बालों की समस्याओं का निराकरण करेंगे ये आसान उपाय, आजमाते ही दिखने लगेगा असर
By: Ankur Fri, 31 Dec 2021 7:45:38
इस व्यस्ततम जीवनशैली में लोगों को खुद के लिए समय नहीं मिल पाता है जिसकी वजह से वे बालों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और बालों से जुड़ी कई समस्याएं पनपने लगती हैं। सही देखभाल ना मिलने की वजह से बालों की आम समस्याओं जैसे रूसी, सफेद बाल, गंजापन, बाल की जड़ों का कमजोर होना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से बालों की समस्याओं का निराकरण आसानी से किया जा सकता हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल भी घने, लंबे और काले रहें तो इन उपायों को आजमा सकते हैं।
बालों में रूसी हो तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
बालों में डैंड्रफ यानी रूसी होना एक आम समस्या है। इससे बाल झड़ना, खुजली जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। यदि आपके बालों में भी रूसी हो गई है, तो रूसी से छुटकारा पाने के लिए टमाटर का पेस्ट बनाकर सिर की त्वचा पर लगाएं। आधे घंटे बाद बाल धो लें। रूसी से छुटकारा पाने का ये आसान और असरदार घरेलू उपाय है।
बालों की चमक के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
बालों की चमक तुरंत बढ़ाने के लिए अंडे में नारियल का तेल मिलाकर हेयर पैक बनाएं और बालों में लगाएं। इसके बाद टॉवेल को कुनकुने पानी में भिगोकर बालों को कवर कर लें। 20 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
बाल सफ़ेद हो रहे हैं तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
आजकल बहुत कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं। बालों को असमय सफेद होने से बचाने के लिए आंवले का चूर्ण रात भर पानी में भिगो दें। सुबह उसे मसलकर छान लें और उस पानी से सिर धोएं। ऐसा करने से बालों का असमय सफेद होना रुकता है और बाल काले व मुलायम हो जाते हैं।
गंजापन बढ़ रहा है तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
आजकल बाल झड़ने और गंजेपन की शिकायत आम हो गई है। हर कोई बाल झड़ने की समस्या परेशान रहता है। यदि आपको भी गंजेपन की शिकायत होने लगी है, तो आंवले के चूर्ण को नारियल के तेल में मिलाइए। आप चाहें तो इसमें चमेली का तेल भी मिला सकते हैं। फिर इस तेल से सिर पर मालिश कीजिए। ऐसा करने से बालों का झड़ना रुकता है और गंजेपन की शिकायत से छुटकारा मिलता है।
डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने के लिए एवोकैडो को अंडे के साथ मैश करें और गीले बालों में ही अप्लाई करें। 20 मिनट के बाद धो लें। एवोकैडो मिनरल्स, विटामिन्स और एसेंशियल फैटी एसिड्स से भरपूर होता है। यह डैमेज्ड बालों को रिपेयर करके उन्हें हेल्दी बनाता है।
बाल बहुत ऑयली हो गए हैं तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
कई बार हमारे सिर की त्वचा के ऑयल ग्लैंड्स बहुत एक्टिव हो जाते हैं और बाल बहुत ऑयली नज़र आने लगते हैं। जिन लोगों के बाल ऑयली हैं, उनके लिए तो ये समस्या और भी परेशानी खड़ी कर देती है। ऑयली बाल चिपचिपे नज़र आते हैं, जिससे पूरा लुक बिगड़ जाता है। यदि आपके बाल भी बहुत ऑयली हो गए हैं, तो आप बालों में मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक लगाएं। इससे बालों का ऑयल बैलेंस होता है और बालों की ख़ूबसूरती बढ़ जाती है।
बाल रूखे-बेजान हो गए हैं तो आजमाएं ये घरेलू उपाय
अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो बालों में चमक लाने के लिए आधे कप स्किम्ड मिल्क में 1 अंडा डालकर झाग आने तक फेंटें। इस घोल को सिर की त्वचा पर अच्छी तरह मलें। इस घोल को बालों पर भी लगाएं। कुछ देर बाद शैम्पू कर लें। ऐसा करने से बालों में चमक आ जाती है।
ये भी पढ़े :
# दमकते चेहरे की तमन्ना पूरी कर सकता हैं खीरा, आजमाए इससे बने ये फेसपैक