदर एक सफेद रंग का अर्ध चांद बनने लगता है। डाइट का रूटीन नाखून के अलावा सेहत को भी फायदा पहुंचाएगा।

nails care tips,beauty tips,beauty hacks

लंबे नाखूनों के साथ ना करें ये गलतियां

नाखून जब लंबे हो जाते हैं तो लोग इसके इस्तेमाल कई तरीके से फायदा उठाना शुरू कर देते हैं। दरअसल, इसका उपयोग ढक्कन निकालना, कानों की गंदगी साफ करना यह सब एक गलत आदत है। इससे नाखून उखड़ने का डर रहता है और ये बीच से टूट भी सकते हैं। बेहतर होगा कि इस तरह के कामों के लिए नाखून का इस्तेमाल ना करें। खास कर इससे ढक्कन खोलने की गलती ना करें।

nails care tips,beauty tips,beauty hacks

नेल क्यूटिकल कट ना करें

क्यूटिकल्स हमारे नाखूनों के आसपास की त्वचा होती है, जो कई बार उखड़ने भी लगते हैं। इससे त्वचा लाल पड़ जाती है और कई बार सूजन और दर्द की समस्या भी होने लगती है। कुछ लोग इन क्यूटिकल्स को काट देते हैं, यह गलत तरीका है। इससे परेशानी और बढ़ सकती है। बेहतर होगा कि आप इन पर क्यूटिकल रिमूवर लगाएं, ताकि वहां की त्वचा नर्म और मुलायम बनी रहे।


nails care tips,beauty tips,beauty hacks

नेल एक्सटेंशन का इस्तेमाल

आजकल नेल एक्सटेंशन काफी ट्रेंड में है। जिन लड़कियों के नेचुरली नाखून लंबे नहीं होते वे नेल एक्सटेंशन का सहारा लेती हैं। ये आपके नाखूनों को कमजोर कर सकते हैं। इसलिए नेल एक्सटेंशन का जहां तक हो सके इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

नाखूनों को बार-बार खुरचे नहीं

नेल पेंट रिमूवर की जगह लोग फाइलर से नाखून को खुरचने लगते हैं। यह गलत तरीका है, दरअसल, नेलपेंट कुछ दिनों में अपने आप निकलने लगते हैं। ऐसे में नाखूनों को इस तरह खुरचने से ये कट सकते हैं और संक्रमित भी हो सकते हैं। खुरचना और नेलपेंट रिमूवर लगाना दोनों ही नाखूनों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए जितना हो सके उतना उन्हें नेचुरल बनाए रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com