सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या एक आम परेशानी, निजात पाने के लिए 9 असरदार घरेलू उपाय

By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Oct 2021 5:55:09

सर्दियों में  डैंड्रफ की समस्या एक आम परेशानी, निजात पाने के लिए 9 असरदार घरेलू उपाय

सर्दियों में त्वचा में रूखापन आना हाथ-पैर, होंठ व एड़ियों का फटना आम समस्या है उसकी तरह सर्दियों में सिर की त्वचा भी रूखी हो जाती है। ऐसे में सर्दियों में सिर की त्वचा की देखभाल बेहद जरुरी होती है। यदि सिर के रूखेपन पर ध्यान नहीं दिया गया तो इस मौसम में रूसी यानी डैंड्रफ आसानी से हो जाती है। आमतौर पर रूसी की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता है लेकिन अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो ये सामान्य समस्या भी गंभीर हो सकती है। यूं तो बाजार में बहुत से एंटी-डैंड्रफ शैंपू मौजूद हैं लेकिन इनके इस्तेमाल से बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप घरेलू उपाय अपनाएं ताकि बाल कम से कम डैमेज हों। तो ऐसे में आइए जानते है सर्दी के मौसम में रूसी की समस्या से छुटकारा कैसे पाया जा सकता है...

home remedies for dandruff,home remedies for dandruff in hair,causes of dandruff,causes of dandruff in winter,ways to get rid of dandruff,reasons of dandruff,beauty

इन कारणों की वजह से सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या होती है

- ऑयली स्कैल्प की वजह से रूसी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। अगर आप अपने बालों की देखभाल नहीं करते हैं तो स्थिति और खराब हो सकती है। स्कैल्प पर अत्यधिक तेल उत्पादन रूसी के लिए आधार है क्योंकि तेलीयता खमीर नामक एक बैक्टीरिया की वृद्धि की ओर जाता है जो अंततः कवक संक्रमण भी पैदा कर सकता है।
- उम्र भी रूसी के महत्वपूर्ण कारक होती है। क्योंकि वसामय ग्रंथियां गतिविधि की ऊंचाई होती हैं। ये ग्रंथियां स्कैल्प पर लगातार और इस आयु वर्ग के बीच तेल का उत्पादन करती हैं कि सीबम का उत्पादन उत्तेजित होता है। इसलिए, रूसी अधिक जिद्दी हो जाती और इसकी संभावना कम हो जाएगी।
- अगर आप बालों को अच्छी तरह से साफ नहीं करते है तो भी यह कारण डैंड्रफ की समस्या को उत्पन्न करता है। अगर आपके पास एक ऑयली स्कैल्प है तो आपको आवश्यकता होने पर सप्ताह में कम से कम दो बार अपने अयाल को धोना चाहिए। आपकी स्कैल्प की सफाई न करने से गंभीर मृत त्वचा कोशिकाएं और तेल का निर्माण हो सकता है, जो दिखने में रूखा हो जाता है।
- पसीने वाला स्कैल्प की वजह से भी डैंड्रफ की समस्या होती है।

home remedies for dandruff,home remedies for dandruff in hair,causes of dandruff,causes of dandruff in winter,ways to get rid of dandruff,reasons of dandruff,beauty

डैंड्रफ से छुटकारा पाने के उपाय

नींबू का रस


डैंड्रफ की समस्या होने पर नींबू के रस का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है। लेकिन इसका तरह से किया गया इस्तेमाल ही बालों को फायदा पहुंचाता है वरना आपके बाल रूखे हो सकते हैं। सरसों के तेल में या फिर नारियल के तेल में एक नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प पर हल्की मसाज करें। मसाज करने के बाद कुछ देर के लिए इसे यूं ही छोड़ दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह धो लें। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

home remedies for dandruff,home remedies for dandruff in hair,causes of dandruff,causes of dandruff in winter,ways to get rid of dandruff,reasons of dandruff,beauty

शहद और नींबू का मिश्रण

नींबू और शहद का मिश्रण स्कैल्प के लिए एक बेहतरीन संयोजन बनाता है। नींबू में प्राकृतिक अम्ल होता है जो रूसी को आसानी से खत्म कर देता है और शहद रूखापन दूर करने में मदद करता है। 3-4 चम्मच शहद में आधे नींबू को निचोड़ कर एक हेयर मास्क बना ले। इस मास्क को रूसी से प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। 15 मिनट की कोमल मालिश के बाद अपने बालों को धो लें। सप्ताह में दो बार ऐसा करने से कुछ ही दिनों में डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

home remedies for dandruff,home remedies for dandruff in hair,causes of dandruff,causes of dandruff in winter,ways to get rid of dandruff,reasons of dandruff,beauty

जैतून का तेल

सि‍र की त्वचा से डैंड्रफ को दूर करने के लिए आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते है। यह आश्चर्यजनक रूप से सूखे और रूसी वाले बालों के लिए फायदेमंद होता है। आप जैतून के तेल में शहद को मिलाकर भी स्कैल्प पर लगा सकते है। शहद में संक्रमण विरोधी के साथ सूजन विरोधी गुण भी पाया जाता है।

home remedies for dandruff,home remedies for dandruff in hair,causes of dandruff,causes of dandruff in winter,ways to get rid of dandruff,reasons of dandruff,beauty

टी ट्री ऑयल

टी-ट्री ऑइल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। ऐसे में रूसी की समस्या दूर करने का ये एक बहुत ही कारगर उपाय है। अपने शैंपू में इसकी कुछ बूंदें मिलाकर सिर धो लें। 4-5 बार के इस्तेमाल से ही रूसी की समस्या दूर हो जाएगी।

home remedies for dandruff,home remedies for dandruff in hair,causes of dandruff,causes of dandruff in winter,ways to get rid of dandruff,reasons of dandruff,beauty

दही

डैंड्रफ की समस्या में दही का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद होता है। ये डैंड्रफ की समस्या को दूर करने के साथ ही बालों की खोई हुई चमक भी लौटाता है। एक कप दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें। इस पैक को स्कैल्प में लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

home remedies for dandruff,home remedies for dandruff in hair,causes of dandruff,causes of dandruff in winter,ways to get rid of dandruff,reasons of dandruff,beauty

नीम और तुलसी का पानी

नीम और तुलसी की कुछ पत्तियों को पानी में डालकर अच्छी तरह उबाल लें। जब बर्तन का पानी आधा रह जाए तो इसे छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें। इस पानी से बालों को धोएं। कुछ दिनों के इस्तेमाल से ही रूसी की समस्या दूर हो जाएगी।

home remedies for dandruff,home remedies for dandruff in hair,causes of dandruff,causes of dandruff in winter,ways to get rid of dandruff,reasons of dandruff,beauty

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेगर आपको रूसी की समस्या से निजात दिलाने में मदद कर सकता है। एप्पल साइडर विनेगर और पानी के बराबर हिस्से लें और इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। धीरे से मिश्रण के साथ अपने बालों की मालिश करें। 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर इसे धो लें।

home remedies for dandruff,home remedies for dandruff in hair,causes of dandruff,causes of dandruff in winter,ways to get rid of dandruff,reasons of dandruff,beauty

लहसुन

लहसुन एंटीफंगल गुणों का एक बहुत मजबूत घटक है। इसका इस्तेमाल करने से रूसी की समस्या से निजात पाया जा सकता है। इसके लिए आप लहसुन और शहद को मिक्स कर एक पेस्ट बनाएं। इसे अपने बालों पर 15 मिनट के लिए लगाएं। हल्के शैम्पू और गुनगुने पानी का उपयोग करके बालों को धो लें। लहसुन में तेज गंध होती है इसलिए सुनिश्चित करें कि आप लहसुन के पेस्ट को हटाने के लिए अपने बालों को अच्छी तरह से धोएं।

home remedies for dandruff,home remedies for dandruff in hair,causes of dandruff,causes of dandruff in winter,ways to get rid of dandruff,reasons of dandruff,beauty

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी पाउडर ले लें। इसमें एप्पल साइडर विनेगर मिला लें। बाद में इसे शैंपू की तरह इस्तेमाल करें। सप्ताह में दो बार ये उपाय करना फायदेमंद रहेगा।

ये भी पढ़े :

# घर बैठे पाएं चहरे की दमकती त्वचा, ये 7 उबटन बनाएंगे आपका काम आसान

# झाड़ू जैसे हो गए है बाल, न करे चिंता, इन 7 हेयरपैक की मदद से बनाए इन्हें मुलायम

# घरेलू नुस्खों से करें बच्चों के आम रोगों का इलाज, लापरवाही पड़ेगी भारी

# वजन कम करने की सोच रहे हैं तो डाइट में शामिल करें ये 8 हेल्दी स्नैक्स

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com