डैंड्रफ की समस्या को दूर करेगा लहसुन, इन 6 चीजों के साथ मिलाकर बनाए हेयर मास्क

By: Ankur Fri, 26 Nov 2021 10:49:14

डैंड्रफ की समस्या को दूर करेगा लहसुन, इन 6 चीजों के साथ मिलाकर बनाए हेयर मास्क

सर्दियों के इन दिनों में बालों की देखभाल बहुत जरूरी हैं क्योंकि नमी खोने की वजह से बालों में रूखापन आने से कई समस्याएं पनपने लगती हैं। खासतौर से इन दिनों में डैंड्रफ की समस्या बहुत परेशान करती हैं जिसकी वजह से कई बार दूसरों के सामने भी शर्मिंदा होना पड़ जाता हैं। ऐसे में प्राकृतिक उपायों की बात करें तो एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर लहसुन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें लहसुन के साथ मिलाकर हेयर मास्क बनाया जा सकता हैं और डैंड्रफ की समस्या से निजात पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं लहसुन के इन हेयर मास्क के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair mask,garlic and dandruff

शहद

लहसुन में पाए जाने वाले एंटी माइक्रोबिन गुण आपके स्कैल्प से जर्म्स और बैक्टीरिया हटाते हैं। साथ ही कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ावा देते हैं। लहसुन के साथ शहद का मिश्रण भी बालों का झड़ना काफी कम कर देता है। लहसुन शहद हेयर मास्क के लिए 10 से 12 लहसुन की कली को अच्छे से कूटकर उसका जूस निकलें। इस जूस में एक चम्मच शहद मिलाएं और बालों की जड़ों में अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं। इसे यूहीं बालों पर करीबन 40 मिनट तक लगे रहने दे और फिर धो ले। अगर आपके बालों में ज्यादा डैंड्रफ है तो आप कुछ समय तक इसे लगाकर छोड़ भी सकते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair mask,garlic and dandruff

एसेंशियल ऑयल

यह मास्क आपके स्कैल्प के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इससे न सिर्फ डैंड्रफ की समस्या खत्म होती है बल्कि इससे आपके बालों का झड़ना भी कम हो जाता है। इसके लिए 15 से 17 लहसुन कली को अच्छे से कूटकर उसका खुरदुरा लेप बनाएं। इस लेप में एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें और बालों की अच्छे से मालिश करें। यह तेल आपके बालों की जड़ों तक पहुंचना चाहिए। अब अधे घंटे बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair mask,garlic and dandruff

एलोवेरा

लहसुन और एलोवेरा मास्क बनाने के लिए 6 से 7 लहसुन की कली लें और अच्छे से पीसकर एक लेप बना लें। लहसुन के इस लेप में एलोवेरा जेल मिलाएं। आपका लहसुन एलोवेरा हेयर मस्क तैयार है। अब इस मास्क को स्कैल्प पर मसाज करते हुए आराम से लगाएं। बालों की जड़ों तक अच्छे से लगाने के बाद बालों को गर्म तौलिया में लपेट कर बीस से तीस मिनट छोड़ दें और शैंपू से बालों को धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक करने मात्र से ही बालों से जुड़ी परेशानियां दूर होने लगती हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair mask,garlic and dandruff

नारियल तेल

लहसुन के साथ नारियल का मिश्रण भी बालों के लिए काफी कारगर माना जाता है। लहसुन नारियल तेल हेयर मास्क बनाने के लिए आपको लहसुन का तेल और नारियल का तेल चाहिए। लहसुन और नारियल के तेल को आपस में मिलाकर हल्का गुनगुना करें। अब इस तेल से अपने बालों की अच्छे से मालिश करें। यह तेल आपके बालों की जड़ों तक पहुंचना चाहिए। अब आधे घंटे बाद अपने बालों को शैंपू से धो लें। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से आपके डैंड्रफ की समस्या आसानी से हल हो सकती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair mask,garlic and dandruff

एप्पल साइडर विनेगर

इस डीआईवाई हेयर मास्क के लिए एक बाउल में 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर लें और लहसुन को कूटकर उससे निकला जूस मिलाएं। अब इस मिश्रण को स्कैल्प में अच्छे से लगाएं और बालों को जूडे में बांध लें। 30 मिनट बाद बालों को धो ले। इससे आपके बालों का डैंड्रफ कम होगा और बाल चमकदार भी होंगे। एप्पल साइड विनेगर में विटामिन और मिनिरल की अधिक मात्रा पाई जाती है। खासकर इसमें पाए जाने वाला विटामिन सी बालों के विकास के लिए मददगार होता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair mask,garlic and dandruff

नींबू

लहसुन और नींबू एक साथ मिलकर स्कैल्प से फंगस और बैक्टीरिया का सफाया करते हैं, जिससे बालों का डैंड्रफ भी कम होता है। लहसुन नींबू हेयर मास्क बनाने के लिए 6 से 7 लहसुन की कली को कूटकर अच्छे से उसका रस निचोड़ें और उसमें आधे नींबू का रस मिलाएं। इस मस्क को बालों पर 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे। अब बालों को शैंपू से धो लें। डैड्रफ से निजात पाने के लिए इसी तरह से कुछ दिनों तक इसका सेवन करें।

ये भी पढ़े :

# समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगी हैं आपकी स्किन, आजमाए रसोई के ये छिपे नुस्खें

# सर्दियों में जरूरी हैं शरीर की इम्यूनिटी, ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां आपको रखेंगी स्वस्थ

# भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर संकट! ‘पाक के खिलाफ दबाव में था भारत’, कपिल ने हार्दिक के लिए कहा…

# महिलाओं में बढ़ता जा रहा स्तन कैंसर का खतरा, सावधानी से करें इन 8 चीजों का सेवन

# देश में 30 दिन में मिले 2400 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1700

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com