दमकती त्वचा चाहते हैं तो आज से ही अपनी डाइट में शामिल करें ये 9 फल, जवां बनेगी स्किन

By: Priyanka Maheshwari Thu, 18 Jan 2024 09:31:39

दमकती त्वचा चाहते हैं तो आज से ही अपनी डाइट में शामिल करें ये 9 फल, जवां बनेगी स्किन

दमकती त्वचा अर्थात ग्लोइंग स्किन की चाहत सभी को होती हैं। सभी चाहते हैं कि उनकी स्किन पर ऐसा प्राकृतिक निखार हो कि बिना मेकअप के भी चेहरा चांद जैसा खूबसूरत दिखाई दे। इसके लिए आपको त्वचा का ऊपर से तो ख्याल रखना ही पड़ेगा, लेकिन इसी के साथ इसे अंदरूनी पोषण की भी जरूरत पड़ेगी। आपका यह काम करेंगे पोषण से भरपूर विभिन्न प्रकार के फल जिनके सेवन से स्किन को विटामिन और मिनरल की भरपाई हो सके और त्वचा में प्राकृतिक रूप से निखार आ सकें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही फलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनी डाइट में शामिल कर आप अपनी स्किन को जवां और ग्लोइंग बना सकती हैं। आइये जानते हैं इन फलों के बारे में...

foods for radiant skin,nutrient-rich foods for skin health,eating for glowing complexion,skin-friendly diet choices,foods that promote skin glow,nourishing foods for healthy skin,diet for a luminous complexion,skin-enhancing nutrients in food,best foods for a radiant look,natural ways to achieve glowing skin

केला

केले में पोटैशियम का स्तर बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है। आयरन और विटमिन्स से भरपूर होने के कारण यह फल जितना अच्छा पेट के लिए होता है, उतना ही प्रभावी त्वचा के लिए भी होता है। आप अपने स्किन केयर रेजीम के साथ अपनी डेली डायट में भी कम से कम एक केला जरूर ऐड करें। यह आपकी त्वचा की पीएच वैल्यू को बनाए रखता है। पीएच एक ऐसी इकाई होती है, जिसके जरिए किसी पदार्थ में अम्ल और क्षार की मात्रा को नापा जाता है। त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी रखने के लिए अम्ल और क्षार का स्तर सही होना जरूरी होता है। हर दिन एक केला खाने का असर आपको अपनी त्वचा पर खुद महसूस होने लगेगा।

foods for radiant skin,nutrient-rich foods for skin health,eating for glowing complexion,skin-friendly diet choices,foods that promote skin glow,nourishing foods for healthy skin,diet for a luminous complexion,skin-enhancing nutrients in food,best foods for a radiant look,natural ways to achieve glowing skin


तरबूज

तरबूज पानी से भरपूर होता है। तरबूज विटामिन ए, सी, बी1 और बी6 से भी भरपूर होता है। ये कैरोटीनॉयड, फ्लेवोनोइड्स और लाइकोपीन से भी भरपूर होता है। तरबूज में मौजूद लाइकोपीन आपकी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। पानी की मात्रा अधिक होने के कारण तरबूज त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं। ये टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करता है।

foods for radiant skin,nutrient-rich foods for skin health,eating for glowing complexion,skin-friendly diet choices,foods that promote skin glow,nourishing foods for healthy skin,diet for a luminous complexion,skin-enhancing nutrients in food,best foods for a radiant look,natural ways to achieve glowing skin

अनानास

अनानास का इस्तेमाल फेस पैक के रूप में भी किया जाता है। इसमें ब्रोमेलैन नामक एक एंजाइम होता है। ये मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। ब्रोमेलैन त्वचा की सूजन को कम करता है। अनानास में कई आवश्यक मिनरल के साथ विटामिन ए, सी और के होता है। ये त्वचा को हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है।

foods for radiant skin,nutrient-rich foods for skin health,eating for glowing complexion,skin-friendly diet choices,foods that promote skin glow,nourishing foods for healthy skin,diet for a luminous complexion,skin-enhancing nutrients in food,best foods for a radiant look,natural ways to achieve glowing skin

आम

आम कई गुणों से समृद्ध होता है और यही वजह है कि इसे फलों का राजा कहा गया है। आम में मौजूद विटामिन-ए त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इसके अलावा, आम में विटामिन-सी भी समृद्ध मात्रा में मौजूद होता है। यह त्वचा की चमक बढ़ाकर उसे जवां बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो सकता है।

foods for radiant skin,nutrient-rich foods for skin health,eating for glowing complexion,skin-friendly diet choices,foods that promote skin glow,nourishing foods for healthy skin,diet for a luminous complexion,skin-enhancing nutrients in food,best foods for a radiant look,natural ways to achieve glowing skin

अनार

त्वचा के पीएच स्तर को सही बनाए रखने के लिए आपके फ्रूट्स में या आपकी डायट में पोटैशियम की मात्रा का सही होना जरूरी होता है। इस हिसाब से अनार का सेवन आपकी त्वचा के लिए बहुत अधिक लाभकारी होता है। अनार में भी आलू और केले की तरह पोटैशियम और आयरन के साथ कई तरह के विटमिन्स और पोषक तत्व पाए जाते हैं। आप हर दिन एक बडे़ आकार के अनार का सेवन करके अपनी त्वचा को जवां और रेडिएंट ग्लो वाला बना सकती हैं।

foods for radiant skin,nutrient-rich foods for skin health,eating for glowing complexion,skin-friendly diet choices,foods that promote skin glow,nourishing foods for healthy skin,diet for a luminous complexion,skin-enhancing nutrients in food,best foods for a radiant look,natural ways to achieve glowing skin

संतरा

ग्लोइंग स्किन के लिए संतरे का सेवन करना बेहद फायदेमंद हो सकता है। संतरे को प्राकृतिक ब्लीच के रूप में जाना जाता है। यह त्वचा की चमक को बढ़ा सकता है। साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा की बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम कर उसकी रौनक बढ़ा सकते हैं।

foods for radiant skin,nutrient-rich foods for skin health,eating for glowing complexion,skin-friendly diet choices,foods that promote skin glow,nourishing foods for healthy skin,diet for a luminous complexion,skin-enhancing nutrients in food,best foods for a radiant look,natural ways to achieve glowing skin

पपीता

पपीते को भी एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। इसके अलावा, यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर वहां नई और स्वस्थ कोशिकाओं को बढ़ावा देता है। यह प्रक्रिया त्वचा में निखार लाने में मदद करती है। इसके अलावा, पपिता पिंपल्स, दाग-धब्बों, और झुर्रियों की समस्या को भी कम कर सकता है। साथ ही यह सूर्य की हानिकारक किरणों से भी त्वचा की रक्षा करता है।

foods for radiant skin,nutrient-rich foods for skin health,eating for glowing complexion,skin-friendly diet choices,foods that promote skin glow,nourishing foods for healthy skin,diet for a luminous complexion,skin-enhancing nutrients in food,best foods for a radiant look,natural ways to achieve glowing skin


नारियल पानी

नारियल पानी प्राकृतिक गुणों का खजाना होता है। इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व पूरी तरह शुद्ध होते हैं और हर्बल होते हैं। क्योंकि इनमें मिलावट संभव ही नहीं है। इसलिए जब भी संपूर्ण और शुद्ध पोषण की बात आती है तो नारियल पानी को सबसे ऊपर रखा जाता है। नारियल पानी त्वचा पर लगाने, पीने और बालों में लगाने पर शानदार रिजल्ट देता है। हर दिन एक नारियल पानी पीना आपको सालों-साल जवां बनाए रख सकता है। क्योंकि इसमें पोटैशियम के साथ ही कैल्शियम, सोडियम, मैग्नीशियम, विटमिन्स होते हैं। साथ ही इसकी मलाई में फाइबर्स और हेल्दी फैटी एसिड्स पाए जाते हैं।

foods for radiant skin,nutrient-rich foods for skin health,eating for glowing complexion,skin-friendly diet choices,foods that promote skin glow,nourishing foods for healthy skin,diet for a luminous complexion,skin-enhancing nutrients in food,best foods for a radiant look,natural ways to achieve glowing skin

ऐवोकाडो

हर दिन एक ऐवोकाडो खाना भी आपकी त्वचा पर वैसे ही जादू की तरह असर करता है, जैसे ऐवोकाडो का फेस पैक लगाना त्वचा पर कमाल का निखार लाता है। इस फल में विटमिन-के, फोलेट, विटमिन्स, मिनरल्स और पोटैशियम अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं। यही वजह है कि यह फल त्वचा के साथ ही बालों पर भी कमाल का असर दिखाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com