मानसून में भी पनपती हैं स्किन टैनिंग की समस्या, इन घरेलू उपायों से दूर होगी समस्या

By: Ankur Thu, 04 Aug 2022 3:51:40

मानसून में भी पनपती हैं स्किन टैनिंग की समस्या, इन घरेलू उपायों से दूर होगी समस्या

गर्मियों के दिनों में तेज धूप के कारण स्किन टैनिंग की समस्या देखना आम बात हैं। मॉनसून के दिनों में भी यह समस्या अक्सर देखने को मिल जाती हैं जिसमें त्वचा की रंगत खोने लगती हैं और स्किन का निखार छिन जाता हैं। इसकी वजह से स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में उपलब्ध कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते नजर आते हैं। लेकिन आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जो इस स्किन टैनिंग की समस्या को दूर करने में मददगार साबित होंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

home remedies to treat tanning,beauty tips,beauty hacks


शहद और नींबू का करें इस्तेमाल

शहद और नींबू एक साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से सन टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। क्योंकि नींबू में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो टैन को हटाने में मदद करते हैं। इसलिए आप शहद और नींबू को एक बाउल में अच्छी तरह मिला लें और इससे प्रभावित जगह पर लगाएं। 30 मिनट बाद इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से आप सन टैनिंग की समस्या से जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं।

home remedies to treat tanning,beauty tips,beauty hacks

बेसन व दही का करें इस्तेमाल

स्किन के लिए बेसन व दही का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। जहां बेसन त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है। वहीं दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को मुलायम बनाता है। आप स्किन को डिटैन करने के लिए बेसन, दही और हल्दी का पेस्ट बना सकती है। आप चेहरा क्लीन करके इस पेस्ट को स्किन पर लगाएं और इसे 15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद, आप धोते समय इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें।

home remedies to treat tanning,beauty tips,beauty hacks

खीरा और दूध का करें इस्तेमाल

दूध एक प्राकृतिक सनस्क्रीन है और खीरा सनटैन को दूर करता है। दोनों को मिलाएं और एक अच्छा डी-टैन तैयार करें। कच्चे दूध में खीरे का रस मिलाकर त्वचा पर लगाएं। 20 मिनट के लिए छोड़ दें और माइल्ड क्लींजर से धो लें। ये त्वचा को नमीयुक्त रखता है। आप इस पैक को दिन में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

home remedies to treat tanning,beauty tips,beauty hacks

दाल का करें इस्तेमाल

दाल सिर्फ सेहत के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है, बल्कि यह स्किन को भी लाभ पहुंचाती है। इसके लिए आप थोड़ी मसूर की दाल लें और उसे रात भर कच्चे दूध में भिगो दें। अगली सुबह, भीगी हुई दाल को हल्दी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। अब आप अपनी स्किन को क्लीन करें और पेस्ट को अपनी त्वचा पर लगाएं। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, चेहरे को धो लें।

home remedies to treat tanning,beauty tips,beauty hacks

हल्दी और दूध

स्किन की सन टैनिंग से छुटकारा दिलाने में हल्दी और दूध बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। हल्दी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुए होते हैं, जो इस समस्या को दूर करने में मदद करता है। इसलिए आप दूध में हल्दी मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसा करने से आप टैनिंग की समस्या से जल्द ही छुटकारा पा सकते हैं।

home remedies to treat tanning,beauty tips,beauty hacks

फलों से पाएं निखार

अगर आप अपनी स्किन को दमकती हुई बनाना चाहते हैं तो फलों की गुडनेस से उसे पैम्पर करें। आप स्किन को डिटैन करने के लिए पके पपीते, तरबूज, आलू, टमाटर और खीरा स्लाइस लेकर जेली जैसा पेस्ट बना लें। पेस्ट को 15 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। अब इस पेस्ट को त्वचा पर लगाएं और इसे तब तक मलते रहें जब तक यह त्वचा में समा न जाए। उसके बाद फेस को क्लीन कर लें।

home remedies to treat tanning,beauty tips,beauty hacks

टमाटर का इस्तेमाल

टमाटर स्किन की सन टैनिंग को दूर करने में बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। क्योंकि टमाटर एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन सी के गुणों से भरपूर होता है, जो कोलेजन में सुधार करता है और सन टैन से बचाता है। इसलिए आप टमाटर के रस को प्रभावित जगह पर लगाएं। फिर 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपको जल्द ही असर देखने को मिलेगा।

home remedies to treat tanning,beauty tips,beauty hacks

आलू के रस का इस्तेमाल

आलू आपके डार्क सर्कल पर कमाल का काम करता है, लेकिन यह आपकी टैन्ड स्किन के लिए भी शानदार घरेलू नुस्खा है। इसे लगाने के लिए थोड़े से आलू को कद्दूकस कर लें और उसका रस निकालें। इस रस को अपनी बाहों पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए सूखने दें। अब इसे गर्म पानी से धो लें और सूखने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com