होंठों को पतला बनाने के लिए सर्जरी ही नहीं है एकमात्र उपाय, आजमाए ये आसान उपाय

By: Ankur Tue, 28 Dec 2021 9:47:50

होंठों को पतला बनाने के लिए सर्जरी ही नहीं है एकमात्र उपाय, आजमाए ये आसान उपाय

महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने में होंठों का महत्वपूर्ण योगदान होता हैं। कुछ महिलाओं को पतले होंठों की चाहत होती हैं तो कुछ को मोटे होंठ चाहिए होते हैं। इसके लिए महिलाए सर्जरी करवाने के विकल्प का चुनाव करती हैं। खासतौर से महिलाऐं होंठों को पतला बनाने के लिए महंगे ट्रीटमेंट्स पर लाखों रुपये खर्च करती हैं। लेकिन आपको यह जानना जरूरी हैं कि सर्जरी ही एकमात्र उपाय नहीं हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ घरेलू इलाज लेकर आए हैं। जिनके माध्यम से आपके होंठ शार्प, पतले और काफी खूबसूरत दिखने लगेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,thin lips,home remedies

एक्सरसाइज करें

आप फेशियल योग कर अपने दोनों होंठों को पतला बना सकते हैं। इसके लिए दोनों होंठों को एक साथ दबा कर रखें और 15 सेकंड के लिए ऐसे ही होल्ड कर लें। अब थोड़ी मुस्कुराएं और होंठों को 15 सैकंड के लिए कॉन्ट्रैक्ट कर लें। फिर स्माइल करें और अपने होंठों के कॉर्नर को कुछ सेकंड्स के लिए ऊपर की ओर लिफ्ट करें। अगर आप ऐसा दिन में 3 से 4 बार करें तो इसका असर दिखने लगेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,thin lips,home remedies

फिटकरी और ग्लिसरीन

अगर आप चाहे तो इस घरेलू उपाय की मदद से भी अपने मोटे होठों को पतला कर सकती हैं। इसके लिए फिटकरी और ग्लिसरीन को एक साथ मिलाकर कुछ दिनों तक अपने होठों पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में होंठ अपने आप पतले दिखने लगेंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,thin lips,home remedies

शिया बटर

अपने होंठों को पतला करने के लिए उन्हें मॉश्चराइज रखना भी काफी आवश्यक हो जाता है। इसलिए अपने होंठों पर ऑलिव ऑयल या फिर शिया बटर लगा सकती हैं। ताकि वह बार बार ड्राई होने से बच सकें। चाहें तो किसी अच्छे लिप बाम में भी निवेश कर सकती हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,thin lips,home remedies

नरिश करें

अपने होंठों पर ऑलिव ऑयल या फिर शिया बटर लगाकर रखें। ऐसा करने से होंठ बार बार ड्राई होने से बचे रहेंगे। अगर यहां की स्किन नरिश रहेगी तो होंठ खूबसूरत और यहां की स्किन टाइट बनी रहेगी। अपने होंठों को फटने से बचाने के लिए उन पर रोजाना वैसलीन का प्रयोग कर सकती हैं ताकि वह काफी स्मूद लगें और शार्प भी नजर आएं।

beauty tips,beauty tips in hindi,thin lips,home remedies

स्क्रब जरूरी

होंठों की डेड स्किन सेल्स को समय समय पर निकालना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप होंठों को स्क्रब करते रहें। जब होंठों पर डेड स्किन जमने लगती हैं तो होंठ बड़े-बड़े दिखते हैं। इसलिए एक लिप स्क्रब लें और डेड स्किन सेल्स को निकालते रहें।

beauty tips,beauty tips in hindi,thin lips,home remedies

कंसीलर करें

अगर आप अपने बड़े होंठों का साइज थोड़ा कम करना चाहती हैं तो मेकअप का सहारा लें। पहलें होंठों को अंडर लाइन कर लें और जितनी स्किन को नहीं दिखाना चाहती हैं उसे कंसील कर लें। कंसीलर का प्रयोग करने से पहले प्राइमर का प्रयोग करें और फिर लास्ट स्टेप में लिप लाइनर का प्रयोग करें। ताकि होंठ और ज्यादा डिफाइन किए हुए लग सकें।

ये भी पढ़े :

# New Year 2022 : खुद से करें नए साल पर ये 7 वादे, संवरेगा आपका ही जीवन

# क्या आप भी बनने जा रहे हैं पहली बार पिता, इन बातों का ध्यान रखने से होगी सहूलियत

# घर के कोनों में जमी गंदगी को हटाने के लिए आजमाए ये टिप्स, काम बनाएंगे आसान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com