सर्दियों में रात को सोने से पहले चहरे पर लगाए ये 6 चीजें, बरकरार रहेगा निखार

By: Ankur Fri, 11 Feb 2022 10:18:50

सर्दियों में रात को सोने से पहले चहरे पर लगाए ये 6 चीजें, बरकरार रहेगा निखार

सर्दियों का मौसम जारी है जिसमें त्वचा को खास देखभाल की जरूरत पड़ती हैं, खासतौर से रात को सोने से पहले। जी हां, रात को सोते समय त्वचा को नमी दी जाए तो आराम करने के बाद इसे पूरा पोषण मिल जाता हैं और अगली सुबह आपकी त्वचा का निखार देखते ही बनता हैं। लेकिन देखा जाता हैं कि सर्दियों के इस मौसम में आलस के कारण महिलाएं त्वचा से जुड़े इन उपायों को करने से कतराती हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू चीजें लेकर आए हैं जिन्हें रात को सोने से पहले चहरे पर लगाने से निखार बरकरार रहता हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में...

things to apply before sleeping,beauty tips,beauty hacks

मलाई का इस्तेमाल

नारियल की मलाई के इस्तेमाल से त्वचा और बालों को दोनों को हेल्दी बनाया जा सकता है। इसके अंदर विटामिन सी और विटामिन ई दोनों पाया जाता है। ऐसे में आप रात को सोने से पहले नारियल की मलाई क्रीम के रूप में अपने चेहरे पर लगा सकते हैं ऐसा करने से चेहरे की रंगत पर प्रभाव पड़ सकता है।

things to apply before sleeping,beauty tips,beauty hacks

नारियल का तेल

नारियल का तेल त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में बेहद उपयोगी है। हालांकि यदि रात को सोने से पहले नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जाए तो रूखी और बेजान त्वचा को दूर करने में किया जा सकता है। इससे न केवल मॉइश्चराइजर बना रह सकता है बल्कि एजिंग की समस्या भी दूर हो सकती है।

things to apply before sleeping,beauty tips,beauty hacks

बादाम का तेल

बादाम के तेल के उपयोग से काले घेरों को दूर किया जा सकता है। ऐसे में रात को सोने से पहले बादाम के तेल की कुछ बूंदों क काले घेरों पर लगा लें और हल्के हाथों से एक मिनट मसाज करें और तेल को रात भर छोड़ दें। ऐसा करने से चेहरे में निखार आएगा।

things to apply before sleeping,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल के इस्तेमाल से त्वचा की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। ऐसे में आप रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल को त्वचा पर क्रीम की तरह लगाएं। ये एंटी ऑक्सीडेंट का काम कर सकता है। ऐसे में सर्दियों में इसका इस्तेमाल रात को सोने से पहले करें।

things to apply before sleeping,beauty tips,beauty hacks

विटामिन ई कैप्सूल
विटामिन ई ऑयल के इस्तेमाल से भी त्वचा की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। लेकिन कभी भी विटामिन ई के तेल का इस्तेमाल सीधे तौर पर त्वचा पर नहीं करना चाहिए। ऐसे में आप नारियल के तेल या बादाम के तेल के साथ विटामिन ई की कुछ बूंदों को मिलाएं और बने मिश्रण को त्वचा पर लगाएं। ऐसा करने से त्वचा को अच्छा बनाया जा सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com