चहरे को भद्दा बनाते हैं ब्लैकहेड्स, छुटकारा पाने के लिए आजमाए ये घरेलू नुस्खें

By: Ankur Wed, 27 July 2022 4:57:45

चहरे को भद्दा बनाते हैं ब्लैकहेड्स, छुटकारा पाने के लिए आजमाए ये घरेलू नुस्खें

हर कोई अपनी स्किन को लेकर बेहद संवेदनशील रहता हैं और चाहता हैं कि उनकी स्किन चमकदार और खूबसूरत दिखे। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि बढ़ते प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण कई बार डेड स्किन और ऑइल के कारण रोम छिद्र बंद हो जाते है जिसे ब्लैकहेड्स या कील-मुंहासे कहते हैं। ये काले धब्बे के रूप में चहरे को भद्दा बनाते हैं। ब्लैकहेंड्स दूर करने के लिए कई तरह की दवाइयां और सौन्दर्य उत्पाद बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन बेहतर होगा कि घरेलू उपायों को अपनाया जाए। ये प्राकृतिक रूप से बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे। आइये जानते हैं ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपयों के बारे में...

home remedies to treat balckheads,beauty tips,beauty hacks


हल्दी

एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण हल्दी को ब्लैकहेड्स हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि आम हल्दी से चेहरे पर दाग पड़ सकते हैं। इसलिए कस्तूरी हल्दी का ही इस्तेमाल करें। इसे इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच कस्तूरी हल्दी में 1 चम्मच पानी या नारियल का तेल मिक्स कर लें। इसका पेस्ट बना कर अपने चेहरे पर लगा लें। इसे 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दें और फिर पानी से धो लें।

home remedies to treat balckheads,beauty tips,beauty hacks

शहद
शहद का इस्तेमाल हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। शहद में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो ब्लैकहेड्स को हटाने में मदद करते हैं। इसके लिए एक कटोरी में एक चम्मच शहद, एक चम्मच चीनी और एक नींबू का रस लें और सभी सामग्री को अच्छी तरह मिला लें। अब इस पेस्ट की एक पतली परत चेहरे पर लगाएं और उंगलियों को गोल-गोल घुमाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसे लगभग 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

home remedies to treat balckheads,beauty tips,beauty hacks

दालचीनी

दालचीनी फेस को क्लीन रखने में काफी असरदार होती है। आप दालचीनी पाउडर में थोड़ा सा शहद मिलाकर इसे ब्लैकहेड्स पर अप्लाई कर सकते हैं। फिर आधे घंटे में पेस्ट सूखने के बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। बता दें कि दालचीनी ब्लैकहेड्स को रिमूव करने के साथ-साथ इसे बढ़ने से भी रोकती है। बेहतर नतीजों के लिए रोज इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।

home remedies to treat balckheads,beauty tips,beauty hacks

नींबू

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल बहुत कारगर घरेलू नुस्खा है। नींबू में एंटीफंगल एवं एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगाएँ और सूखने दें। इसके इसे उंगलियों से हल्का रगड़ते हुए हटाएं और साफ पानी से चेहरा धो लें।

home remedies to treat balckheads,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा जेल

अगर आप कही बाहर ट्रेवल कर रहे हैं और आपके पास ब्लैकहेड्स को दूर करने के लिए कोई भी सामग्री नहीं है, तो आपके लिए एलोवेरा जेल बेहतर विकल्प है। जी हां, इसमें मौजूद जिंक और एंटीएक्ने गुण आपके पोर्स को टाइट करने में मदद करते हैं। इसके लिए आपको बस रात को सोने से पहले ब्लैकहेड्स वाली जगह पर एलोवेरा जेल को एप्लाई करना है। अपने हाथों से धीरे-धीरे सर्कुलेशन मोशन में मसाज करना है। इसके बाद जेल को रातभर चेहरे पर लगाकर छोड़ देना है और सुबह उठकर ठंडे पानी से मुंह धोना है।

home remedies to treat balckheads,beauty tips,beauty hacks


नीम

नीम के पत्ते हमारी त्वचा के लिए कितने फायदेमंद हैं ये तो आप जानते ही होंगे। नीम एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो तो त्वचा पर बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं। ब्लैकेड की समस्या को दूर करने के लिए भी आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को धो लें।

home remedies to treat balckheads,beauty tips,beauty hacks


बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को नेचुरल क्लीजिंग एजेंट माना जाता है। ब्लैकहेड्स से निजात पाने का ये काफी कारगर उपाय है। इसके लिए आप 2 चम्मच बेकिग सोडा में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली त्वचा पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें। ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए हफ्ते में दो बार इस नुस्खे का इस्तेमाल करें।

home remedies to treat balckheads,beauty tips,beauty hacks

आलू

ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए रामपाल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आलू को छोटे पीसेज में काट लें। अभ इसे लेकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर अच्छी तरह से घिसें और लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके इस्तेमाल से ब्लैकहेड्स और दे स्किन के समस्या दूर होगी।

home remedies to treat balckheads,beauty tips,beauty hacks

नारियल तेल

आपको जानकर हैरानी होगी कि क्या नारियल तेल भी ब्लैकहेड्स को रिमूव कर सकता है। जी हां, नारियल तेल में मौजूद लॉरिक एसिड एक्ने के कीटाणुओं को खत्म करने में मदद करते हैं। आपको बस कुछ बूंदें नारियल तेल की लेनी हैं और उसे ब्लैकहेड्स वाले एरिया पर लगाना है, इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करनी है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com