जानें बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका, असरदार बनाने के लिए मिलाएं ये 6 चीजें

By: Ankur Wed, 05 Jan 2022 12:31:04

जानें बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका, असरदार बनाने के लिए मिलाएं ये 6 चीजें

महिलाएं हो या पुरुष सभी को अपने बाल बहुत प्यारे होते हैं जिनकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए कई लोग मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं। सफ़ेद बालों को छुपाने, चमकदार, मजबूत और मुलायम बनाने का काम करती हैं मेहंदी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ मेहंदी का उपयोग बालों के लिए घातक साबित हो सकता हैं। इसलिए आपको जरूरत होती हैं कुछ ऐसी चीजों की जो मेहंदी के इस दुष्प्रभाव को कम कर सकें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें मेहंदी के साथ मिलाकर लगाया जाए तो बालों के लिए अच्छा रहता हैं। इसी के साथ हम आपको मेहंदी लगाने के सही तरीके से जुड़ी जानकारी भी देने जा रहे हैं।

right way to apply henna in hair,ingredients to add in henna for hair,hair care tips,beauty tips,beauty hackks

कॉफ़ी

इसे आप पाउडर या लिक्विड दोनों रूप में इस्तेमाल कर सकते है। ये बालों में कलर करने और सफ़ेद बालों को छिपाने में मदद करती है। लिक्विड के रूप में प्रयोग करने के लिए थोड़े से पानी में कॉफ़ी डालकर पानी को अच्छे से उबाल लें। ठंडा होने के बाद उस पानी को मेहंदी पाउडर में डालकर मेहंदी घो लें।

right way to apply henna in hair,ingredients to add in henna for hair,hair care tips,beauty tips,beauty hackks

चाय पत्ती का पानी

इसका इस्तेमाल भी बालों को कलर देने के लिए किया जाता है। इसके लिए चाय पत्ती को पानी में उबालकर मेहंदी पाउडर में मिक्स कर लें, और रातभर ऐसे ही रहने दें। इसके इस्तेमाल से बालों में कड़ापन, रूखापन नहीं आएगा और वे पहले से अधिक मुलायम होंगे।

right way to apply henna in hair,ingredients to add in henna for hair,hair care tips,beauty tips,beauty hackks


रीठा और शिकाकाई

बालों में मेहंदी लगाने के लिए इन दोनों प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल साथ-साथ किया जाता है। ये बालों को मजबूत, घना और चमकदार बनाने में मदद करते है। इसके लिए दोनों को बराबर मात्रा में रात में पानी में भिगो दें। अगली सुबह छानकर इस पानी को मेहंदी में मिलाएं।

right way to apply henna in hair,ingredients to add in henna for hair,hair care tips,beauty tips,beauty hackks

नींबू का रस

नींबू का रस बालों से डैंड्रफ दूर करने और स्कैल्प के फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने में मदद करता है। क्योंकि यही फंगल इन्फेक्शन बालों में डैंड्रफ का कारण होता है। इसके लिए मेहँदी का घो बनाकर उसमे थोडा सा नींबू का रस मिला लें।

right way to apply henna in hair,ingredients to add in henna for hair,hair care tips,beauty tips,beauty hackks

मेथी का पेस्ट

सामान्यतौर पर इसका इस्तेमाल बालों को शाइन देने और मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। मेहंदी में इसे घोलकर लगाने से बाल पहले से अधिक चमकदार और घने भी होते है। प्रयोग के लिए रात में मेथी के बीज पानी में भिगो दें और अगली सुबह इन्हें पीसकर मेहंदी के घोल में मिला लें।

right way to apply henna in hair,ingredients to add in henna for hair,hair care tips,beauty tips,beauty hackks

अंडा

अगर आप चाहे तो मेहंदी में अंडे का इस्तेमाल भी कर सकते है। हां, ये थोड़ी स्मेल जरुर देग लेकिन इसके इस्तेमाल से आपके बाल पहले से कहीं अधिक मुलायम, चमकदार और सुन्दर दिखने लगेंगे। इसके लिए आपको अंडे के भीतर का पूरा लिक्विड मेहंदी में घोलकर लगाना होगा।

right way to apply henna in hair,ingredients to add in henna for hair,hair care tips,beauty tips,beauty hackks

बालों में मेहंदी लगाने का सही तरीका

- सबसे पहले मेहंदी पाउडर को लोहे के बर्तन में डालकर उसमे जरुरत की अनुसार घोल बन जाने तक पानी मिला लें और अच्छे से घोलें।

- अब कुछ देर के लिए उसे ऐसे ही रखे रहने दें (अगर आप उसमे चाय पत्ती का पानी मिला रही है तो ये काम आपको एक रात पहले करना होगा।

- मेहंदी लगाने से पहले अपने माथे और बालों के आसपास के हिस्सों पर वैसलीन या तेल लगा लें। इससे मेहंदी का - रंग आपकी त्वचा पर नहीं लगेगा। अब दस्ताने पहन लें और मेहंदी को दोबारा अच्छे से चम्मच से हिलाएं।


right way to apply henna in hair,ingredients to add in henna for hair,hair care tips,beauty tips,beauty hackks

- मेहंदी के एक सार होने के बाद ब्रश की मदद से मेहंदी लगाना शुरू करें।वैसे आप चाहे तो इसके लिए पार्लर वाली की सहायता भी ले सकती है।

- जब सभी बालों में अच्छे से मेहंदी लग जाए तो सर पर शावर कैप पहन लें।

- ये मेहंदी को कड़ा होने से बचाएगा जिससे बालों को साफ़ करने में आसानी होगी।

- 3 से 4 घंटे रखने के बाद बालों को धो लें। लेकिन शैम्पू से बाल 24 घंटे बाद ही धोएं।

- क्यूंकि मेहंदी गाढ़ा रंग देने में थोड़ा समय लेती है।

- बालों में मेहंदी लगाने से पहले एक बात का ध्यान रखें की बालों में तेल नहीं लगा होना चाहिए। क्योंकि तेल लगे बालों में मेहंदी का रंग अच्छी तरह से नहीं आता। अगर बालों में तेल लगा हो तो पहले शैम्पू करके बालों को अच्छे से साफ़ कर लें। और उसके बाद ही मेहंदी लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com