दिवाली के लिए अभी से कर लें अपने मेकअप किट को तैयार, ये 7 चीजें होना बेहद जरूरी

By: Ankur Wed, 20 Oct 2021 8:52:38

दिवाली के लिए अभी से कर लें अपने मेकअप किट को तैयार, ये 7 चीजें होना बेहद जरूरी

त्यौहार का समय हैं और आने वाले दिनों में दिवाली भी आ रही हैं। ऐसे में महिलाएं सजने-संवरने का कोई मौका नहीं छोडती हैं और इसके लिए जमकर शॉपिंग भी करती हैं। तैयार होते समय महिलाओं को सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती हैं उनके मेकअप की जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको कुछ जरूरी मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं जो हर लड़की व महिला को अपने मेकअप किट में जरूर शामिल करना चाहिए। इन चीजों क बिना मेकअप अधूरा सा लगता हैं। तो आइये जानते हैं मेकअप किट की इन जरूरी चीजों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,diwali 2021

फाउंडेशन

त्वचा को घंटों बेदाग और मुलायम दिखाने के लिए रेगुलर वॉटरप्रूफ फाउंडेशन लगाएं और ट्रांसल्यूसेंट पावडर से सेट करें। अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखकर मैट फिनिशंग क्रीम, स्टिक या पावडर फाउंडेशन में से कोई भी एक फाउंडेशन आप चुन सकती हैं। फाउंडेशन लगाने का सही तरीका यह है कि सबसे पहले आप गालों के बीच में फाउंडेशन लगाएं और बाहर की ओर फैलाते हुए हल्के हाथ से एकसार करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,diwali 2021

ब्लश ऑन

पाउडर ब्लशर चेहरे को फ्रेश लुक देता है। त्वचा बहुत रूखी है तो फाउंडेशन लगाने के बाद क्रीम वाला ब्लशर इस्तेमाल करें। अब आईने को देखकर खुलकर मुस्कराएं और उभरती हुई गालों की हड्डियों पर ब्लश ऑन लगाएं। इससे आपके गालों की गुलाबी रंगत खिल उठेगी। यदि न्यूड और पिंक मेकअप किया है तो पिंक ब्लश ऑन और यदि ब्राउन व न्यूड मेकअप किया है तो पीच ब्लश ऑन का प्रयोग करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,diwali 2021

लिपस्टिक

आप अपने पास लॉन्ग लास्टिंग, रिच मॉइश्चराइजरयुक्त, ग्लॉसी लिप कलर और मैट फिनिशिंग जैसे सारे विकल्प के 1-2 शेड रखें, तो इन्हें अलग-अलग अवसरों और समय पर लगाया जा सकता है। पिंक, मोव, ब्राउन ऐसे शेड हैं जिन्हें आप अपनी स्किन टोन को देखते हुए ही खरीदें। प्योर, मिक्स और शिमर के शेड के फर्क को समझकर ही लिपस्टिक खरीदें।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,diwali 2021

आई पेंसिल

कम उम्र की युवतियां अपनी ड्रेस से मैचिंग कलरफुल आई पेंसिल लगा सकती हैं। डेनिम के साथ ब्लू के डार्क और लाइट शेड की आई पेंसिल लगाएं। पिंक कलर की ड्रेस के साथ डार्क मोवे कलर की आई पेंसिल अच्छी लगेगी। ब्राउन आई पेंसिल येलो, लाइट ग्रीन व ब्राउन ड्रेस के साथ जंचती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,diwali 2021

फेस सीरम

चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए सीरम की भी अहम भूमिका होती है। इससे त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है। ऐसे में स्किन संबंधी समस्याओं से बचाव रहता है। यह त्वचा डेड स्किन सेल्स को साफ करके खुले व बड़े रोमछिद्र को बंद करने में मदद करता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,diwali 2021

नैल पेंट

ट्रेंडी नेल पेंट और खूब डिजाइनर वाले नेल आर्ट कम उम्र की लड़कियों पर अच्छे लगते हैं। सॉफ्ट टोन के कलर वर्किंग वुमन और खूब ब्राइट कलर दुल्हन पर जंचता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,diwali 2021

आई मेकअप

आईब्रो को परफेक्ट लुक देने के लिए आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल करें। आंखों को नीले या काले जैसे गहरे रंगों की आई शैडों से सजाएं। स्मोकी इफेक्ट के लिए सिल्वर और ग्रे का मिक्स शेड लगाएं। आंखों के इनर कॉर्नर पर सिल्वर शेड आंखों को ब्राइट लुक देता है। अंत में ट्रांसपेरेंट मस्कारा लगाएं।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)

ये भी पढ़े :

# करवा चौथ पर चांद से भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी आप, आजमाए ये मेकअप ट्रिक्‍स

# Dead Skin हटाने से त्‍वचा पर आएगा ग्‍लो, ले इन घरेलू फेस स्क्रब की मदद

# डाइट में शामिल करें ये 7 सेक्स ड्राइव बूस्टिंग फूड्स, बनी रहेगी अच्छी सेहत

# इन संकेतों से जानें कि कमजोर होने लगी हैं आपकी आंखें, समय रहते कराएं जांच

# दिवाली पर करना चाहते हैं ऐतिहासिक सफ़र, करें भारत के इन विशाल किलों की सैर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com