इन प्रोडक्टस के बिना अधूरा हैं आपका मेकअप किट, यहां जानें इसकी पूरी लिस्ट

By: Ankur Mon, 11 July 2022 5:55:35

इन प्रोडक्टस के बिना अधूरा हैं आपका मेकअप किट, यहां जानें इसकी पूरी लिस्ट

परफैक्ट लुक के लिए आपका मेकअप भी परफैक्ट होना जरूरी हैं। मेकअप आज की जरूरत बन गया हैं। कोई भी फंक्शन या प्रयोजन हो महिलाएं मेकअप जरूर करती हैं जो उनके लुक को निखारने का काम करता हैं। आपने देखा होगा कि महिलाएं अपने पास एक बड़ा बैग या पर्स जरूर रखती हैं जिसमें उनका मेकअप किट भी होता हैं। बाजार में मेकअप के कई टूल उपलब्ध हैं जिनको महिलाएं अपने मेकअप किट में रखती हैं और उनका इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कुछ मेकअप प्रोडक्टस ऐसे हैं जो आपके मेकअप किट में होने ही चाहिए और उन्हीं की जानकारी आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं...

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

बी बी क्रीम

यदि आपको चेहरे पर फाउंडेशन नहीं लगाना है, तो बीबी क्रीम यूज करें। यह भी लगभग फाउंडेशन की तरह ही काम करता है,इससे चेहरे पर भारीपन नहीं, बल्कि काफी हल्कापन महसूस होता है। बेसिक आई शैडो अपनी किट में जरूर रखें, ताकि आप उसे मेकअप के दौरान लगा सकें। बहुत ज्यादा शेड के आई शैडो पैलेट न लें, बस कुछ बेसिक रंग के ही खरीदें।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

मैट लिपस्टिक

मैट लिपस्टिक बेस्ट हैं। आप सम्मानपूर्वक असहमत हो सकते हैं लेकिन मैट फिनिशिंग होंठों को एक एजी सॉफिस्टिकेशन देता है और कभी भी ओवरब्रॉड नहीं हो सकता। बेहतर रिजल्ट्स पाने के लिए रंग लगाने से पहले हमेशा अपने होंठों को प्राइमर से तैयार करें। लिपस्टिक चाहे आप मैट फिनिश रखें या नॉर्मल सभी जरूरी रंग लिस्ट में होने चाहिए। न्यूड लुक के लिए एक लाइट शेड चाहिए तो डार्क-डीप लुक के लिए भी एक-दो शेड रखें।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

परफ्यूम या खुशबू

मेकअप किट में से परफ्यूम को अलग न करें। परफ्यूम को अक्सर मेकअप किट के बाहर रखा जाता है, लेकिन इसे आप अपने किट में ही रखें तो ज्यादा बेहतर होगा। जिन लोगों में से परफ्यूम की खुशबू आती है, वो बड़ी आसानी से भीड़ में भी पहचाने जाते हैं। अगर आपको भी परफ्यूम लगाने का शौक है और आप कोई ऐसा परफ्यूम लगाना चाहते हैं जो दिनभर आपको महका कर रखे।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

प्राइमर

प्राइमर सबसे ज्यादा जरूरी होता है। यह मेकअप को लंबे समय तक टिका कर रखता है और स्िकन के टोन को भी हल्का कर देता है। प्राइमर त्वचा व मेकअप के बीच में ब्रिज की तरह काम करता है। यह मेकअप को लंबे समय तक टिका रहने के साथ ओपन पोर्स को छुपाने में सहायक होता है।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

सनस्क्रीन स्प्रे

सनस्क्रीन अहम हैं। उनके पास प्रो-एजिंग गुण हैं जिन्हें हम जाने नहीं दे सकते हैं लेकिन ज्यादातर बार ये त्वचा पर क्रीमी पैच बनाता है अगर समान रूप से लागू नहीं किया जाता है। तो इस सनस्क्रीन स्प्रे पर स्विच करें जो पानी प्रतिरोधी है और व्यापक-स्पेक्ट्रम एसपीएफ 30 सुरक्षा और एंटी-एजिंग लाभों के साथ आता है।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

फाउंडेशन कम कंसीलर पाउडर

यह स्िकन को इवन टोन प्रदान करता है और त्वचा को मखमली बना देता है। इसे लगाने से दाग-धब्बे छिप जाते हैं और मेकअप को फ्रेश टच मिलता है। फाउंडेशन चेहरे को चमकदार बनाने के साथ मुंहासे व पिगमेंटेशन को छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डल त्वचा में फाउंडेशन जान भरने का काम करता है। यह प्रोडक्ट स्किन पर काफी लाइट फील होता है और मीडियम से बिल्डेबल कवरेज देता है। इसमें मैट फ़िनिश है, और इसे ब्लेंड करना आसान है।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

लिप कलर या लिप लाईनर

अपने मेकअप बॉक्स में कुछ बेसिक कलर के लिप ग्लास या लिपस्टिक जरूर रखें। लाल, मेहरून, मॉव एवं ब्राउन ये बहुत ही कॉमन कलर्स हैं, जो हर किट में होने चाहिए। लिप पर लिपस्िटक या ग्लास लगाने से पहले हल्का सा लिप लाईनर लगाने से वह फैलता नहीं है। साथ ही लिप्स को सही लुक भी मिल जाता है। कुछ कॉमन कलर के लिप कलर या लिप लाईनर अपने मेकअप बॉक्स में जरूर रखें।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

काजल

जो लोग आमतौर पर ज्यादा मेकअप नहीं करते हैं, वे भी आईलाइनर या काजल का इस्तेमाल करते ही हैं। काजल आंखों के मेकअप के लिए बेहद जरूरी होता है। यह आंखों को आकर्षक और सुंदर बनाता है। आपकी किट में ब्लैक और चारकोल ग्रे काजल अवश्य होना चाहिए, क्योंकि यह हर ड्रेस के साथ मैच करता है।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

जेल आई लाईनर पेंसिल

व्यस्तजीवन शैली झट से मेकअप करने का सामान होना बेहद जरूरी है। जेल आई लाईनर पेंसिल भी इसमें से एक है। इससे आप बिना आई लाईनर फैलाए, कुछ ही सेकेड में आसानी से आंखों पर लाईनर लगा सकती हैं।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

हाइलाइटर

इसे चेहरे के कुछ हिस्सों को हाइलाइट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। नाक के ऊपरी हिस्से, गालों की हड्डी, होठों के ऊपर और आईब्रो के नीचे वाले हिस्से पर इसे लगाया जा सकता है।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

मस्कारा

आंखों के कंपलीट मेकअप के लिए मस्कारा अवश्य लगाएं। आप चाहें तो शिमर आई शैडो के साथ भी आंखों को स्मोकी लुक दे सकती हैं, परंतु मस्कारा से कंपलीट लुक आता है, परंतु मस्कारा वॉटर प्रूफ ही लें।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

लिप बाम

अपनी किट में एक नेचुरल कलर का लिप बाम जरूर रखें, ताकि आप अपने होंठों को नम बनाए रखें और वह फटें नहीं, रात में सोने से पहले भी इसका इस्तेमाल अवश्य कर लें।

makeup products list,beauty tips,beauty hacks

मेकअप रिमूवर

किट में किसी अच्छी कंपनी या ब्रांड का मेकअप रिमूवर अवश्य होना चाहिए। रात को सोने से पहले मेकअप रिमूव कर के ही सोएं, नहीं तो आप की स्िकन खराब हो सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com