चाहते हैं अपनी स्किन को बनाना मुलायम, करें इन शुगर स्क्रब का इस्तेमाल

By: Ankur Wed, 08 Feb 2023 3:55:51

चाहते हैं अपनी स्किन को बनाना मुलायम, करें इन शुगर स्क्रब का इस्तेमाल

जब बात खूबसूरती बढ़ाने की हो तो महिलाएं बाजार जाकर महंगे से महंगे प्रोडक्ट खरीदना पसंद करती हैं। अपनी त्वचा को चमकदार बनाने और मुलायम रखने के लिए महिलाएं कई स्क्रब भी इस्तेमाल करती है। स्क्रबिंग करने से स्किन के डेड सेल्स रिमूव हो जाते हैं। लेकिन आप चाहे तो बाजार के प्रोडक्ट्स की जगह घर पर ही शक्कर की मदद से विभिन्न स्क्रब बना सकती हैं। शक्कर एक शानदार स्क्रबिंग एजेंट है जिसकी मदद से त्वचा कोमल और लचीली बन जाती है। शक्कर के साथ आप अलग-अलग किस्म के कॉम्बिनेशन तैयार कर आठ अलग अलग स्क्रब तैयार कर सकते हैं। आज हम आपको चीनी से बनने वाले कुछ स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप घर पर ही बड़े आसानी से तैयार कर सकते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

sugar scrub,sugar scrub for skin,skin care tips,skin beauty,beauty tips in hindi,skin care tips in hindi

ऑलिव ऑयल और शुगर स्क्रब

इसे बनाने के लिए 1 चम्मच जैतून का तेल लें और इसे चीनी के साथ अच्छी तरह मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर स्क्रब करें। यह सभी टॉक्सिन को निकालता है और आपको नेचुरल ग्लो देता है। आप इस स्क्रब का इस्तेमाल कोहनी और घुटनों की डार्क स्किन को साफ करने के लिए भी कर सकती हैं। यह मिश्रण ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी निकालता है!

sugar scrub,sugar scrub for skin,skin care tips,skin beauty,beauty tips in hindi,skin care tips in hindi

ग्रीन टी और शुगर का स्क्रब

यह आपके चेहरे के साथ-साथ पूरी बॉडी खासतौर पर पीठ पर जमा डेड स्किन की परत को हटाने में हेल्प करता हैं। इसके लिए आधा चम्मच नमक, आधा चम्मच चीनी, जैतून या नारियल का तेल और टी बैग से निकली ग्रीन टी की पत्तियां लेकर एक पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे के साथ-साथ पीठ पर स्क्रब करें। फिर हल्के हाथों से मसाज करके पानी से धो दें।

sugar scrub,sugar scrub for skin,skin care tips,skin beauty,beauty tips in hindi,skin care tips in hindi

ओटमील और शुगर का स्क्रब

तैलीय त्वचा और मुंहासे वाले लोगों के लिए एक और अद्भुत घटक है ओटमील । यह आपकी त्वचा से अतिरिक्त तेल को अवशोषित करता है और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासे के इलाज में भी मदद करते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए बस आपको एक बड़ा चम्मच ओट्स लेने हैं और इसमें एक चम्मच शुगर डालनी है। इसे पेस्ट में बदलने के लिए इसमें आप जैतून का तेल या शहद की कुछ बूंदें डाल सकते हैं। अपने पूरे चेहरे पर मास्क लगाएं और इसे सूखने दें। धोते समय इसे धीरे से रगड़ें और सुनिश्चित करें कि आप इस प्रक्रिया में अपने चेहरे को चोट नहीं पहुंचाते हैं।

sugar scrub,sugar scrub for skin,skin care tips,skin beauty,beauty tips in hindi,skin care tips in hindi

लेमन और शुगर का स्क्रब

इस जादुई स्क्रब को तैयार करने के लिए आपको 2 चम्मच चीनी और 4 नींबू के रस की जरूरत होती है। इसे अच्छे से मिलाएं और अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे से अपनी उंगलियों से मसाज करें। चीनी के दानों को तब तक रगड़ें जब तक कि वे मसाज करते हुए ठीक से घुल न जाएं। इसके बाद, आप पानी से चेहरा धो लें। इस मास्क के रेगुलर इस्तेमाल करने से टैन त्वचा और काले धब्बे साफ हो जाते हैं।

sugar scrub,sugar scrub for skin,skin care tips,skin beauty,beauty tips in hindi,skin care tips in hindi

टमाटर और शुगर का स्क्रब

एक बहुत जल्दी तैयार किया जाना वाला और सुविधाजनक स्क्रब है। टमाटर त्वचा को सुखाने में मदद करता है और यहां तक कि इसमें एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए बस आधे टमाटर को काट लें और उसमें एक चम्मच चीनी मिलाएं। अब इसे धीरे-धीरे अपने पूरे चेहरे पर स्क्रब करें। सुनिश्चित करें कि आप इसे धीरे से कर रहे हैं, क्योंकि कठोर चीनी आपकी त्वचा को खरोंच कर सकती है। इसे पानी से धो लें और बाद में मॉइस्चराइज़र लगा लें।

sugar scrub,sugar scrub for skin,skin care tips,skin beauty,beauty tips in hindi,skin care tips in hindi

कोकोनट ऑयल और शुगर का स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए चीनी, कोकोनट ऑयल और विटामिन ई के तेल को एक साथ मिला लें और एक टाइट जार में रख दें। चेहरे को साफ कर के आप इस मिश्रण से स्क्रब करें। डेड स्किन कुछ ही दिनों में धीरे धीरे हटती नजर आएगी।

sugar scrub,sugar scrub for skin,skin care tips,skin beauty,beauty tips in hindi,skin care tips in hindi

हल्दी और शुगर का स्क्रब

हल्दी त्वचा के लिए एक और जादुई सामग्री है, जो त्वचा के लाभ से भरी हुई है। यह टैन को कम करने, मुंहासे से लड़ने, काले घेरे को हल्का करने और मृत त्वचा को साफ़ करने में मदद करती है। इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको बस एक बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर लेना है और इसमें एक चम्मच चीनी मिलानी है। इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छे से मिलाएं। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। चेहरे से पीलापन हटाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर धोएं।

sugar scrub,sugar scrub for skin,skin care tips,skin beauty,beauty tips in hindi,skin care tips in hindi

पेपरमिंट और शुगर का स्क्रब

यह स्क्रब ड्राई स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। 1-2 चम्मच चीनी, 3 बड़े चम्मच नारियल, 2 बूंदे पेपरमिंट ऑयल और आधा चम्मच विटामिन ई ऑयल लेकर सभी मिला लें। लेकिन इसे मिलाने से पहले नारियल तेल को थोड़ा गर्म करें। इन तत्वों को अच्छे से मिलाएं और स्क्रब करें। इसे हफ्ते में दो बार करें। इससे चेहरे पर निखार आ जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com