रूखी स्किन को इन होममेड मॉइश्चराइजर की मदद से बनाए जवां

By: Ankur Thu, 02 Dec 2021 9:15:34

रूखी स्किन को इन होममेड मॉइश्चराइजर की मदद से बनाए जवां

सर्दियों के इस मौसम में नमी की कमी होने लगती हैं जिसका असर त्वचा पर भी देखने को मिलता हैं और स्किन में रूखापन आने लगता हैं। ऐसे में सर्दियों के इन दिनों में त्वचा की खास देखभाल करने की जरूरत होती हैं। इसके लिए सबसे पहले त्वचा को मॉइश्चराइज किया जाता हैं ताकि इसकी नमी बनी रहे। ऐसे में आप घरेलू मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं ताकि त्वचा की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको इन्हीं होममेड मॉइश्चराइजर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सर्दियों में आपकी स्किन का ख्याल रखेंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade moisturizer,skin in winter,skin care tips

नेचुरल तेल लगाएं

अपनी स्किन टाइप के हिसाब से नेचुरल एसेंशियल ऑयल लगाएं जो त्वचा को मुलायम रखने में मदद करते हैं। इन्हें चेहरे पर लगा कर रातभर छोड़ दें और सुबह ताजे पानी से धोएं। यह स्किन को मुलायम, नर्म और कोमल बनाते हैं। साथ ही इससे झुर्रियों और फाइन लाइन्स को रोकने में भी मदद मिलती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade moisturizer,skin in winter,skin care tips

नारियल तेल

रात को सोने से पहले चेहरे, घुटनों, कोहनियों और हाथों पर नारियल तेल लगाएं। इससे सुबह आपकी त्वचा मुलायम और कोमल हो जाएगी। आप इसे डेली रुटीन का हिस्सा बना सकती हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade moisturizer,skin in winter,skin care tips

ग्लिसरीन

अगर मुंहासे और ड्राईनेस की समस्या है तो 1 चम्मच ग्लिसरीन में 100 मिली गुलाबजल मिलाकर एयरटाइट बोतल में रखें। रोज सोने से पहले इसे स्किन पर लगाएं और सुबह धो लें। इससे भी स्किन मुलायम होगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade moisturizer,skin in winter,skin care tips

दही

दही सबसे सस्ता और आसान होममेड मॉइश्चराइजर है। 15 मिनट दही से चेहरे की मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन खिली-खिली नजर आएगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade moisturizer,skin in winter,skin care tips

शहद

शहद के एंटीसेप्टिक और हीलिंग गुण ड्राई स्किन, मुंहासों को दूर करने में मददगार है। इसके लिए 1 चम्मच शहद में थोड़ी-सी दही और चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। यह ड्राईनेस दूर करेगा और त्वचा को शांत और पोषण भी देगा। शहद ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन दोनों के लिए फायदेमंद है।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade moisturizer,skin in winter,skin care tips

अंडे की सफेदी

स्किन ऑयली है तो अंडे की सफेदी , नींबू का रस और शहद मिलाएं। रोजाना त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। इसके क्‍लींजिंग तत्व स्किन को साफ करने में मदद करते हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade moisturizer,skin in winter,skin care tips

एलोवेरा जेल

सेंसटिव स्किन के लिए आप जोजोबा ऑयल में एलोवेरा जेल मिलाकर भी लगा सकते हैं। आप इसे अलग-अलग भी लगा सकते हैं। इससे भी त्वचा में नमी बनी रहेगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,homemade moisturizer,skin in winter,skin care tips

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल और शिया बटर को मिलाकर त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। इससे भी स्किन मॉइश्चराइज्ड, मुलायम, कोमल होगी।

ये भी पढ़े :

# मुंबई टेस्ट में अश्विन के निशाने पर ये रिकॉर्ड, साउदी ने वेगनर के लिए कहा, श्रीलंका ने इंडीज पर कसा शिकंजा

# मुंबई टेस्ट : गेंदबाज और रहाणे-साहा को लेकर ऐसा बोले कोहली, दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए कही यह बात

# आयुर्वेद के अनुसार खाना खाने के बाद कभी ना करें यह 6 काम, शरीर को पहुंचता हैं नुकसान

# अर्जुन-मलाइका ने ऐसे लगाया ब्रेकअप की खबरों पर विराम, बहन शमिता के बचाव में उतरीं शिल्पा, लिखी पोस्ट

# ‘मिर्जापुर’ फेम ब्रह्मस्वरूप मिश्रा का निधन, फ्लैट में 3 दिन से पड़ा था शव! किया कई फिल्मों में काम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com