सर्दियों के दिनों में इन 5 तरीकों से रखें अपने बालों का ख्याल, सस्ते में बनेगा आपका काम

By: Ankur Tue, 08 Feb 2022 10:48:53

सर्दियों के दिनों में इन 5 तरीकों से रखें अपने बालों का ख्याल, सस्ते में बनेगा आपका काम

सर्दियों का मौसम जारी है जहां तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है जिसका असर सिर्फ आपकी त्वचा पर ही नहीं होता बल्कि बालों पर भी पड़ता हैं। कई लोग ठंड के इस मौसम का मजा सिर्फ अपनी बालों की चिंता को लेकर ही नहीं उठा पाते है। विंटर में बालों की केयर खास तरीके से करनी होती हैं अन्यथा नमी खोते हुए इनमें कई तरह की परेशानियां पनपने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ नेचुरल हेयर मास्क लेकर आए हैं जिनसे बालों को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा और आपकी सभी दिक्कतें दूर होते हुए चमकदार, मुलायम और खूबसूरत बाल मिलेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

winter hair care,hair care tips in winter,winter hair,hair care tips,beauty,beauty tips

एलोवेरा के साथ नारियल तेल

नेचुरल चीजों की बात हो रही हो तो उसमें एलोवेरा और नारियल तेल का जिक्र ना हो तो ये बात कुछ हजम नहीं होती। जी हां, नारियल तेल और एलोवेरा जेल का मास्क बालों की चमक को बढ़ाता है और रूखापन दूर करता है।

इस्तेमाल करने का तरीका

- मास्क को बनाने के लिए एलोवेरा और नारियल तेल की बराबर मात्रा को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
- इस मास्क को बालों की जड़ों में लगाएं।
- आधे घंटे बाद अपने बालों को शैम्पू से धो लें।
- कुछ ही दिनों में आपको फायदा नजर आएगा।

winter hair care,hair care tips in winter,winter hair,hair care tips,beauty,beauty tips

ऑलिव ऑयल के साथ एवोकैडो

बालों को नम और हाइड्रेट बनाने के लिए एवोकैडो काफी काम आता है। ये बायोटीन से भरपूर होता है। जो बालों के लिए बहुत काम की चीज है।

इस्तेमाल करने का तरीका

- मास्क बनाने के लिए ऑलिव आयल में एवोकैडो मैश कर अच्छे से मिला लें और एक स्मूथ सा पेस्ट बना लें।
- इस मास्क को जड़ों से अपने बालों के छोर तक लगाएं।
- फिर आधे एक घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें।

winter hair care,hair care tips in winter,winter hair,hair care tips,beauty,beauty tips

दही के साथ केला और शहद

केला और शहद सेहत के लिए जितने फायदेमंद होते हैं, उतने ही बालों को चमकदार बनाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका

- विंटर में एक पके केला में दो बड़े चम्मच दही और एक बड़ा चम्मच शहद अच्छे से मिलाएं।
- इस मास्क को बालों में लगाने से पहले अपने बालों को हल्का सा गीला कर लें।
- ये पोषण भरा मास्क आधे घंटे में अपना कमाल दिखाना शुरू कर देता है।
- फिर उसे हल्के से गुनगुने पानी से धो लें।

winter hair care,hair care tips in winter,winter hair,hair care tips,beauty,beauty tips

शहद के साथ नारियल का तेल

नारियल के तेल के गुणों से कौन वाकिफ नहीं होगा। मौसम कोई भी नारियल का तेल स्किन से लेकर बालों के लिए बेमिसाल होता है। इससे बाल हाइड्रेट रहते हैं। बालों से जुड़ी किसी भी तरह समस्या से निपटने में भी आपकी काफी मदद करता है।

इस्तेमाल करने का तरीका

- इसे तैयार करने के लिए जरूरत के हिसाब से नारियल तेल लें
- उसमें एक से दो बड़े चम्मच शहद अच्छे से मिलाएं।
- इस मास्क को अपने बालों को धोने से करीब एक से दो घंटे पहले लगाएंगे तो बहुत फायदेमंद होगा।

winter hair care,hair care tips in winter,winter hair,hair care tips,beauty,beauty tips

हेयर ऑयल के साथ दही

विंटर में बालों में रुसी हो जाना आम बात है। इससे छुटकारा पाने के लिए दही काफी मददगार है। आप इसमें किसी भी तरह का हेयर ऑयल मिला सकती हैं।

इस्तेमाल करने का तरीका

- आप जो भी हेयर आयल इस्तेमाल करते हैं, उसमें दही को मिलाकर एक हेयर मास्क तैयार करें।
- इस मास्क को अपने बालों के जड़ों से छोर तक अच्छे से लगाएं।
- इसे 15 से 20 मिनट ही लगाएं और फिर इसे सुखाने के बाद अच्छे से धो लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com