छोड़ देंगे सफेद बालों को डाई करना, जब ट्राई करेंगे ये असरदार घरेलू उपाय

By: Pinki Tue, 05 Dec 2023 12:11:40

छोड़ देंगे सफेद बालों को डाई करना, जब ट्राई करेंगे ये असरदार घरेलू उपाय

जरुरी नहीं है कि सफेद बाल बुढ़ापे की निशानी हो। सफेद बालों का होना शारीरिक कमियों को भी दर्शाता हैं। दरअसल, सफेद बालों की समस्या आज के समय में कम उम्र में ही देखने को मिल रही है। ये समस्या अधिकतर जेनेटिकली या फिर शारीरिक कमियों की वजह से होती है। इस समस्या से निपटने के लिए लोग घरेलू चीजों का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। ऐसे में सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए अखरोट के छिलकों का इस्तेमाल करना फायदेमंद रहता है। इससे आप बालों के लिए टॉनिक बना सकते हैं, जो सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए सहायक माना जाता हैं। यही नहीं इसका तेल भी बनाया जा सकता है। तो आज हम आपको बताते है कि अखरोट के छिलकों का इस्तेमाल हेयर केयर रूटीन में कैसे किया जा सकता है। अगर आपको कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या शुरू हो गई है तो अपने हेयर केयर रूटीन में इसे जरूर शामिल करें।

walnut shells for premature grey hair,grey hair prevention with walnut shells,using walnut shells for hair beauty,natural remedies for premature grey hair,hair beauty benefits of walnut shells,preventing premature greying with walnut shells,walnut shells for hair pigmentation,natural hair treatments using walnut shells,anti-grey hair properties of walnut shells,enhancing hair beauty with walnut shells,walnut shells for hair color restoration,grey hair reversal with walnut shells,hair beautification using walnut shells,preventing premature graying naturally,walnut shell benefits for hair pigmentation,haircare with walnut shells for graying hair,natural remedies for premature gray hair,walnut shell hair treatments for premature graying,retaining natural hair color with walnut shells,restoring hair color with walnut shell extract

अखरोट के छिलकों के फायदे

अखरोट ही नहीं इसके छिलके भी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होते है। इसमें भी न्यूट्रिशन और फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो बालों को कई तरह से फायदेमंद रहता है। इसमें मौजूद बायोटिन, विटामिन बी, ई, और मैग्नीशियम बालों के क्यूटिकल्स को मजबूत बनाने के साथ-साथ स्कैल्प को पोषण भी प्रदान करता है। यही नहीं इसे खाने से भी बालों को मजबूती मिलती है। बता दें कि सभी नट्स में से अखरोट विटामिन बी 7 का सबसे बड़ा स्रोत माना जाता है। हालांकि, इससे आपको एलर्जी है, तो खाने से बचें।

walnut shells for premature grey hair,grey hair prevention with walnut shells,using walnut shells for hair beauty,natural remedies for premature grey hair,hair beauty benefits of walnut shells,preventing premature greying with walnut shells,walnut shells for hair pigmentation,natural hair treatments using walnut shells,anti-grey hair properties of walnut shells,enhancing hair beauty with walnut shells,walnut shells for hair color restoration,grey hair reversal with walnut shells,hair beautification using walnut shells,preventing premature graying naturally,walnut shell benefits for hair pigmentation,haircare with walnut shells for graying hair,natural remedies for premature gray hair,walnut shell hair treatments for premature graying,retaining natural hair color with walnut shells,restoring hair color with walnut shell extract

अखरोट के छिलकों से बनाएं हेयर टॉनिक

- सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए आप एक पैन में एक ग्लास पानी गर्म होने के लिए रख दें।
- जब यह गर्म हो जाए तो इस पानी में अखरोट के छिलके डाल दें। इसके लिए करीब 10 से 15 छिलके होने चाहिए।
- हलकी आंच पर इसे 15 मिनट अच्छी तरह उबालें, ताकि पानी की मात्रा आधी हो जाए।
- इसके बाद गैस ऑफ करें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
- जैसे ही ठंडा हो जाए उसे एक बॉटल में छान लें और ऊपर से रोजमेरी एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें। इसमें सिर्फ 4 से 5 बूंद ही मिक्स करना है।

​बालों में कैसे लगाएं ये हेयर टॉनिक

- हेयर टॉनिक को हफ्ते में दो बार हेयर वॉश से पहले बालों में स्प्रे करना है।
- इसे स्प्रे करने के बाद उंगलियों से हल्की मसाज करें और फिर 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
- एक घंटे बाद नॉर्मल शैम्पू और कंडीशनर से हेयर वॉश करें।
- आप चाहें तो बालों की लेंथ के अनुसार इसे बढ़ा या घटा भी सकते हैं।

walnut shells for premature grey hair,grey hair prevention with walnut shells,using walnut shells for hair beauty,natural remedies for premature grey hair,hair beauty benefits of walnut shells,preventing premature greying with walnut shells,walnut shells for hair pigmentation,natural hair treatments using walnut shells,anti-grey hair properties of walnut shells,enhancing hair beauty with walnut shells,walnut shells for hair color restoration,grey hair reversal with walnut shells,hair beautification using walnut shells,preventing premature graying naturally,walnut shell benefits for hair pigmentation,haircare with walnut shells for graying hair,natural remedies for premature gray hair,walnut shell hair treatments for premature graying,retaining natural hair color with walnut shells,restoring hair color with walnut shell extract

इस तरह इस्तेमाल करें अखरोट का तेल

अखरोट के तेल का भी इस्तेमाल ग्रे हेयर यानी सफेद बालों की समस्या को दूर करने में किया जा सकता है। इसके लिए हेयर पैक में तेल की कुछ बूंदे अखरोट के तेल की मिक्स करें। बेहतर रिजल्ट देखना चाहते हैं तो आप दही, शहद, और एवोकाडो मिलाकर हेयर पैक बनाएं और ऊपर से अखरोट के तेल की 7 से 8 बूंद मिक्स करें। बालों में इस हेयर पैक को करीब 20 मिनट के लिए लगाकर ऐसे ही छोड़ दें और फिर रिंस कर लें। शैम्पू और कंडीशनिंग करने के बाद बालों में शाइन भी बढ़ जाएगी।

इसके अलावा 10 टेबल स्‍पून अखरोट का तेल लें और इसमें 5 टेबल स्‍पून जोजोबा ऑयल मिलाएं। इसके बाद इसमें 5 ड्रॉप टी ट्री ऑयल मिलाएं। अब इसे बालों के स्‍कैल्‍प पर अच्‍छी तरह लगाएं और मसाज करें। हल्‍के हाथों से तबतक मसाज करें जबतक बालों में गर्माहट महसूस ना हो। इसके बाद बाल को शावर कैप से कवर कर लें और एक घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपके बालों की ग्रोथ में काफी तेजी आएगी और आपके बाल हेल्‍दी होंगे।

ये भी पढ़े :

# गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को करवा लें इनमें से कोई एक काम, उनके करियर को बनाने में करेंगे मदद

# सेक्स पावर बढ़ाने में मदद करेंगे ये 10 फूड, नहीं करना पड़ेगा शर्मिंदगी का सामना

# सेक्स पावर / यौन शक्ति बढ़ाएंगे ये आसान घरेलू नुस्खे, आज ही करें ट्राई...

# इन 4 कारणों से होती है कान बहने की समस्या, राहत पाने के घरेलू उपाय

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com