आपकी ये 5 बुरी आदतें होठों को बना सकती है काला, इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 14 Feb 2022 6:43:50

आपकी ये 5 बुरी आदतें होठों को बना सकती है काला, इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी

सुंदर और आकर्षक होंठ हर महिला की ख्वाहिश रहती हैं। लेकिन कई बार कुछ गलत आदतें होठों को काला बना देते है। जिसके चलते कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में अगर किसी कारण से आपके होंठ भी काले पद्धति गए तो हम आपको कुछ बुरी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें छोड़ने से आप एक बार फिर से सुंदर और आकर्षक होंठ पा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...

lips,lips care tips,lips beauty,lips beauty tips

डेड स्किन

हमारे होठों पर डेड स्किन सेल्स की परत जम हो जाती है जिसे हटाना बेहद जरुरी होता है। डेड स्किन के कारण होठों पर झुर्रियां पड़ जाती हैं। जिससे होठों की स्किन खराब होने लगती है। ऐसे में फटे और ड्राई होंठों से छुटकारा पाने के लिए, आपको डेड स्किन को हटाने और अपने होंठों को हेल्‍दी रखने के लिए नियमित रूप से एक्सफोलिएट करना चाहिए। आपके चेहरे की तरह ही होंठों की त्वचा भी हर रोज डेड स्किन सेल्‍स का उत्पादन करती है। यह डेड स्किन सेल्‍स का निर्माण गंदगी और प्रोडक्‍ट्स को फंसाता है, जिससे डल और झुर्रियों वाली त्वचा की एक लेयर बन जाती है। इस प्रकार, हमें हर रोज अशुद्धियों की इन लेयर्स को हटा देना चाहिए ताकि नई, फ्रेश सेल्‍स को सतह पर आने दिया जा सके। यह हेल्‍दी और पिंक दिखने वाले होंठों को बढ़ावा देगा।

lips,lips care tips,lips beauty,lips beauty tips

लिपस्टिक

खराब क्वॉलिटी की लिपस्टिक का इस्तेमाल करना या फिर लिपस्टिक के अधिक इस्तेमाल भी होठों को काले बना देते हैं। लिपस्टिक में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जिससे होंठ काले पड़ने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि अच्छी क्वॉलिटी की लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें।

lips,lips care tips,lips beauty,lips beauty tips

स्मोकिंग

होंठों के काले होने का एक कारण स्‍मोकिंग की आदत भी है। तंबाकू के धुएं में निकोटिन और बेंजोपायरीन की मात्रा शरीर को मेलेनिन के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित कर सकती है, जिसके कारण होंठ काले हो सकते हैं। ये परिवर्तन धीरे-धीरे समय के साथ और स्‍मोकिंग की आदत की तीव्रता के साथ होते हैं।

lips,lips care tips,lips beauty,lips beauty tips

कम पानी पीना

कम पानी पीना भी होठों के कालेपन का कारण बन सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अधिक मात्रा में पानी पीएं। सर्दियों में इस बात का खासतौर पर ध्यान रखने की जरूरत है कि दिन में कम से कम 8 गिलास पानी का सेवन जरुर करें।

lips,lips care tips,lips beauty,lips beauty tips

एक्‍सपायरड लिप बाम का इस्तेमाल

अगर आप लिप बाम का इस्तेमाल करती हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि यह एक्सपायरड ना हो। वरना इससे आपके होंठ की खूबसूरती बढ़ने की बजाह कम हो सकती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com