गीले बालों से जुड़ी ये गलतियां कर सकती हैं इन्हें बर्बाद, हमेशा रखें इनका ध्यान

By: Ankur Mon, 14 Mar 2022 12:51:35

गीले बालों से जुड़ी ये गलतियां कर सकती हैं इन्हें बर्बाद, हमेशा रखें इनका ध्यान

लंबे और खूबसूरत बाल हर महिला की पहली पसंद होती है। सभी चाहती हैं कि उनके बाल लम्बे, घने, मजबूत और खूबसूरत हों। लेकिन आजकल खराब मौसम और प्रदूषण के कारण बालों से जुड़ी कई समस्याएं सामने आती हैं। लेकिन इससे ज्यादा समस्या उत्पन्न होती हैं तब जब आप बालों की देखभाल में कुछ गलतियां करती हैं। ऐसी ही कुछ गलतियां महिलाएं गीले बालों से जुड़ी कर बैठती हैं जो इन्हें बर्बाद कर सकते हैं। जी हां, बाल धोने के बाद वे कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जो बालों को नुकसान पहुंचाते हुए कमजोर बनाती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको गीले बालों से जुड़ी इन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए।

mistakes related to wet hair,beauty tips,beauty hacks


गीले बालों में कंघी करना

अगर आप भी अपने बालों को असमय टूटने से बचाना चाहते हैं तो कभी भूल कर भी नहाने के बाद गीले बालों में कंघी न करें। कुछ लोग अपने बालों को सुलझाने के लिए गीले बालों में ही कंघी या ब्रश करते हैं। गीले बाल बहुत कमजोर होते हैं तो ऐसे में कंघी करने पर उनके टूटने और कमजोर होने का खतरा भी ज्यादा होता है, बालों में कंघी करने से पहले उनको पूरी तरह से सूखा लें।

कंघी करना

ऑफिस जाने वाली महिलाएं अक्सर सुबह के समय जल्दी में गीले बालों में ही कंघी कर लेती हैं जोकि बिल्कुल गलत है। इससे बाल टूटने लगते हैं और कमजोर हो जाते हैं।

mistakes related to wet hair,beauty tips,beauty hacks

हीटिंग इलेक्ट्रॉनिक्स का इस्तेमाल

आज के दौर में बालों को जल्दी सूखाने के लिए बाजारों में हीटिंग टूल्स उपलब्ध हैं और लोग उनका इस्तेमाल भी खूब करते हैं, लेकिन ये हीटिंग टूल्स बालों के लिए अच्छे नहीं होते। ये बालों को रूखा और कमजोर कर देते हैं। जिससे बालों की नेचुरल चमक ख़त्म हो जाती है। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल हमेशा सूखे बालों पर ही करना चाहिए।

ड्रायर करना

गीले बालों को ड्रायर से सूखाना भी काफी नुकसानदेह होता है। ड्रायर से बालों को हीट मिलती है जिससे बाल जड़ से कमजोर हो जाते हैं।

mistakes related to wet hair,beauty tips,beauty hacks

गीले बालों में टॉवल रगड़ना

अक्सर बालों को सुखाने के लिए गीले बालों में तौलिया लपेटते हैं। आप ये गलती न करें। इसकी वजह से बाल ज्यादा टूटते हैं और उलझते भी हैं। आप बालों को सुखाने के लिए किसी नरम कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं।

mistakes related to wet hair,beauty tips,beauty hacks


गीले बालों को ना बांधें

अक्सर महिलाएं काम के चक्कर में नहाने के बाद अपने गीले बालों का जूड़ा बना लेती हैं। भले ही यह देखने में अच्छा लगता है, लेकिन ये बालों के लिए बहुत नुकसानदायक होता है। जैसा पहले बता चुके हैं कि गीले बाल बहुत कमजोर होते हैं ऐसे में यदि जूड़ा बांधा जाए तो इनमें तनाव होता है और यह आसानी से टूट जाते हैं।

mistakes related to wet hair,beauty tips,beauty hacks

गीले बाल में सोना

यदि आपने रात में बाल धोएं हैं तो कभी भी गीले बालों में ना सोएं। गीले बाल वैसे ही उलझे हुए होते हैं, और यदि आप इन्हें लेकर सोएंगे तो इनके ज्यादा उलझने से ये टूटना शुरू हो जाएंगे और इससे स्कैल्प के फोलिसेल भी क्षतिग्रस्त होते है। तो यदि आपने रात में बाल धोएं हैं तो इनके पूरा सूखने पर ही सोने जाएं।

mistakes related to wet hair,beauty tips,beauty hacks

गीले बाल में सोना

यदि आपने रात में बाल धोएं हैं तो कभी भी गीले बालों में ना सोएं। गीले बाल वैसे ही उलझे हुए होते हैं, और यदि आप इन्हें लेकर सोएंगे तो इनके ज्यादा उलझने से ये टूटना शुरू हो जाएंगे और इससे स्कैल्प के फोलिसेल भी क्षतिग्रस्त होते है। तो यदि आपने रात में बाल धोएं हैं तो इनके पूरा सूखने पर ही सोने जाएं।

mistakes related to wet hair,beauty tips,beauty hacks

हेयरस्प्रे का उपयोग

नहाने के तुरंत बाद कभी भी गीले बालों में हेयरस्प्रे का उपयोग नहीं करना चाहिए। गीले बालों में स्प्रे करने से कुछ समय तो बाल ठीक से जमे रहते हैं। लेकिन थोड़े ही समय के बाद ये बिगड़ने लगते हैं। इसलिए हेयरस्प्रे का उपयोग हमेशा सूखे बालों में करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com