आई मेकअप के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, लंबे समय तक टिका रहेगा आपका मेकअप

By: Ankur Sun, 13 Mar 2022 9:33:57

आई मेकअप के दौरान रखें इन बातों का ध्यान, लंबे समय तक टिका रहेगा आपका मेकअप

चहरे का आकर्षण बढ़ाने के लिए आंखों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती हैं और इसके लिए महिलाएं मेकअप की मदद भी लेती हैं। आई मेकअप आंखों को सुंदर और आकर्षक बनाने में मदद करता हैं। लेकिन महिलाओं को आई मेकअप से जुड़ी यह परेशानी रहती हैं कि मेकअप लंबे समय तक नहीं टिक पाता हैं। मेकप के जाते ही चहरे की सुंदरता में भी कमी आने लगती है। ऐसे में सभी महिलाएं चाहती हैं कि उनका मेकअप लंबे समय तक टिका रहे। ऐसे में आज हम आपके लिए आई मेकअप से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। तो आइये जानते हैं इन मेकअप टिप्स के बारे में...

eye make up tips,beauty tips,beauty hacks

सबसे पहले आंखों के एरिया को साफ करें

हमारे आंखों का प्रभाव पूरे लुक पर पड़ता है इसलिए जरूरी है कि आंखों का मेकअप करने से पहले उस हिस्से को साफ कर लें। आंखों के आसपास की एरिया में तेल जमा होता है। काजल लगाना बहुत आसान होता है, लेकिन इसे फैलने से रोकना हमारा मक्सद है। आप आंखों का साफ करने के लिए क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको किसी कारण से आंखों के आसपास जलन हो रही है तो बर्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आई प्राइमर लगाएं

जैसे आप फेस प्राइमर लगाते हैं, वैसे ही आई प्राइमर बेस बनाने के लिए बहुत अच्छे होते हैं ताकि आईशैडो उस पर लंबे समय तक लगे रहे और हिले नहीं। आप जब आई मेकअप शुरू करें, तो उससे पहले आई प्राइमर लगाकर एक बेस तैयार कर लें और फिर आगे स्टेप्स पर बढ़ें।

eye make up tips,beauty tips,beauty hacks

वॉटर प्रूफ मेकअप का करें इस्तेमाल

इस सीजन में अगर हो सके तो आप वॉटर प्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें इससे आपका मेकअप टिका रहेगा और उतरेगा नहीं लेकिन अगर आप के पास वॉटर पूर्फ मेकअप नहीं हैं तो आप और भी कईं तरीकों से अपने मेकअप को लंबा टिका सकती हैं।

आईशैडो ब्रश पर सेटिंग स्प्रे लगाएं

हममें से कुछ महिलाएं ये टिप आजमाती हैं, मगर कुछ इसके बारे में नहीं जानती हैं। जब आप आईशैडो लगाने लगे, तो उससे पहले अपने आईशैडो ब्रश पर थोड़ा सा सेटिंग स्प्रे छिड़क लें। दरअसल जब आप किसी तरह का शिमरी आईशैडो लगाती हैं, तो वह कुछ देर में गिरने लगता है। ब्रश में स्प्रे छिड़क कर, उससे आईशैडो लगाएंगी तो आईशैडो लंबे समय तक टिकेगा और इंटेंस लुक भी मिलेगा।

eye make up tips,beauty tips,beauty hacks

क्रीम आईशैडो के ऊपर पाउडर आईशैडो

अगर आप अपने आईशैडो को लास्ट लॉन्गर बनाना चाहती हैं, तो सबसे अच्छी टिप यह है कि सबसे पहले क्रीम शैडो बेस लगाएं और इसे पाउडर शैडो से सेट करें। इन दो टेक्सचर से लेयरिंग अच्छी होती है और इससे आई मेकअप खराब नहीं होता। स्टिकी क्रीम बेस पाउडर को अच्छी तरह सेट करके रखता है। इससे आपका मेकअप फैलता भी नहीं और मेकअप अच्छा दिखता है।

जेल आईलाइनर लगाएं

आईलाइनर पेंसिल की तुलना में जेल-बेस्ड लाइनर या वॉटरप्रूफ लाइनर ज्यादा टिके रहते हैं और यह आंखों को भी एन्हांस करते हैं। अगर आप चाहती हैं कि आपका आई मेकअप फैले नहीं और ज्यादा समय तक चले, तो पेंसिल की बजाय वॉटरप्रूफ या फिर जेल लाइनर का ही इस्तेमाल करें।

eye make up tips,beauty tips,beauty hacks

आईलाइनर को आईशैडो से सेट करें

आईलाइनर, विशेष रूप से पेंसिल और क्रीमी जेल, ऊपरी पलकों पर ट्रांसफर हो सकता है और अगर आपकी पलकें ऑयली हैं, तो यह स्मज्ड हो सकता है। अगर आप इसे फैलने से रोकना चाहे, तो फिर थोड़े से ब्लैक आईशैडो से पतले एंगल्ड ब्रश से उसे सेट करें। इससे आपका आई मेकअप एकदम सेट रहेगा।

काजल का कोट लगाकर पूरा करें आई मेकअप

जब सारा मेकअप हो जाए तो काजल के कोट के साथ आई मेकअप पूरा करें। काजल का पहला कोट लगाने के बाद कॉटन से अगर कहीं काजल बह रहा हो तो साफ कर लें और फिर दूसरा कोट लगाएं। दोनों कोट काजल के पूरे हो जाएं तो आंखों के नीचे के हिस्से पर बहुल कम मात्रा में हल्का सा शिमर लेकर ब्रश से एक कोट लगाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com