हेयर फॉल की समस्या से मिलेगा छुटकारा, बस रोजाना करें ये 6 एक्सरसाइज, पाए लंबे घने बाल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Mar 2022 11:19:52

हेयर फॉल की समस्या से मिलेगा छुटकारा, बस रोजाना करें ये 6 एक्सरसाइज, पाए लंबे घने बाल

आज के समय में हर दूसरा शख्स बालों से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहा हैं। अधिक केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स, प्रदूषण और खराब दिनचर्या बालों पर बुरा असर डालती है और ड्रैंडफ, रुखापन, दोमुंहे बाल, असमय सफेद होना, तेजी से बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। बाल झड़ने की समस्या को कम करने के लिए अधिकतर लोग कई तरीके अपनाते हैं। कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि वर्कआउट करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है। अगर आप भी बालों की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं या हेयर फॉल से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो नीचे बताई हुई एक्सरसाइज को अपने डेली रूटीन में शामिल कर लें...

exercise for hair growth,hair fall problem,hair treatment,hair care tips,exercise for hair,exercise for hair growth

जॉगिंग

जॉगिंग करने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है। अगर आप रोजाना सुबह उठकर जॉगिंग करते है तो आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हेयर ग्रोथ का कारण बन सकता है। एक्सपर्ट्स सिर में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए 30 मिनट जॉगिंग करने की सलाह देते हैं।

exercise for hair growth,hair fall problem,hair treatment,hair care tips,exercise for hair,exercise for hair growth

हाई इंटेंसिंटी इंटरनेवल ट्रेनिंग

हाई इंटेंसिंटी इंटरनेवल ट्रेनिंग कार्डियो और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को मिलाकर की जाती है। इसके लिए काफी स्ट्रेंथ की जरूरत होती है। अगर कोई इसे रोजाना अपनी डेली रूटीन में शामिल करता है, तो उससे बालों की ग्रोथ में काफी मदद मिलती है। नीचे बताई हुई हाई इंटेंसिंटी इंटरनेवल ट्रेनिंग एक्सरसाइज को बालों की ग्रोथ के लिए शामिल कर सकते हैं।

- बर्पी
- स्क्वॉट
- क्रंचेज
- पुश-अप
- जंपिंग जैक
- माउंटेन क्लाइंबिंग

इन एक्सरसाइज को लगातार 30 सेकेंड तक करें। हर एक्सरसाइज के बाद 10 सेकेंड का आराम लें। सारी एक्सरसाइज को 1 बार करने पर 1 सेट होगा। इसी तरह सभी एक्सरसाइज के 3 सेट करें।

exercise for hair growth,hair fall problem,hair treatment,hair care tips,exercise for hair,exercise for hair growth

स्ट्रेंथ ट्रेनिंग

अगर आप हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज नहीं करना चाहते तो, जिम में जाकर वेट ट्रेनिंग कर सकते हैं। वेट ट्रेनिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ सकता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिल सकती है। स्ट्रेंथ ट्रेनिंग में बेंच प्रेस, स्क्वॉट, डेडलिफ्ट जैसी एक्सरसाइज कर सकते हैं।

exercise for hair growth,hair fall problem,hair treatment,hair care tips,exercise for hair,exercise for hair growth

कार्डियो

कार्डियो एक्सरसाइज बालों की ग्रोथ में काफी फायदेमंद साबित होती है। कार्डियो बॉडी के साथ सिर में भी ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा कर सकती है। कार्डियो एक्सरसाइज में रनिंग, साइकिलिंग, वॉकिंग आदि कर सकते हैं।

exercise for hair growth,hair fall problem,hair treatment,hair care tips,exercise for hair,exercise for hair growth

स्कैल्प मसाज

स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के लिए सिर की मसाज भी करें। इससे बालों की ग्रोथ में काफी मदद मिल सकती है। मसाज के लिए नेचुरल तेल का इस्तेमाल कर सकते है।

exercise for hair growth,hair fall problem,hair treatment,hair care tips,exercise for hair,exercise for hair growth

स्टैंडिंग फोल्ड पोज

स्टैंडिंग फोल्ड पोज हेयर ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह पोज स्ट्रेस और एंग्जाइटी कम करने में काफी मदद कर सकता है। एक रिसर्च के मुताबिक, स्ट्रेस बालों की समस्या का मुख्य कारण होता है। इसलिए स्टैंडिंग फोल्ड पोज से स्ट्रेस कम करके हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दिया जा सकता है।

exercise for hair growth,hair fall problem,hair treatment,hair care tips,exercise for hair,exercise for hair growth

इस बात का भी रखें ख्याल

एक्सरसाइज के साथ-साथ आप बालों की ग्रोथ के लिए प्रोटीन रिच डाइट, विटामिन- मिनरल का सेवन, अच्छी लाइफस्टाइल, प्रदूषण से दूरी, कम स्ट्रेस, कैमिकल वाले प्रोडक्ट का कम प्रयोग आदि चीजों का भी ध्यान रखना बेहद जरुरी है। ये सभी कारकों का सही बैलेंस हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com