मेहंदी में मिलाकर इस्तेमाल करें 10 रुपए वाली यह चीज, बाल होंगे नेचुरली काले और शाइनी

By: Nupur Rawat Fri, 29 Nov 2024 08:56:14

मेहंदी में मिलाकर इस्तेमाल करें 10 रुपए वाली यह चीज, बाल होंगे नेचुरली काले और शाइनी

आजकल सफेद बालों की समस्या बहुत से लोगों के लिए चिंता का कारण बन चुकी है। समय से पहले बालों का सफेद होना एक आम समस्या बन गई है, और इसे छुपाने के लिए लोग न जाने कितने नुस्खे अपनाते हैं। बालों को काला करने के लिए मार्केट में केमिकल वाले कलर तो खूब मिलते हैं, लेकिन इनका इस्तेमाल बालों के लिए हानिकारक हो सकता है। धीरे-धीरे इन कलर्स के कारण बालों में सफेदी और भी बढ़ सकती है। इस कारण बहुत से लोग बालों में मेहंदी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। हालांकि, मेहंदी से बालों में लाल रंग आता है, जो कई बार उतना आकर्षक नहीं लगता। आज हम आपको एक आसान तरीका बताएंगे, जिससे आप बालों को नेचुरल तरीके से काला बना सकते हैं, और इसके साथ ही बालों में शाइन भी आएगी।

how to get black hair from henna,henna hair color with coffee,natural black hair dye using henna,mehndi for black hair,coffee for henna hair color,henna hair dye tips,black hair with henna and coffee,best henna hair color recipe,natural hair color with henna and coffee,shiny black hair with henna

मेहंदी में 10 रुपए का ये पाउच मिलाकर बनाएं बालों को काला

अगर आप बालों को नेचुरल तरीके से काला करना चाहते हैं तो मेहंदी में कुछ चीजें मिलाकर इसका असर और भी बेहतर बना सकते हैं। आमतौर पर लोग मेहंदी में आंवला, शिकाकाई या चाय की पत्तियां मिलाते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों में गहरा काला रंग आए तो मेहंदी में 10 रुपए वाला कॉफी का पाउच मिलाकर लगाएं। आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन कॉफी डालकर मेहंदी लगाने से बालों में गहरा और खूबसूरत रंग आता है।

how to get black hair from henna,henna hair color with coffee,natural black hair dye using henna,mehndi for black hair,coffee for henna hair color,henna hair dye tips,black hair with henna and coffee,best henna hair color recipe,natural hair color with henna and coffee,shiny black hair with henna

कॉफी से बालों को नेचुरली काला बनाएं

इसके लिए सबसे पहले ताजे हर्बल मेहंदी का उपयोग करें। ताजे और हरे रंग की मेहंदी से बालों में गहरा रंग आता है। पीली मेहंदी पुरानी होती है और इसका रंग उतना गहरा नहीं आता। मेहंदी को लोहे की कढ़ाई में पानी डालकर भिगो दें। इसके बाद, 2 चम्मच भीगा हुआ कत्था का पेस्ट मिलाकर मेहंदी का रंग पक्का करें। फिर, 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिला लें और स्मूद पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को 2-3 घंटे या पूरी रात के लिए सेट होने के लिए छोड़ दें।

बालों में गहरा कलर लाने के लिए मेहंदी का सही तरीका

जब मेहंदी का पेस्ट तैयार हो जाए, तो इसे बालों में लगाते समय 5 बूंद लौंग के तेल का भी इस्तेमाल करें। यह आपके बालों को नरम और चमकदार बनाएगा। मेहंदी को 3-4 घंटे बालों में लगाए रखें, और शॉवर कैप पहनकर इसे ढक लें। जब समय पूरा हो जाए, तो बालों को अच्छे से धो लें। बालों को सुखाने के बाद उन पर तेल लगाएं और अगले दिन शैंपू करें। इससे आपके बालों में नेचुरल शाइन आएगी और उनका रंग भी काला हो जाएगा।

ये भी पढ़े :

# समय से पहले सफेद बालों का समाधान, इस नेचुरल तरीके से बालों को बनाएं काला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com