रूखे-बेजान हो चुके बालों को चमकदार बनाने के लिए आजमाए ये कारगर नुस्खें

By: Ankur Tue, 12 July 2022 5:58:30

रूखे-बेजान हो चुके बालों को चमकदार बनाने के लिए आजमाए ये कारगर नुस्खें

महिला हो या पुरुष हर किसी को अपने बालों से प्यार होता हैं और उन्हें संवारने के लिए वे कई जतन करते नजर आते हैं। वर्तमान लाइफस्टाइल और प्रदूषण भरे वातावरण से बालों को बहुत नुकसान पहुंचता हैं और ये रूखे-बेजान लगने लगते हैं जो आपके लुक को बर्बाद करते हैं। ऐसे में बालों की खोई चमक को पाने के लिए लोग बाजार में उपलब्ध महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल जरूर करते हैं, लेकिन वे इतने कारगर साबित नहीं होते हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें बताने जा रहे हैं जो अपने प्राकृतिक गुणों से रूखे-बेजान हो चुके बालों को चमकदार बनाने में कारगर साबित होंगे। ये नुस्खें बालों को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें नेचुरली शाइनी, चमकदार और मजबूत बनाने में मदद करेंगे। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

hair care tips for damaged hair,beauty tips,beauty hacks

अंडा

बालों को मुलायम बनाने और उनमें चमक लाने के लिए अंडे से बेहतर कुछ भी नहीं होता है। यह इतना कारगर है कि एक बार में ही आपको फर्क नजर आ जाएगा। इसमें पर्याप्त मात्रा में प्रोटीन, फैटी एसिडस और लैक्टिन होता है, जो बालों की मरम्मत करता है। इसमें ऑलिव ऑयल मिलाकर लगाने से ज्यादा फायदा होगा। बालों में चमक लाने का यह सबसे आसान और जल्दी असर दिखाने वाला तरीका है। इसमें पाए जाने वाले तत्वों से बालों की चमक बहुत जल्द लौट आती है।

hair care tips for damaged hair,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा

एलोवेरा जितना जरुरी स्किन के लिए होता है उतना ही जरुरी बालों के लिए भी होता है क्योंकि एलोवेरा में एंजाइम मौजूद होते है जो स्कैल्प की डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करता है। ये बालों को पूरी नमी देने के साथ ही पोषित करने का काम भी करता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन बालों को पोषण देने का काम करते हैं। साथ ही ये रूसी को भी कम करने में कारगर है। एलोवेरा को हल्के हाथों से स्कैल्प पर मसाज करें और कम से कम 15 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धोलें। सप्ताह में कम से कम 2 बार ऐसा जरूर करें जिससे आपके बाल हेल्दी और घने रहे

hair care tips for damaged hair,beauty tips,beauty hacks

दूध

दूध से बेजान बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है और वो चमकदार लगने लगते हैं। इसके इस्तेमाल के लिए आप एक कप दूध लेकर उसे बालों में लगाएं। लगाने के बाद हल्के हाथों से एक से दो मिनट तक बालों की जड़ों पर मसाज करें। फिर दूध लगे बालों को एक घंटे तक यूं ही रहने दें। बाद में बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।

hair care tips for damaged hair,beauty tips,beauty hacks

आलू से बाल बनेंगे हेल्दी

अधिकतर सब्जिओं की शोभा बढ़ाने वाला आलू बालों की शोभा बड़ा सकता है क्योंकि आलू बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद antioxidants scalp पर जमे डेड स्किन सेल्स को निकलकर बालों में डैंड्रफ लगने से बचाता है। इसे बालों में लगाने के लिए आलू को अच्छे से मैश कर लें और हल्के हाथों से बालों की स्कैल्प पर मसाज करें। कम से कम 20 से 25 मिनट बाद बालों को ताजे पानी से धोलें। इस तरह सप्ताह में 2 से 3 बार जरुर करें। जिससे आपको बालों को सही तरह से पोषण मिलेगा साथ ही बाल को जड़ों से मजबूती भी मिलेगी।

hair care tips for damaged hair,beauty tips,beauty hacks

नारियल तेल

नारियल के तेल में वो सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए चाहिए होते हैं। ये बालों की कुदरती नमी को बनाए रखता है और उन्हें रूखा नहीं होने देता है, जिससे वो चमकदार बने रहते हैं। केले का पेस्ट बनाकर उसमें नारियल तेल मिला लें। इस मिश्रण से बालों में अच्छी तरह से मालिश कर के 20-25 मिनट बाद सिर वॉश कर लें। बाल बिल्कुल सिल्की सॉफ्ट और चमकदार बन जाएंगे।

hair care tips for damaged hair,beauty tips,beauty hacks

प्याज

प्याज सलाद की शोभा तो बढ़ाता ही है साथ ही बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि उसमें मौजूद anti-bacterial गुण बालों में जमे डैंड्रफ को निकालती है जिससे बालों को सही तरीके से पोषण मिलता है और बालों में एक नई चमक देखने को मिलती है साथ ही ये बालों को घना भी बनाता है। प्याज के रस से बालों में हल्के हाथों से मसाज करें और करीब 10 मिनट बाद ताजे पानी से बालों को धोलें। ऐसा सप्ताह में 2 से 3 बार करें जिससे आपके बालों में एक नई चमक आएगी साथ ही बाल घने रहेंगे।

hair care tips for damaged hair,beauty tips,beauty hacks

नींबू का जूस

नींबू में एंटी ऑक्सीडेंट तत्व मौजूद होते हैं। साथ ही यह कोलेजन को बढ़ाता है जिससे बालों में चमक आती है और वो मजबूत बनते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच नींबू को दो कप पानी में मिला लें। इस मिश्रण को आप चाहें तो बालों में ऐसे भी लगा सकते हैं या शैम्पू करने के बाद इससे बालों को धोने से बाल चमक उठेंगे।

hair care tips for damaged hair,beauty tips,beauty hacks


लहसुन और नारियल तेल

नारियल तेल की मसाज बालों के लिए कितनी जरुरी है ये तो आप सभी जानती ही होंगी लेकिन अगर नारियल के तेल में आप लहसुन मिलाकर बालों में लगाएंगे तो आपके बाल मजबूत और घने रहेंगे। क्योंकि लहसुन में मौजूद sulfur, copper, vitamin C, selenium, और minerals बालों के लिए अमृत के समान है जो बालों को सही मात्रा में पोषण देते है। इसे बालों में लगाने के लिए नारियल के तेल को गर्म कर लें और इसमें थोड़ा सा लहसुन मैश कर लें और हल्के हाथों से मसाज करें। आप चाहे तो इसमें लौंग भी पीस कर डाल सकते है। कम से कम सप्ताह में 2 से 3 बार इसी तरह अपने बालों में मसाज करें और पाए घने और हेल्दी बाल।

hair care tips for damaged hair,beauty tips,beauty hacks

चायपत्ती

चायपत्ती बालों के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है। इससे बाल प्राकृतिक रूप से चमकीले और काले हो जाते हैं। इसके लिए आप दो कप पानी को उबालें, फिर उबले हुए पानी में दो टी-बैग्स डालें। 4-5 मिनट के लिए टी-बैग्स को पानी में छोड़ दें। फिर उसे निकालकर चायपत्ती के पानी से बालों को धो लें। ध्यान रहे कि इस मिश्रण से बालों को धोने से पहले बालों में शैम्पू अवश्य कर लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com