सर्दियों में होंठों का ख्याल रखना हैं बहुत जरूरी, इस तरह घर पर ही बनाए लिप बाम
By: Priyanka Maheshwari Sat, 16 Dec 2023 1:45:00
मौसम कोई भी हो होंठों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती हैं, खासतौर से सर्दियों के इन दिनों में। देखा जाता हैं कि सर्दियों के दिनों में नमी खोने की वजह से होंठों पर स्किन की परत बन जाती हैं और ये फटते हुए हटने लगती हैं। इसके लिए जरूरी हैं कि होंठों को फटने से बचाने के लिए इसपर लिपबाम लगाया जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे लिप बाम लेकर आए हैं जिन्हें आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता हैं। यह कम पैसों में घर पर ही तैयार हो जाते हैं और ज्यादा प्रभावी होते हैं। तो आइये जानते हैं इन लिप बाम के बारे में...
कॉफ़ी लिप बाम
एक कंटेनर में मोम डालें और एक चम्मच वेसलिन। दूसरी तरफ पेन में पानी उबाल लें। जब पानी अच्छे से उबल जाए तो कंटेनर को पानी में रख दें। आधा चम्मच कॉफ़ी डाल दें। अगर आप इस लिप बाम को डार्क कॉफी कलर से कुछ हटकर कलर देना चाहती हैं तो किसी भी कलर की आईशेडो डाल दें। इसको ठंडा होने के लिए रख दें। जब अच्छे से मिक्स हो जाए तो डिब्बी में डाल दें। आपकी कॉफ़ी लिप बाम तैयार है।
चॉकलेट लिप बाम
अगर आपको चॉकलेट फ्लेवर वाला लिप बाम पसंद है तो आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपके चॉकलेट, वैक्स और न्यूटेला की जरूरत पड़ेगी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले चॉकलेट को वैक्स के साथ पिघलाएं और इसमें न्यूटेला मिलाएं। जब ये अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो एक छोटी सी डिबिया में इसे डालें और टाइट बॉक्स में बंद करने के बाद फ्रिज में रख दें। कुछ घंटे बाद इसे आप प्रयोग कर सकते हैं।
लेमन लिप बाम
लेमन लिप बाम बनाने के लिए आपको चाहिए पैट्रोलियम जैली, शहद और नींबू। अब आप एक कप में पैट्रोलियम जैली लें और इसे माइक्रोवेव में रखें। जब ये मेल्ट हो जाए तो इसमें नींबू और शहद मिला लें। अब इसे छोटी सी डिबिया में रखकर फ्रिज में रखें। ठंडा होने पर प्रयोग में लाएं।
रोज बाम
अगर आपको रोज की खुशबू पसंद है तो आप इसका लिप बाम बना सकते हैं। सबसे पहले गुलाब की पत्तियों को एक कटोरी में पीसकर रखें और इसमें बादाम का तेल, शीया बटर और बी-वैक्स मिलाएं। इसे माइक्रोवेव में गर्म करें और ठंडा होने के बाद फ्रिज में रख दें। जमने के बाद इसका प्रयोग करें।
चुकंदर लिप बाम
अगर आपको टिंटेड लिप बाम चाहिए जिससे होठों पर थोड़ा कलर भी आए तो आप चुकंदर का इस्तेमाल करें। सबसे पहले चुकंदर को मैश करें और सूती कपड़े की मदद से उसका रस निकाल लें। अब इस रस में कोकोनट ऑयल, विटामिन ई कैप्सूल मिला लें। इन्हें अच्छे से मिलाकर एक डिब्बी में रखें और फ्रिज में रख दें। जब चाहें प्रयोग करें।
ग्रीन टी लिप बाम
ग्रीन टी लिप बाम बनाने के लिए नारियल तेल को गर्म करें और उसमें ग्रीन टी डुबाएं। इसे दोबारा माइक्रोवेव में रखें। गर्म हो जाने पर इसमें बी-वैक्स भी मिला लें। ठंडा करने के लिए फ्रिज में रखे। जरूरत के हिसाब से लगाएं।
ये भी पढ़े :
# होंठों को पतला बनाने के लिए सर्जरी ही नहीं है एकमात्र उपाय, आजमाए ये आसान उपाय
# क्या आप भी बनने जा रहे हैं पहली बार पिता, इन बातों का ध्यान रखने से होगी सहूलियत
# घर के कोनों में जमी गंदगी को हटाने के लिए आजमाए ये टिप्स, काम बनाएंगे आसान