
कभी किसी को चेहरे पर बार-बार पिंपल्स परेशान करते हैं, तो कोई सूखी त्वचा की वजह से झुंझलाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि स्किन केवल ड्राई या ऑयली ही नहीं होती—बल्कि कुल पांच अलग-अलग प्रकार की होती है? अगर आप अपना स्किन टाइप सही तरह से पहचान लें, तो अपनी स्किन की जरूरतों के हिसाब से प्रोडक्ट चुनना भी आसान हो जाता है और स्किनकेयर रूटीन का असर भी दोगुना दिखाई देता है। आइए जानते हैं कि आपका स्किन टाइप आखिर है क्या और इसे घर पर ही कैसे समझा जा सकता है।
क्यों जरूरी है अपना स्किन टाइप पहचानना?
आपका स्किन टाइप यह बताता है कि आपकी त्वचा को किस तरह की देखभाल और किस प्रकार के प्रोडक्ट्स की जरूरत है। अक्सर लोग बिना सोचे-समझे चेहरे पर कुछ भी लगाने लगते हैं, और फायदा होने के बजाय नुकसान झेल लेते हैं। इसलिए स्किन टाइप की जानकारी आपको सही दिशा में स्किनकेयर चुनने में मदद करती है।
ड्राई स्किन:
इस तरह की त्वचा के लिए ऐसे मॉइश्चराइज़र जरूरी हैं जिनमें सैरामाइड्स, ग्लिसरॉल या लैक्टिक एसिड जैसे हाइड्रेटिंग तत्व मौजूद हों।
सेंसिटिव स्किन:
जिन लोगों की स्किन जल्दी रिएक्ट करती है, उन्हें फ्रेगरेंस-फ्री और सौम्य (जेंटल) प्रोडक्ट्स ही इस्तेमाल करने चाहिए।
क्रीम, जेल या लोशन?
आपकी त्वचा सूखी है, ऑयली है, या दोनों का मिश्रण—इसी के आधार पर तय होता है कि क्रीम बेहतर होगी, जेल सही रहेगा या फोम और लोशन आपकी स्किन के लिए उचित हैं।
इस आसान तरीके से जानें अपना स्किन टाइप
- नीचे दिए गए सरल स्टेप्स अपनाकर आप घर बैठे अपनी स्किन का प्रकार समझ सकती हैं:
- सबसे पहले चेहरे को किसी हल्के, फ्रेगरेंस-फ्री क्लींजर से साफ करें।
- फिर मुलायम तौलिए से चेहरा थपथपाकर सुखाएं।
- अब करीब 30 मिनट तक चेहरे पर कोई भी प्रोडक्ट न लगाएं।
- आधे घंटे बाद आईने में जाकर अपनी स्किन को ध्यान से देखें।
इसके बाद इन संकेतों से पहचान करें:
- पूरा चेहरा चमक रहा हो: आपकी स्किन ऑयली है।
- सिर्फ टी-जोन (माथा, नाक, ठुड्डी) पर ऑयल हो: आपकी स्किन कॉम्बिनेशन है।
- चेहरा खिंचा-खिंचा महसूस हो: आप ड्राई स्किन वाली हैं।
- चेहरे पर कोई खास बदलाव न दिखे: आपकी स्किन नॉर्मल है।
सिर्फ कुछ मिनटों में किया गया यह छोटा-सा टेस्ट आपको बताता है कि आपकी स्किन वास्तव में कैसी है। और जब स्किन टाइप पता हो जाता है, तो स्किनकेयर में की जाने वाली गलतियाँ भी अपने-आप कम हो जाती हैं। सही प्रोडक्ट चुनें, अपनी स्किन को उसकी जरूरत के हिसाब से केयर दें, और फिर देखें आपकी त्वचा किस तरह हेल्दी और खूबसूरत दिखने लगती है।














