मुल्तानी मिट्‌टी के ये चार फेसपैक निखार देंगे आपका रंग-रूप

By: Nupur Rawat Sat, 01 May 2021 5:41:10

मुल्तानी मिट्‌टी के ये चार फेसपैक निखार देंगे आपका रंग-रूप

भारत में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है, कभी औषधि की तरह तो कभी सौंदर्य प्रसाधन की तरह। यह त्वचा से लेकर बालों तक को संवारने और उसमें नई जान भरने का काम करती है। घावों पर भी इसका लेप किया जाता है।

समय के साथ इसमें कई बदलाव भी आए, लेकिन इसकी अहमियत कम नहीं हुई। बेशकीमती मड थैरपी में भी मुल्तानी मिट्टी का उपयोग किया जाता है। त्वचा को निखारने के लिए इसका उपयोग साल के बारहों महीने किया जाता है, लेकिन गर्मी के दिनों में यह विशेष रूप से अपनाई जाती है।

तासीर ठंडी होने के कारण यह त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम भी करती है। इसका लेप पैर से लेकर हाथों पर तक किया जाता है।

क्या होती है मुल्तानी मिट्टी?

पाकिस्तान के मुल्तान में पाई जाने वाली यह मिट्टी हाइड्रेटेड ऐल्यूमिनियम सिलिकेट्स का एक रूप है। इसमें मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, सोडियम और गोल्ड के कण पाए जाते हैं।

त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी?

मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले मिनरल्स त्वचा को अनेकों तरह से फायदा पहुंचाते हैं। यह स्किन से ऑयल को कम करने, दाग़-धब्बों को हटाने, डेड स्किन सेल्स को साफ करने, एक्ने से छुटकारा दिलाने, स्किन को टाइट और टोन्ड करने और पिग्मेंटेशन को कम करने का काम करती है।

multani mitti facepacks,multani mitti,facepacks,skin treatment,health news in hindi,beauty news in hindi ,मुल्तानी मिट्‌टी, फेसपैक, त्वचा, सुंदरता, मुल्तानी मिट्‌टी के फायदे, सुंदरता संबंधी खबर, मुल्तानी मिट्‌टी फेसपैक

मुल्तानी मिट्टी की इन खूबियों का लाभ उठाने के लिए हम आपको चार फेसपैक के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकती हैं।

1. अंडे की सफेदी और मुल्तानी मिट्टी

स्किन टाइटनिंग के लिए यह एक बेहतरीन होममेड फेसमास्क है। त्वचा को टाइट ऐंड टोन्ड करने के लिए अंडे की सफेदी बहुत कारगर होती है। यह फेसमास्क ऐंटी-एजिंग एजेंट की तरह भी काम करता है।

आपको चाहिए...

1 अंडा
2 टेबलस्पून दूध
1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी

बनाने व लगाने की विधि

अंडे की सफेदी, मुल्तानी मिट्टी और दूध को मिलाकर एक मुलायम पेस्ट तैयार करें। इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और नैचुरली सूखने दें। फिर से ठंडे पानी से धो लें। अच्छे परिणाम के लिए सप्ताह में दो बार इस फेसपैक को लगाना ना भूलें।

multani mitti facepacks,multani mitti,facepacks,skin treatment,health news in hindi,beauty news in hindi ,मुल्तानी मिट्‌टी, फेसपैक, त्वचा, सुंदरता, मुल्तानी मिट्‌टी के फायदे, सुंदरता संबंधी खबर, मुल्तानी मिट्‌टी फेसपैक

2. दूध और मुल्तानी मिट्टी

त्वचा की कोमलता बनाए रखने के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है। दूध प्राकृतिक रूप से नरिशिंग का काम करता है।

आपको चाहिए...

2 से 3 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
2 टेबलस्पून दूध

बनाने व लगाने की विधि

मुल्तानी मिट्टी में दूध डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। 10-15 मिनट तक सूखने के बाद सादे पानी से धो दें। इसे भी सप्ताह में दो बार लगाएं।

multani mitti facepacks,multani mitti,facepacks,skin treatment,health news in hindi,beauty news in hindi ,मुल्तानी मिट्‌टी, फेसपैक, त्वचा, सुंदरता, मुल्तानी मिट्‌टी के फायदे, सुंदरता संबंधी खबर, मुल्तानी मिट्‌टी फेसपैक

3. हल्दी और मुल्तानी मिट्टी

रिंक्लस, फाइन लाइन्स और एक्ने आपकी स्किन को डल कर देते हैं। डलनेस कम करने और त्वचा को स्वस्थ बनाने में हल्दी गुणकारी होती है।

आपको चाहिए...

1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
1/4 टेबलस्पून हल्दी पाउडर
1 टेबलस्पून गुलाब जल

बनाने व लगाने की विधि

मुल्तानी मिट्टी और हल्दी को एक साथ मिलाएं। अब उसमें गुलाब जल डालें और एक मुलायम पेस्ट तैयार करें। इसे पूरे चेहरे पर समान रूप से लगाएं और सूखने दें। ठंडे पानी से धो लें।

multani mitti facepacks,multani mitti,facepacks,skin treatment,health news in hindi,beauty news in hindi ,मुल्तानी मिट्‌टी, फेसपैक, त्वचा, सुंदरता, मुल्तानी मिट्‌टी के फायदे, सुंदरता संबंधी खबर, मुल्तानी मिट्‌टी फेसपैक

4. शहद और मुल्तानी मिट्टी

स्किन को नरिश व टाइट करने और दाग़-धब्बों को कम करने के लिए यह फ़ेसमास्क कारग़र साबित होगा।

आपको चाहिए...

1 टेबलस्पून मुल्तानी मिट्टी
1 टीस्पून शहद
1 टीस्पून गुलाब जल

बनाने व लगाने की विधि

सभी सामग्रियों को एक साथ मिलाकर एक मुलायम और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं और सूखने दें। अब ठंडे पानी से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com