Monsoon makeup tips: बारिश के मौसम में फैल जाता है मेकअप, इन बातों का रखें ध्यान

By: Ankur Sat, 16 July 2022 6:19:38

Monsoon makeup tips: बारिश के मौसम में फैल जाता है मेकअप, इन बातों का रखें ध्यान

मेकअप महिलाओं की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन चुका हैं जो उनके लुक में निखार लाने का काम करता हैं। महिलाएं बड़े शौक से मेकअप करती हैं। लेकिन बारिश के इन दिनों में हमेशा गीले होने के बाद मेकअप फैलने और खराब होने का डर बना रहता हैं। ऐसे में आपको इस मौसम में सोच समझकर मेकअप प्रोडक्ट चुनने चाहिए ताकि गीले होने के बावजूद भी मेकअप बना रहे। आज इस कड़ी में हम आपको मेकअप से जुड़े कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिनका ध्यान रखा जाए तो आप मानसून को अच्छे से एंजॉय भी कर पाएंगी और पूरे दिन आपका मेकअप भी टिका रहेगा। तो आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में...

monsoon make up tips,beauty tips,beauty hacks,simple makeup,makeup steps

मॉइश्चराइजर जरूरी

ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि मॉनसून के मौसम में मॉइश्चराइजर की जरूरत नहीं होती है। लेकिन हम आपको बता दें कि बाकी मौसमों की तरह है मॉनसून में भी आपकी स्किन ड्राई हो सकती है। इसलिए स्किन को हेल्दी और हाइड्रेटेड रखने के लिए मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। मेकअप की शुरुआत मॉइश्चराइजर या प्राइमर से करें। इससे आपके मेकअप को एक अच्छा बेस मिलेगा।

monsoon make up tips,beauty tips,beauty hacks,simple makeup,makeup steps

कैसा हो मेकअप

मॉनसून में क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स की बजाय पाउडर बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल करें। पाउडर बेस्ड मेकअप से आपको एक मैट इफेक्ट मिलेगा। मॉनसून में फाउंडेशन, कंसीलर और कंपैक्ट जरूरत से ज्यादा ना लगाएं। मॉनसून में चेहरे पर पाउडर बेस्ड मेकअप प्रोडक्ट लगाएं लेकिन आंखों के लिए क्रीम बेस्ड आईशैडो का चुनाव करें। आंखों पर आई लाइनर लगाने के लिए क्रीम बेस्ड पेन लाइनर का इस्तेमाल करें। मॉनसून के लिए पेस्टल या बेज शेड्स के आई मेकअप का चुनाव करें। अगर मेकअप में ब्लश का इस्तेमाल कर रही हैं तो क्रीम बेस्ड ब्लश लगाएं। ये लगाने में भी आसान होता है और भीगने पर ज्यादा फैलता भी नहीं है।

monsoon make up tips,beauty tips,beauty hacks,simple makeup,makeup steps

कैसे लगाए फेस पाउडर

फेस पाउडर लगाने के बाद पूरे चेहरे को गीले स्पंज से दबाएं। इससे आपके चेहरे पर पाउडर सेट हो जाएगा और लंबे समय तक चलेगा। अगर आप बारिश में भीग जाएं तब भी यह चेहरे से नहीं उतरेगा। लूज पाउडर के बजाय कॉम्पैक्ट पाउडर लंबे समय तक चलता है और एक स्मूथ फिनिश देता है। मेकअप को टच देने के लिए कॉम्पैक्ट पाउडर कैरी करें।

monsoon make up tips,beauty tips,beauty hacks,simple makeup,makeup steps

उंगली नहीं ब्रश से लगाएं फाउंडेशन

चेहरे पर फाउंडेशन लगाते समय उंगलियों का नहीं बल्कि ब्रश का उपयोग करें। क्योंकि मेकअप ब्रश चेहरे पर फाउंडेशन को अच्छी तरह फिक्स करता है और इसे एकसार रूप में लगाता है। इससे त्वचा पर फाउंडेशन की पतली और फिक्स लेयर बनाने में मदद मिलती है। नम मौसम में लिक्विड फ़ाउंडेशन आपके चेहरे पर पिघलने लगता है। इसके अलावा भी ज़्यादा फ़ाउंडेशन लगाना कभी भी अच्छा साबित नहीं होता। एकसमान रंगत और बेदाग़ बेस पाने के लिए बीबी क्रीम या ऑयल-फ्री कुशन फ़ाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

monsoon make up tips,beauty tips,beauty hacks,simple makeup,makeup steps

वॉटरप्रूफ़ मस्कारा या काजल

बारिश में वॉटरप्रूफ़ मेकअप का इस्तेमाल न करना नासमझी होगी। नॉन-वॉटरप्रूफ़ मस्कारा या काजल इस नमी भरे मौसम में आपकी पलकों से गालों पर बहकर ज़रूर गिरेंगे। वॉटरप्रूफ़ मस्कारा का इस्तेमाल करें या फिर क्लियर मस्कारा भी अच्छे विकल्प बन सकते हैं। मस्कारा और काजल जब फैल जाते हैं तो वाकई चेहरा डरावना लगने लगता है। इसलिए रेग्युलर आई मेकअप की जगह बारिश के मौसम में मेकअप को बचाने के लिए वॉटर प्रूफ आई मेकअप प्रॉडक्ट्स का उपयोग करें।

monsoon make up tips,beauty tips,beauty hacks,simple makeup,makeup steps

स्ट्रेटन्ड हेयर

नमी से बाल फ्रिज़ी, चिपचिपे और बिखरे हुए नज़र आते हैं। यदि आप इस गड़बड़ से बचने के लिए हेयर स्ट्रेटनिंग का विकल्प चुनने के बारे में सोच रही हैं तो यह ग़लती कभी न करें। क्योंकि कुछ दिनों तक तो आपके बाल काफ़ी चिकने और चमकीले नज़र आएंगे, लेकिन यह लंबे समय तक टिके नहीं रहेंगे। इसके बजाय बालों को पोषित करनेवाले ट्रीटमेंट्स आज़माएं।

monsoon make up tips,beauty tips,beauty hacks,simple makeup,makeup steps

मेकअप पूरा होने के बाद

जब आप अपना मेकअप पूरा कर लें तो इसके बाद अपने चेहरे के टी-जोन को स्पेशल टच-अप दें। वह भी प्रैस्ड पाउडर के साथ। टी-जोन यानी आपका माथा, नाक और ठुड्डी। क्योंकि यहां ऑइल और पसीना सबसे जल्दी और सबसे अधिक आता है। इसलिए अपने मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग फिनिश देने के लिए इसका उपयोग करें। मेकअप पूरा करने के बाद हमेशा मेकअप सेटिंग स्प्रे का उपयोग जरूर करें। क्योंकि यह आपके मेकअप को लॉक करने में मदद करता है। इसलिए बारिश आने पर आपका मेकअप जल्दी से मेल्ट नहीं होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com