सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं हैं मैनीक्योर और पेडीक्योर, पुरुषों को भी मिलते हैं ये फायदे

By: Priyanka Maheshwari Sat, 16 Sept 2023 1:43:24

सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं हैं मैनीक्योर और पेडीक्योर, पुरुषों को भी मिलते हैं ये फायदे

महिलाएं अपनी त्वचा को लेकर काफी संवेदनशील होती हैं जिनसे जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए वे पार्लर में कई ट्रीटमेंट लेना पसंद करती हैं। साथ ही वह समय-समय पर मैनीक्योर और पेडीक्योर की मदद से हाथ-पैरों की त्वचा को एक्सफोलिएट कर इनकी त्वचा की समस्याओं को भी दूर करवाती हैं। हांलाकि स्किन से जुड़ी समस्याओं पुरुषों को भी होती हैं, लेकिन वे समझते हैं कि मैनीक्योर और पेडीक्योर उनके लिए नहीं बना हैं। जबकि पुरुषों को भी अपनी त्वचा पर ध्यान देना चाहिए और समय-समय पर मैनीक्योर और पेडीक्योर कराना चाहिए। ज्यादातर पुरुष न सिर्फ इस प्रोसेस से अंजान रहते हैं बल्कि मैनीक्योर और पैडीक्योर के फायदे भी नहीं जानते हैं। ऐसे में आज हम पुरूषों को मैनीक्योर और पेडीक्योर कराने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

mens manicure and pedicure,male nail care services,grooming for men,mens nail treatments,nail care for guys,manicure and pedicure for males,mens spa services,male grooming salon,nail services for men,mens self-care,mens nail hygiene,male hand and foot care,mens nail spa,male manicurist,best nail care for men,mens grooming essentials,mens beauty treatments,male self-pampering,mens nail health,mens hands and feet pampering

हाथ-पैरों की गंदगी होती है दूर
मैनीक्योर और पेडीक्योर से हाथ-पैरों की उंगलियों और अंगूठे में जमने वाली गंदगी को दूर किया जा सकता है। इससे हाथ पैरों के डेड सेल्स को हटाया जा सकता है। साथ ही इससे हाथों व पैरों में बैक्टीरिया की वजह से होने वाले इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है। इसे करने के लिए आप अपने हाथ व पैरों को हल्के गर्म पानी में 10 से 15 मिनट तक रखें। इस पानी में आप लैवेंडर ऑयल भी डाल सकते हैं।

नाखून की होती है देखभाल

कई बार किसी चोट की वजह से नाखून टूट जाते हैं। ऐसे में उसमें इंफेक्शन होने की खतरा बढ़ जाता है। लेकिन जब आप मैनीक्योर और पेडीक्योर करते हैं तो इससे नाखून ट्रिम रहते हैं और उनके टूटने की संभावना कम हो जाती है। कई बार नाखूनों को न काटने की वजह से वे उंगली के अंदर ही बढ़ने लगते हैं। मगर मैनीक्योर और पेडीक्योर से नाखून की लंबाई को आप अपने अनुसार रख सकते हैं। जिससे कई तरह समस्याओं से बचा जा सकता है।

mens manicure and pedicure,male nail care services,grooming for men,mens nail treatments,nail care for guys,manicure and pedicure for males,mens spa services,male grooming salon,nail services for men,mens self-care,mens nail hygiene,male hand and foot care,mens nail spa,male manicurist,best nail care for men,mens grooming essentials,mens beauty treatments,male self-pampering,mens nail health,mens hands and feet pampering

फटी एड़ियों की समस्या होगी दूर

बहुत से लोगों को आपने देखा होगा कि वे चेहरे की तो खास केयर करती हैं लेकिन पैरों की ओर ध्यान नहीं देतीं जिससे उनके पैरों में खासकर एड़ियों में नमी की कमी हो जाती है जिससे उनमें दरारें पड़ने लगती है। नियमित रूप से पेडिक्योर करवाने से फटी एड़ियों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

mens manicure and pedicure,male nail care services,grooming for men,mens nail treatments,nail care for guys,manicure and pedicure for males,mens spa services,male grooming salon,nail services for men,mens self-care,mens nail hygiene,male hand and foot care,mens nail spa,male manicurist,best nail care for men,mens grooming essentials,mens beauty treatments,male self-pampering,mens nail health,mens hands and feet pampering

पैरों की दुर्गंध को होगी दूर

पुरुषों को ऑफिस में अक्सर जूते पहनकर रहना पड़ता है। ऐसे में अधिकतर लोगों के पैरों से दुर्गंध आने लगती है। लंबे समय तक जूते पहने रहने से पैरों में बैक्टीरिया पनपने की संभावना अधिक होती है। पेडीक्योर कराने से पुरुषों के पैरों से आने वाली दुर्गंध को कम किया जा सकता है। साथ ही हाइजिन भी बनी रहती है।

फील करेंगे स्ट्रेस फ्री


तनाव से छुटकारा पाने के लिए भी मैनीक्योर और पैडीक्योर का इस्तेमाल बेस्ट होता है। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जिससे ना सिर्फ आपको बॉडी पेन से छुटकारा मिल सकता है बल्कि आपको स्ट्रेस फ्री भी महसूस हो सकता है। दिनभर की थकान के बाद जब आप गर्म पानी में पैर डालते हैं तो कितना अच्छा लगता है। है ना। रिलैक्स्ड महसूस होता है और जब आप इस तरह गर्म पानी में पैर रखने के बाद पेडिक्योर करवा लें तो आपकी टेंशन और तनाव पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

mens manicure and pedicure,male nail care services,grooming for men,mens nail treatments,nail care for guys,manicure and pedicure for males,mens spa services,male grooming salon,nail services for men,mens self-care,mens nail hygiene,male hand and foot care,mens nail spa,male manicurist,best nail care for men,mens grooming essentials,mens beauty treatments,male self-pampering,mens nail health,mens hands and feet pampering

हाथ-पैरों की त्वचा में आती है चमक

मैनीक्योर और पेडीक्योर से आपके हाथ-पैरों के डेड सेल्स हटते हैं। जिससे नई त्वचा आती है और त्वचा क से टैनिंग और कालापन दूर होता है। हाथ और पैरों की त्वचा में चमक लाने के लिए भी आप समय-समय पर मैनीक्योर और पेडीक्योर करवा सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com