'कच्चा बादाम' से त्वचा की खोई हुई खूबसूरती को वापस पाए, इस तरह करे इस्तेमाल

By: Pinki Sun, 06 Mar 2022 4:52:37

 'कच्चा बादाम' से त्वचा की खोई हुई खूबसूरती को वापस पाए, इस तरह करे इस्तेमाल

ड्राई फ्रूट्स भारतीय अपने घरों में जरूर रखते हैं। पकवानों का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ यह सेहत के लिए भी काफी गुणकारी माने जाते हैं। हालांकि, ड्राई फ्रूट्स में बादाम का सेवन सबसे ज्यादा किया जाता है। सेहत से भरपूर बादाम में मैग्नीशियम, फाइबर, ओमेगा-3, ओमेगा 6 फैटी एसिड, और विटामिन ई जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। त्वचा को अंदर और बाहर दोनों जगह से ग्लोइंग बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

एक्सपर्ट इसे बेस्ट एक्सफोलिएटर भी मानते हैं। साथ ही, यह त्वचा को नेचुरली मॉइश्चराइज रखने में भी मदद करता है। ज्यादातर महिलाएं बादाम का तेल इस्तेमाल करती हैं। मेकअप उतारने से लेकर मसाज तक के लिए ये तेल बेस्ट है, लेकिन आप चाहें तो इसका पेस्ट भी त्वचा पर अप्लाई कर सकती हैं। त्वचा के अलावा बालों से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करने के लिए भी ये सहायक माना जाता है।

त्वचा की खोई हुई खूबसूरती को वापस पाना चाहती हैं तो आप बादाम को एक नहीं बल्कि कई तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। इन टिप्स को आप अपने बेसिक स्किन केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं...

kachcha badam,raw almonds,skin,skin ask,skin care,kachcha badam for skin,raw almonds for skin,skin beauty,beauty tips

​बादाम से बनाएं फेस मास्क

- सबसे पहले बादाम को ड्राई पीस लें।
- अब इसका पाउडर एक बाउल में निकाल लें।
- अब बादाम पाउडर में 1 चम्मच शहद मिक्स करें।
- त्वचा अगर ऑयली है तो इसमें गुलाब जल मिलाएं, ड्राई स्किन के लिए कच्चा दूध मिक्स करें।
- फेस पैक तैयार होने के बाद इसे चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें।
- 20 मिनट के लिए उसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर मसाज करते हुए छुड़ाएं।
- इस फेस मास्क को लगाने से डेड स्किन की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही, चेहरे पर ग्लो भी आ जाएगा।

kachcha badam,raw almonds,skin,skin ask,skin care,kachcha badam for skin,raw almonds for skin,skin beauty,beauty tips

​होंठों को बनाएं गुलाबी

ड्राई होंठों पर डेड स्किन की परत जम जाती है। जिसकी वजह से यह काले नजर आने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए महीने भर लगातार अपने होंठों पर बादाम का पेस्ट लगाएं। पेस्ट लगाने के बाद रात भर के लिए छोड़ दें। सुबह चेहरा पानी से धो लें। यह ट्रिक आपके होंठों को ना सिर्फ ड्राई होने से बचाएगी बल्कि इससे होंठ हमेशा गुलाबी रहेंगे। आप चाहें तो ट्राई कर देख सकते हैं।

kachcha badam,raw almonds,skin,skin ask,skin care,kachcha badam for skin,raw almonds for skin,skin beauty,beauty tips

​टैनिंग को दूर करने के लिए

सन टैन से निजात पाने के लिए बादाम बेस्ट इंग्रेडिएंट है। अगर आपकी त्वचा काली और डैमेज दिखती है तो बादाम का पेस्ट अप्लाई करें। इसको तैयार करने के लिए सबसे पहले आप एक चम्मच बेसन लें और उसमें बादाम का पेस्ट मिक्स कर दें। इसके साथ ही, थोड़ा दही भी मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगा रहने दे। फेस वॉश करते वक्त हल्के हाथों से स्क्रब करें और फिर पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार यह तरीका आजमाएं।

kachcha badam,raw almonds,skin,skin ask,skin care,kachcha badam for skin,raw almonds for skin,skin beauty,beauty tips

डार्क सर्कल

ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए बादाम का तेल त्वचा को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में इसका पाउडर या फिर पेस्ट आसानी से लगाया जा सकता है। अगर आप डार्क सर्कल की समस्या से परेशान हैं तो बादाम का पेस्ट पीसकर आंखों के आसपास लगा दें। इसे लगाने के बाद 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर थोड़ी देर मसाज करें। आप चाहें तो मसाज के बाद रात भर के लिए ऐसे छोड़ भी सकती हैं और फिर सुबह चेहरा धो लें।

kachcha badam,raw almonds,skin,skin ask,skin care,kachcha badam for skin,raw almonds for skin,skin beauty,beauty tips

​एजिंग के साइन होंगे कम

बादाम में विटामिन ई होता है, जो एजिंग के साइन को कम कर त्वचा को नॉरिश करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट के गुण फ्री रेडिकल के प्रभाव से कोशिकाओं को बचाते हैं। एजिंग के प्रोसेस को स्लो करने के लिए फेस पैक या फिर स्क्रब दोनों ही रूप में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# पाइल्स होने पर भूलकर भी ना खाएं ये चीजें नहीं तो और खराब हो जाएगी हालत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com